appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

Video को Slow Motion करने वाला Apps

By Tawar

Video Ko Slow Motion Karne Wala Apps- दोस्त Video Editing की दुनिया में Slow Motion Effect की अपनी अलग ही पहचान है। इससे हमे वो चीजे देखने को मिलती है जो शायद Normal Speed की Video में छूट जाती। जैसे कि जब हम क्रिकेट देखते है और कोई खिलाड़ी छक्का मारता है

तो उसका Highlight स्लो मोशन में ही दिखाया जाता है ताकि हम उस छक्के को डिटेल में देख सकें। इसके अलावा Action Scene और Sports में भी इसका जमकर इस्तेमाल होता है। जिससे ऑनलाइन स्पोर्ट्स देखने मे मज़ा आता है।

वही आजकल दुनियाभर में मूवी, वेब सीरीज और यूट्यूब वीडियो में स्लो मोशन का भरपूर उपयोग किया जा रहा है जिससे वीडियो पर ज्यादा इंगेजमेंट मिलती है। अगर आप भी अपने वीडियो को सफल बनाना चाहते है तो आपको भी स्लो मोशन इफेक्ट्स का उपयोग ज़रूर करना चाहिए।

Table of Contents

Toggle
  • Video Ko Slow Motion Karne Wala Apps
    • 1. Slow it
    • 2. Slow motion – slow mo, fast mo
    • 3. Video Speed Changer
    • 4. Slow Motion Video Maker
    • 5. Motion Ninja
      • FAQs
    • 1. स्लो मोशन में वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है ?
    • 2. अपनी वीडियो को स्लो मोशन में कैसे करें ?
    • 3. स्लो मोशन वीडियो एडिटिंग के लिए कौन सा ऐप बेस्ट है ?
    • अंतिम शब्द

Video Ko Slow Motion Karne Wala Apps

video ko slow motion karne wala apps

इसीलिए आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से सबसे अच्छे Slow Motion Video Banane Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिनका आप हर तरह के वीडियो में उपयोग कर सकते है। चाहे आप Instagram Reels बना रहे हों या YouTube Video। इन ऐप्स का इस्तेमाल सभी प्रकार के वीडियो के लिए किया जा सकता है।

1. Slow it

slow it slow motion wala

Slow Motion वीडियो बनाने के लिए हमारे लिस्ट का जो सबसे पहला ऐप है उसका नाम Slow it है जिसमे आपको Video Speed को Adjust करने से संबंधित ही विकल्प देखने को मिलता है इसीलिए यह आपके वीडियो को धीमा करने के लिए अच्छा ऑप्शन है।

इससे आप कोई भी वीडियो बनाते है तो वो Magical बन जाता है क्योकि इतना Smooth Slow Motion बनता है कि देखने वालों को मज़ा आ जाता है और Magical Video बनाने के लिए आपको Slow motion effect डालना पड़ेगा।

जिससे वीडियो धीमा होने के साथ-साथ उसमे Slow Effect देखने को मिलेगा जो वीडियो देखने पर साफ झलकेगा की वीडियो को धीमा किया गया है पर वो आपको बिल्कुल नया अनुभव प्रदान करेगा।

साथ ही आपको Zoom और Slide Effects देखने को मिलता है जिसका उपयोग उस वक्त किया जाता है जब नॉर्मल वीडियो के बीच मे Slow Motion बनाया जाता है तो यानी कि जिस वक्त ट्रांजीशन को लगाया जाता है उसी वक्त इन Effects का उपयोग कर सकते है।

App NameSlow it
Size27 Mb
Rating4.3 Star
Download10 Million+

2. Slow motion – slow mo, fast mo

slow motion slow mo fast mo

अगर आप Slow Motion वीडियो बनाने के मामले में सबको पीछे छोड़ना चाहते है तो आपको इस ऐप का उपयोग जरूर करना चाहिए क्योकि इससे आप 0.1x तक वीडियो को धीमा कर सकते है जो एक नॉर्मल स्पीड की वीडियो के मुकाबले में 10 गुना Slow होता है।

क्योकि हम जो यूट्यूब पर वीडियो देखते है उसका नॉर्मल स्पीड 1x होता है और यह 0.9x, 0.8x से लेकर 0.1x तक वीडियो की स्पीड को स्लो कर सकता है जो बहुत ज्यादा स्लो हो जाता है जिसको अगर मैं उदाहरण के जरिये समझाऊँ तो।

मान लीजिए की हमारे पास 6 Second का वीडियो उपलब्ध है। अगर हम उस वीडियो की speed को 0.1x कर देते है तो वह वीडियो 60 Second का हो जाएगा यानी कि पूरा 1 मिनट तो आप खुद अंदाज़ा लगा सकते है कि वीडियो कितना ज्यादा Slow हो जायेगा।

App NameSlow motion – slow mo, fast mo
Size15 Mb
Rating4.3 Star
Download1 Million+

3. Video Speed Changer

video speed changer

जैसा कि आपको इसका नाम सुनकर ही समझ आ गया होगा कि इसकी मदद से आप ना सिर्फ वीडियो की स्पीड घटा सकते है बल्कि Fast Motion वीडियो भी बना सकते है इसीलिए लोगो द्वारा यह काफी ज्यादा पसंद भी किया गया है।

इससे आप Single video में Multiple Speed का उपयोग कर सकते है जैसे कि वीडियो की शुरुआत आप नॉर्मल कर सकते है और जहाँ Slow motion की आवश्यकता होगी वहाँ Slow Effects और जहाँ Fast Motion की आवश्यता होगी वहाँ वीडियो के खास Part को Fast कर सकते है।

Speed भी अपने Choice के अनुसार Set कर सकते है। यह 0.5x से 2.0x तक Speed Adjust करने का विकल्प देता है इसीलिए आप नॉर्मल यूट्यूब वीडियो या Reels वीडियो के लिए इस ऐप का उपयोग बेजीझक कर सकते है। 

इसमे आपको वीडियो स्पीड एडिटर नाम का फंक्शन भी देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप स्पीड किये गए वीडियो को नॉर्मल कर सकते है साथ ही उसका ऑडियो भी पहले की तरह हो जाएगा।

App NameVideo Speed Changer
Size29 Mb
Rating4.5 Star
Download5 Million+

4. Slow Motion Video Maker

slow motion video maker

यह एक ऐसा Slow video banane wala apps है जिसकी मदद से आप वीडियो एडिटिंग भी कर सकते है यानी कि एक तीर से दो निशाना लगा सकते है इसीलिए आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए।

इससे आप अपने Photo का Slideshow भी बना सकते है वो भी slow motion effect के साथ मे और इस तरह की वीडियो आपको यूट्यूब पर अक्सर देखने को मिलेगा जिसमे टॉप 20 खिलाड़ी या टॉप 50 लीडर का slideshow वीडियो देखने को मिलता है।

साथ ही में आपको Audio Edit करने का Detailed Option भी मिलता है जिससे आप अपनी मर्ज़ी अनुसार वीडियो का जो Original Audio होता है उसे वीडियो से अलग करके एडिट कर सकते है।

App NameSlow Motion Video Maker
Size18 Mb
Rating4.4 Star
Download1 Million+

5. Motion Ninja

motion ninja video ko slow motion karne wala app

Slow motion बनाने के लिए यह भी कई सारे लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता है जिसका अंदाज़ा आप इसीबात से लगा सकते है कि 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगो द्वारा यह डाउनलोड किया जा चुका है साथ ही 1 लाख से ज्यादा सकारात्मक रिव्यु लिखा गया है।

इसका सबसे बड़ा कारण यह देखने को मिलता है की यह Optical Flow Technology का उपयोग करता है जिसकी वजह से हम कोई भी Slow motion वीडियो बनाते है तो वह अटकता नही है बल्कि Smooth Slow motion बनता है।

क्योकि जब हम Normally किसी वीडियो को धीमा करते है तो वह अटकने लगता है क्योकि उसका Frame कम हो जाता है वही ऑप्टिकल फ्लो की मदद से वीडियो में Extra Frames बन जाते है जिससे वीडियो स्मूथ बनता है।

App NameMotion Ninja
Size129 Mb
Rating4.5 Star
Download10 Million+

FAQs

1. स्लो मोशन में वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है ?

Slow motion में वीडियो बनाने के लिए कई सारे ऐप है पर Slow it app का उपयोग कर सकते है जो इसकाम में प्रोफ़ेशनल है।

2. अपनी वीडियो को स्लो मोशन में कैसे करें ?

आप अपने नॉर्मल वीडियो की स्पीड कम करना चाहते है तो उसके लिए आप Video Speed Change का उपयोग कर सकते है यह कमाल का ऐप है।

3. स्लो मोशन वीडियो एडिटिंग के लिए कौन सा ऐप बेस्ट है ?

यदि आप स्लो मोशन वीडियो को एडिट करना चाहते है तो उसके लिए Motion Ninja app Best है क्योकि इससे आप चाहे तो वीडियो को Fast Motion भी कर सकते है।

अंतिम शब्द

उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल उपयोगी लगा होगा जिससे आपलोग अपने साधारण गति की वीडियो को धीमा कर चुके होंगे तो अगर सही में यह लेख अच्छा लगा तो इसे अपने खास दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

साथ ही आपके मन मे Slow Motion video banane wala apps से संबंधित किसी भी तरह का सवाल है तो बेजीझक Comment Box में सवाल लिख सकते है। मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूँगा।

Share This Post

Related Posts


  • challan check karne wala apps
    TOP 7 चालान चेक करने वाला Apps
  • math solve karne wala apps
    TOP 5 Math Solve करने वाला Apps
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « टॉप 6 मौसम देखने वाला Apps
Next Post: मोबाइल का Screen Recording करने वाला Apps »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.