appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

मोबाइल से Poster और Banner बनाने वाला Apps

By Tawar

आज के डिजिटल युग में पोस्टर और बैनर न सिर्फ बिज़नेस प्रमोशन का ज़रिया है बल्कि पर्सनल प्रोजेक्ट्स से लेकर सोशल मीडिया कैंपेन तक हर जगह इनका इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है।

लेकिन हर कोई प्रोफेशनल डिजाइनर तो नहीं होता और न ही हर किसी के पास महंगे डिजाइनर्स को हायर करने का बजट होता है। ऐसे में यह Poster Banane Wala Apps एक वरदान साबित हो रहे है।

इनसे पोस्टर और बैनर बनाना काफी ज्यादा है क्योकि इसमे आपको Pre-design टेम्पलेट देखने को मिलता है जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार कस्टमाइज कर सकते है जैसे कि Text या Fonts को बदल सकते है वही Colors भी चेंज किया जा सकता है।

इसमे आपको Drag & Drop का फ़ीचर्स देखने को मिलता है जो आपके काम को आसान बना देते है वही आपको पोस्टर या बैनर बनाने के लिए किसी भी तरह के टेक्निकल ज्ञान की आवश्यकता नही है बल्कि आप अपनी जरूरत का जैसा चाहे वैसा पोस्टर आसानी से बना सकते है।

Table of Contents

Toggle
  • Poster & Banner Banane Wala Apps – पोस्टर और बैनर बनाने वाला एप्प्स
    • 1. Flyer, Poster & Graphic Design
    • 2. Canva
    • 3. AdBanao
    • 4. Poster Maker, Banner Maker
    • 5. Flyer Maker
    • 6. Brands.live 
    • 7. Poster Maker AI Graphic Design
    • 8. Adobe Express
    • 9. Desygner: Graphic Design Maker
    • 10. VistaCreate 
      • FAQs
    • पोस्टर बनाने के लिए कौन सा ऐप इस्तेमाल किया जाता है ?
    • मोबाइल में पोस्टर कैसे बनाते है ?
    • क्या पोस्टर बनाने के लिए डिज़ाइनिंग का ज्ञान जरूरी है ?
    • क्या ये ऐप्स मुफ्त है ?
    • अंतिम शब्द

Poster & Banner Banane Wala Apps – पोस्टर और बैनर बनाने वाला एप्प्स

तो चलिए अब बिना आपकी भावनाओं को ठेस पहुचाए आगे बढ़ते है और जानते है Banner Banane Wala Apps के बारे में। आपको मैं जो भी एप्प्स का लिस्ट दूँगा वो सभी अपने आप मे कमाल के है और सभी की अपनी खासियत है।

इसीलिए आप ऐसा बिल्कुल भी ना समझे कि जो पहले नंबर पर है वो सबसे अच्छा बैनर बनाता है। बल्कि जितने भी ऐप्स है वो सभी अच्छे ही पोस्टर बनाते है पर उनमें थोड़ी बहुत फ़ीचर्स का डिफरेंस होता है। तो चलिए लेख को शुरू करते है।

1. Flyer, Poster & Graphic Design

poster-banane-wala-apps

दोस्तो पोस्टर बनाने के लिए यह हमारे लिस्ट का सबसे पहला ऐप्स है जिसमे आपको पचास हज़ार से भी ज्यादा शानदार टेम्पलेट देखने को मिलता है। जिसे आप अपनी मर्ज़ी अनुसार जैसा चाहे वैसा बना सकते है वो आपके Creativity पर निर्भर करता है।

क्योकि आपको अनेको Customization के ऑप्शन देखने को मिलता है यानी कि आप सभी Elements का Color Change कर सकते है वही Fonts और स्टिकर्स भी देखने को मिलता है जो आपके पोस्टर को निखारने में योगदान करेंगे।

वही दोस्तो यहाँ आपको अलग-अलग कैटेगरी के टेम्पलेट भी मिलेंगे। आप अपने बिज़नेस के विज्ञापनों के लिए बैनर देख सकते है साथ ही यहाँ आपको Logo टेम्पलेट भी मिलेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी विशेष डिजाइनिंग कौशल की आवश्यकता नहीं है।

जिसकी वजह से एक आम आदमी भी अपने कोचिंग सेंटर, पंचायती चुनाव, धार्मिक आयोजन या शैक्षणिक आयोजन आदि कार्य के लिए शानदार पोस्टर बना सकता है वो भी बिल्कुल मुफ्त में।

जो लोग अपने ऑनलाइन Presence को बरकार रखना चाहते है उनके लिए यह सोशल मीडिया टेम्पलेट की पूरी सूची देता है जैसे कि Logo, Facebook Cover, Facebook Story, Insta Post & Story के लिए प्रॉपर डिज़ाइन का टेम्पलेट मिलता है जो इन जगहों पर आपके ग्राहकों को टारगेट करता है।

App NameFlyer, Poster & Graphic Design
Size30 Mb
Rating4.5 Star
Download10 Million+

2. Canva

शायद ही कोई होगा जो Canva का नाम नहीं जानता होगा क्योंकि आज के समय में Canva का सबसे अधिक उपयोग पोस्टर बनाने के लिए किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि Canva में आपको हजारों पोस्टर टेम्पलेट बिल्कुल मुफ्त मिलते हैं।

जिसमें हम अपनी मर्जी के अनुसार थोड़ी-बहुत कस्टमाइजेशन कर सकते है जिससे पोस्टर पूरी तरह से यूनिक हो जाता है। Canva में हमें टेम्पलेट एडिट करने के लिए फुल कंट्रोल मिलता है इसलिए हम अपनी क्रिएटिविटी का पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां तक कि Canva से आप एडवांस प्रकार के बैनर केवल 5 मिनट के अंदर बना सकते हैं, जैसे पोस्टर बड़े-बड़े ब्रांड्स का देखने को मिलता है। इसके अलावा चुनाव प्रचार के लिए भी बहुत सारे टेम्पलेट उपलब्ध हैं।

इसमे आपको बिल्कुल फ्री में लाखों Images देखने को मिलेगा जिसका उपयोग आप पोस्टर बनाने के लिए कर सकते है उसके अलावा आपको कैनवा द्वारा दिया गया फ़ोटो पसंद नही आता है तो आप अपने गैलरी से Image को Import भी कर सकते है।

हालाँकि Canva में आपको प्रीमियम खरीदने का विकल्प भी मिलता है जिससे आप Pro टेम्पलेट का Access प्राप्त कर सकते है क्योकि इसमे आपको कुछ Template के सामने Pro लिखा हुआ देखने को मिलेगा।

जो Free Template के मुकाबले में काफी ज्यादा आकर्षक होते है पर इनका उपयोग करने के लिए Canva Premium लेने की आवश्यकता पड़ती है जो मेरे ख्याल से बिल्कुल Worth it है।

App NameCanva
Size11 Mb
Rating4.5 Star
Download100 Million+

3. AdBanao

AdBanao भी एक शानदार Poster Banane Wala Apps है जिसमें आपको लगभग सभी कैटेगरी के बने-बनाए पोस्टर टेम्पलेट मिल जाते हैं। इसका अंदाजा आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि इसमे आपको 15 लाख से भी ज्यादा Images मिलती है।

इसके साथ ही 5 लाख से भी ज्यादा वीडियो उपलब्ध है जिनका उपयोग करके आप चाहें तो शुरुआत से पोस्टर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। वहीं 400 से अधिक बिजनेस कैटेगरीज है जिनमें आपको बिजनेस से संबंधित बैनर ही मिलेंगे।

जो लोग अपने त्योहारों के लिए धार्मिक पोस्टर बनाना चाहते है उनके लिए यह ऐप किसी खजाने से कम नहीं है क्योंकि भारत के सभी धर्मों के लिए Dedicated पोस्टर उपलब्ध है जिनका उपयोग एक नौसिखिया भी कर सकता है।

क्योकि जब आप AdBanao पर अपना Account Create करते है तो उस समय आपके Business का Details और Logo डालने के लिए कहा जाता है जिसके बाद आपका Account सफलतापूर्वक बन जाता है।

उसके बाद इसमे जितने भी टेम्पलेट होते है उन सभी टेम्प्लेट के अंदर आपके Business का Details Automatic Fetch कर लिया जाता है जो एक Perfect Banner का चुनाव करने में आपकी मदद करता है।

App NameAdBanao
Size44 Mb
Rating4.4 Star
Download1 Million+

4. Poster Maker, Banner Maker

poster-maker-banner-maker

शायद इस ऐप का नाम सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन पोस्टर और बैनर बनाने के मामले में यह किसी से कम नहीं है क्योंकि इससे आप फेस्टिवल, इवेंट्स, सेल्स पोस्टर और सभी प्रकार के ग्राफिक डिज़ाइन कर सकते हैं।

इसमें भी आपको टेम्पलेट मिलेंगे लेकिन ज्यादातर लोग इसका उपयोग बिल्कुल शुरुआत से पोस्टर बनाने के लिए करते हैं क्योंकि इसमें सभी आसान टूल्स और विकल्प मिलते हैं जिससे बिना ग्राफिक डिज़ाइन Knowledge के भी आप अपनी मर्जी का पोस्टर बना सकते हैं।

यह ऐप आपको सभी प्रकार के एलिमेंट्स प्रदान करता है साथ ही इसमें बहुत सारे स्टिकर्स भी मिलते है जो एक बैनर में होना आवश्यक होता है जिससे हमारे पोस्टर बनाने का उद्देश्य पूरी तरह से पूरा हो जाता है।

इसमे आपको Frequently Update देखने को मिलता है जिसकी वजह से Trending पोस्टर जोड़े जाते है जिसका सबसे अच्छा उदाहरण Animation Banner है जो शहरों में billboard पर चलाया जाता है।

App NamePoster Maker, Banner Maker
Size21 Mb
Rating4.5 Star
Download10 Million+

5. Flyer Maker

banner-banane-wala-apps

अगर आप मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछेंगे कि पोस्टर बनाने के लिए किस ऐप का इस्तेमाल करे तो मैं Flyer Maker का ही नाम लूंगा। क्योंकि यह आज के जमाने का पोस्टर बनाने में मदद करता है और इसमें आपको 20,000+ लेटेस्ट स्टाइल के टेम्पलेट्स मिलेंगे।

यह आपके कीमती समय को बचाता है और जैसा कि आप सभी जानते हैं समय = पैसा तो इस तरह आप ढेर सारे पैसे भी बचा सकते हैं। सच कहूं तो जब आप इस एप्लिकेशन का यूजर इंटरफेस देखेंगे तो इसके फैन हो जाएंगे।

क्योंकि इसका ब्लैक और ऑरेंज का कॉम्बिनेशन आपके अंदर के ग्राफिक डिज़ाइनर को निखारता है जिससे आपके दिमाग में यूनिक पोस्टर बनाने के आइडियाज आ सकते हैं। आप अलग-अलग टेम्पलेट्स को देखकर खुद से पोस्टर भी बना लेंगे।

इसमे स्टीकर और ग्राफ़िक्स एलिमेंट्स का विशालकाय समंदर देखने को मिलता है जिसका अंदाजा इसीबात से लगाया जा सकता है कि 3000 से भी ज्यादा ये Elements Use करने के लिए मिल जाता है।

App NameFlyer Maker
Size29 Mb
Rating4.7 Star
Download5 Million+

6. Brands.live 

यदि आप अपने Business को Amazon और Flipkart की तरह एक पॉपुलर Brand बनाना चाहते हैं तो Brands.live आपके लिए ही लाया गया है जो आपके बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाने में मदद करता है।

क्योकि यह लगभग सभी लैंग्वेज में पोस्टर बनाने की सुविधा देता है जिससे आप भारत मे बोले जाने वाले सभी भाषाओं का पोस्टर बना सकते है जिससे आप हर तरह के लोगो के सामने अपने ब्रांड को प्रमोट कर सकते है।

साथ ही Festival में आपके बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए Festival Poster बना सकते है जिसमे आपके बिज़नेस की डिटेल्स लिखी होगी जो आपके वयापार को उचाईयो तक ले जाएगा।

यह समय-समय पर आपके लिए खास Offer लाता है जिसमे आप इसे अपने दोस्तों के साथ Refer करते है तो iPhone का Latest Model जीत सकते है जिसमे यह Winner को iPhone का Latest Model देता है।

App NameBrands.live
Size59 Mb
Rating4.2 Star
Download5 Million+

7. Poster Maker AI Graphic Design

poster maker ai graphic design

अगर आप AI की Real क्षमता को पहचानते होंगे तो आप इस ऐप का इस्तेमाल जरूर करना चाहेंगे जिसमे आपको AI द्वारा पोस्टर बनाने का विकल्प मिलता है जिसके लिए आपको Prompt लिखना होता है।

यानी कि आप जिस तरह का Poster बनवाना चाहते है उससे संबंधित जानकारी इस ऐप में लिखना होता है उसके बाद यह आपके द्वारा लिखी गयी जानकारी के अनुसार पोस्टर बनाकर देता है।

जैसे कि आपको Sale Poster बनवानी है तो उसके लिए आपको यह Prompt लिखना होगा कि “50% Offer के साथ Blue Color का Poster बनाओ” तो यह बिल्कुल उसी प्रकार का Poster Generate करेगा जो आपने Prompt लिखा होगा।

उसके साथ मे आप इस पोस्टर में कोई भी बदलाव करना चाहते है तो उसके लिए भी Prompt लिखना होगा जैसे कि 50% Offer के साथ मे 1 Cap Free तो यह Poster को फिर से Regenerate करेगा।

App NamePoster Maker AI Graphic Design
Size14 Mb
Rating4.4 Star
Download100 K+

8. Adobe Express

अगर आप HD Quality में पेशेवर पोस्टर अथवा बैनर बनाना चाहते है तो Adobe Express आपके लिए ही लाया गया है जिसमे आपको Advance Tools देखने को मिलेगा जो एक Banner Banane Ka App में होना चाहिए।

इससे आप नॉर्मल बैनर बनाने के साथ मे Animation बैनर भी बना सकते है जिसमे सभी Text और Elements Motion करता हुआ दिखाई देगा जो GIF अथवा Video Formats में Save होता है।

क्योकि आप सभी जानते होंगे कि JPG या PNG Format में Animation Poster को Save करना नामुमकिन है इसीलिये इन Poster को मोबाइल में ही उपयोग किया जा सकता है उसके अलावा Digital Billboard में यह पोस्टर Supportive होता है।

App NameAdobe Express
Size71 Mb
Rating4.3 Star
Download50 Million+

9. Desygner: Graphic Design Maker

desygner banner banane wala

Desygner एक ऐसा ऐप है जिससे आप Graphic Designing से संबंधित सभी तरह के कार्य कर सकते है जैसे कि आप Logos, Business Cards, Poster, Flyers आदि चीजे बना सकते है।

अब आप सोच रहे होंगे कि इस एप्पलीकेशन में खासबात क्या है जिससे हमें इसका उपयोग करना चाहिए तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि यह Google Editor की पहली Choice है। 

जिनका मानना है कि यह Poster बनाने के लिए सबसे आसान है और सिर्फ Google ही नही बल्कि Forbes, Product Hunt, Terra आदि Brands ने अपना भरोसा इसपर जताया है तो हमलोग भी क्यों ना इसपर अपना भरोसा जता सकते है।

फिलहाल अभी के समय मे 33 मिलियन से भी ज्यादा लोग इसकी मदद से लुभावनी कंटेंट बना रहे है वो भी बिल्कुल फ्री में। जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना है यह पूरी तरह से Free है जिसके लिए आपको जेब से एक रुपये भी खर्च करने की आवश्यकता नही है।

App NameDesygner: Graphic Design Maker
Size61 Mb
Rating4.8 Star
Download5 Million+

10. VistaCreate 

Vista create

VistaCreate का नाम आपने कभी न कभी जरूर सुना होगा। यह Vista फैमिली का ही एक हिस्सा है जिसके अंतर्गत 99Designs और Wix Website Builder भी आते हैं। इससे आप समझ सकते हैं कि यह एक प्रीमियम प्लेटफॉर्म है।

इसमे आपको जो भी Posters देखने को मिलता है उसका Color Combination बहुत ही जबरदस्त होता है इसीलिए बड़े-बड़े कंपनियों द्वारा अपने Business को Promote करने के लिए इसी ऐप का उपयोग किया जाता है।

यह Android के साथ-साथ IOS और Windows के लिए भी उपलब्ध है जिसकी वजह से हर तरह के उपयोगकर्ता इसका उपयोग कर सकते है चाहे कोई हमारी तरह आम आदमी हो या कोई Official आदमी। सभी लोग इससे अपनी जरूरत अनुसार पोस्टर बना सकते है।

App NameVistaCreate
Size20 Mb
Rating4.4 Star
Download1 Million+

FAQs

पोस्टर बनाने के लिए कौन सा ऐप इस्तेमाल किया जाता है ?

ऐसे तो पोस्टर बनाने के लिए अनगिनत ऐप्स मौजूद है पर आप AdBanao का इस्तेमाल कर सकते है।

मोबाइल में पोस्टर कैसे बनाते है ?

मोबाइल में पोस्टर बनाने के लिए लोग Canva App का इस्तेमाल करते है।

क्या पोस्टर बनाने के लिए डिज़ाइनिंग का ज्ञान जरूरी है ?

नहीं, ज्यादातर पोस्टर बनाने वाले ऐप्स में तैयार टेम्पलेट्स होते हैं, जिन्हें कस्टमाइज़ करने के लिए आपको ग्राफिक डिज़ाइन का ज्ञान नहीं होना जरूरी है। आप इन टूल्स का उपयोग करके आसानी से पोस्टर बना सकते हैं।

क्या ये ऐप्स मुफ्त है ?

ज्यादातर ऐप्स फ्री वर्जन के साथ आते है जिसमें सीमित टेम्पलेट्स और फीचर्स होते हैं। प्रीमियम फीचर्स और अधिक टेम्पलेट्स के लिए आपको भुगतान करना पड़ सकता है।

अंतिम शब्द

आज आपने जाना Banner Banane Wala App के बारे में। आशा करता हूँ आपको आज का यह ब्लॉग पोस्ट काफी पसंद आया होगा तो अगर आपको सही में यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे।

उसके साथ मे अगर आपको पोस्टर बनाने से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो मुझे कमेंट के माध्यम से बता सकते है मैं आपके सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करूँगा।

Share This Post

Related Posts


  • सबसे अच्छा फ़ोटो और वीडियो छुपाने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • math solve karne wala apps
    TOP 5 Math Solve करने वाला Apps

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « टॉप 10 PDF बनाने वाला Apps
Next Post: हिन्दी में Typing करने वाला Apps »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.