
आज वीडियो बनाना केवल एक कला ही नही है बल्कि पैसे कमाने का ज़रिया बन चुका है यूट्यूब पर वीडियो वायरल करना हो या पेशवर वीडियो तैयार करना हो, ये सभी प्रक्रिया Video बनाने वाला Apps के आने के बाद बेहद आसान हो गया है।
अगर आप वीडियो एडिटिंग करना सिख रहे है, तो इस लेख को अंत तक पढ़ने के बाद Simple से दिखने वाले वीडियो में चार चाँद लगा सकते है वीडियो एडिट करने के दौरान इस्तेमाल किये जाने वाले व सभी एनिमेशन और फिल्टर आपको यहां मुफ़्त में मिलने वाला है जिसका उपयोग कर के आप वीडियो को ट्रेंडी लुक प्रदान कर सकते है।
इन ऐप्स के माध्यम से आप न केवल वीडियो बना सकते हैं, बल्कि उनमें संगीत, ट्रांजिशन, और स्पेशल इफेक्ट्स भी जोड़ सकते हैं, जो आपके वीडियो को और भी शानदार बना देंगे। ये सभी वीडियो एडिटिंग प्लेटफॉर्म आपके वीडियो को क्रिएटिव और प्रोफेशनल बनाने में मदद करता है।
Video बनाने वाला Apps
आज से कुछ साल पहले की बात है जब वीडियो एडिट करने की बात होती थी तब लोगों का ये नजरिया था कि वीडियो एडिट सिर्फ Computer के माध्यम से किया जा सकता है। मोबाइल के माध्यम से नही
लेकिन वीडियो एडिटिंग एप्प्स ने इसे इतना सुलभ बना दिया है कि अब हर स्मार्टफोन यूज़र्स किसी भी तरह का कोई भी वीडियो एडिटिंग कर सकता है। तो आइए जानते है कुछ सरल और बेहतरीन Video Banane Wala Apps के बारे में।
1. Inshot

InShot खासतौर पर शॉर्ट वीडियो बनाने लिए पूरे दुनिया में जाना जाता है। आप इस प्लेटफॉर्म की मदद से ट्रेंडिंग Reels Create कर सकते है और उसे मूवी स्टाइल वीडियो फिल्टर और VHS, ग्लिच इफेक्ट्स, स्टॉप मोशन, रेट्रो आदि जोड़कर अपने वीडियो को ट्रेंड्स रिल्स के लिस्ट में जगह बना सकते है।
InShot के साथ, आप आसानी से बेसिक वीडियो और यहाँ तक कि वीडियो कोलाज, स्मूथ स्लो मोशन, स्टॉप मोशन और बहुत कुछ जैसे एडवांस फ़ीचर्स को जोड़कर वीडियो को पहले के मुकाबले और शानदार बना सकते है।
आप इसके साथ जुड़कर अपने वीडियो को प्रोफेशनल टच देकर और उसमें अपनी पसंदीदा म्यूजिक और बैकग्राउंड को जोड़कर वीडियो को और मज़ेदार और आकर्षक बना सकते है। और एडिट किये गए वीडियो को विभिन्न साइज में डाऊनलोड कर सकते है।
App Name | Inshot App |
Size | 57 Mb |
Rating | 4.7 Star |
Download | 500 Million+ |
2. VN- Video Editor & Maker

अगर आप यूट्यूब या प्रोफेशनल लेवल का कंटेंट बनाना चाह रहे है, तो आप VN को एक बार जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि इसके अंदर व सभी बेसिक और एडवांस फ़ीचर्स मौजूद है जो आपके वीडियो को आकर्षक बनाने के लिए सक्षम है। अगर आप वीडियो एडिटिंग करना सिख रहे है तो यह आपके लिए एक वरदान साबित होने वाला है।
VN का फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि इसे अभी तक 100 Million से भी अधिक लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। और आज हर वीडियो एडिट करने वाले व्यक्ति के मुँह पर पहला नाम VN का आता है।
इसका यूज़र्स फ्रेंडली इंटरफेस के साथ बिना किसी पूर्व ज्ञान के आप सरलता से से वीडियो एडिटिंग कर सकते है। यह पेशेवर और उच्च-गुणवत्ता वाले वीडियो बनाने के लिए आवश्यक सभी सुविधाएँ प्रदान करता है जिसकी मदद से आप न केवल वीडियो एडिट करेंगे बल्कि आप यहां से फ़ोटो भी एडीटी कर सकते है।
App Name | VN Video Editor |
Size | 167 Mb |
Rating | 4.6 Star |
Download | 100 Million+ |
3. Youcut

अगर आप उच्च-गुणवत्ता वाले वीडियो बनाने के लिए एक सहज और उपयोग में आसान प्लेटफॉर्म का तलाश कर रहे है तो आप की तलाश शायद Youcut पर आकर खत्म होती है क्योंकि आप इसके मदद से वीडियो में ट्रेंडिंग इफ़ेक्ट, कलर ग्रेडिंग फ़िल्टर और स्पीड कर्व को जोड़कर वीडियो का छवि को मिनटों में बदल सकते है।
आप यहां से वीडियो में रिच सिनेमैटिक फ़िल्टर का शानदार विज़ुअल इफ़ेक्ट अपने वीडियो में डाल कर उसकी खूबसूरती को और निखार सकते है आप यहाँ से वीडियो क्लिप को रिवर्स और ज़ूम कर के उसकी बारीकियों को चेक कर सकते है। और हर स्लाइड को अपने हीसाब से एडिट कर सकते है।
फ़्रेम दर और बिट दर को कस्टमाइज़ कर के 4K रिज़ॉल्यूशन में वीडियो डाउनलोड कर सकते है। और अपनी वीडियो शैलियों से मेल खाने वाले कई टेक्स्ट टेम्प्लेट और विभिन्न फ़ॉन्ट को जोड़कर वीडियो को और शानदार बना सकते ह।
App Name | Youcut Video Editor Making |
Size | 33 Mb |
Rating | 4.7 Star |
Download | 100 Million+ |
4. Kinemaster
KineMaster वीडियो क्रिएटर या व्लॉगर्स के लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म है यह उन यूज़र्स के लिए सबसे ख़ास है जो हालही में वीडियो एडिट करना शुरू किए है। नए वीडियो एडिटर के लिए ये कोई चमत्कार से कम नही है क्योंकि इसके अंदर व सभी बेसिक वीडियो एडिटिंग विकल्प मौजूद है।
जिसका इस्तेमाल करने के बाद आप केवल एक वीडियो एडिटर नही रहेंगे बल्कि आपकी गिनती एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटर में किया जाएगा, इसका यूज़र्स इंटरफेस इतना फ्रेंडली है के इसे कोई भी व्यक्ति उपयोग कर सकता है और अपना किसी भी तरह का कोई भी वीडियो एडिट कर सकते है।
कॉपीराइट-फ्री म्यूजिक, साउंड इफेक्ट्स और ऑडियो इफेक्ट्स का एक विशाल भंडार यहां मौजूद है। आप रॉयल्टी फ्री म्यूजिक का उपयोग करके प्रोफेशनल क्वालिटी का उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो एडिट कर सकते है।
App Name | Kinemaster |
Size | 99 Mb |
Rating | 4.3 Star |
Download | 100 Million+ |
5. Filmora

Filmora एक AI आधारित वीडियो एडिटर और मूवी मेकर एप्प है वीडियो, रील्स, व्लॉग्स और शॉर्ट्स बनाने के लिए यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि आप AI के जरिए वीडियो को आसानी से कस्टमाइज कर के एक अनोखा रूप प्रदान कर सकते है।
आप AI के जरिए टेक्स्ट लिखकर उसे वीडियो में कन्वर्ट कर सकते है और टेक्स्ट को प्रोफेशनल वॉयसओवर में बदलकर विजुअल गुणवत्ता वाला वीडियो बना सकते है। आप AI के जरिए वीडियो स्क्रिप्ट, टाइटल जनरेट और उससे सम्बंधित कीवर्ड्स का विश्लेषण कर के आसानी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते है।
अगर आप चाहे तो Filmora का Pro सब्सक्रिप्शन भी ले सकते है। जिससे आप वाटरमार्क और Logo रोल स्वचालित वीडियो बना सकते है और ग्रीन स्क्रीन वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते है। और एक प्रभावशाली वीडियो बना सकते है।
App Name | Filmora |
Size | 106 Mb |
Rating | 4.6 Star |
Download | 100 Million+ |
- इन्हें भी पढें-
FAQs-
1. नंबर 1 वीडियो एडिटिंग एप्प कौनसा है ?
अगर हम नंबर वन वीडियो एडिटिंग एप्प का बात करें तो मेरे हिसाब से VN Video Editor App है क्योंकि आप इसके जरिए से बेहद आसानी से वीडियो एडिट कर सकते है। और साथ ही आप बिना किसी Watermark के वीडियो यहां से डाउनलोड कर सकते है।
2. यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा एप्प कौनसा है ?
अगर यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा Apps VN और Filmora है।
3. सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला एप्प्स कौनसा है ?
सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला एप्प्स Kinemaster और VN है दोनों का यूज़र्स इंटरफ़ेस काफी आसान है जिसे कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है।
अंतिम शब्द
मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तों की आप वीडियो बनाने वाला ऐप के लिस्ट में से अपने लिए बेस्ट वीडियो एडिटर अप्प्स का चयन कर लिए होंगे और उम्मीद है कि वह अप्प्स आपके वीडियो एडिट करने के प्रक्रिया को काफी आसान बनाएगा।
तो इस जानकारी से भरपूर लेख को अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो वीडियो एडिट करे रहें है या करना चाह रहे है। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद, आपका दिन सुभ हो।
Leave a Reply