appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

सबसे अच्छा फ़ोटो और वीडियो छुपाने वाला Apps

By Tawar

आज के समय मे ज्यादातर लोग अपने Phone में लॉक लगाकर रखते है ताकि कोई भी उनका फ़ोन उनके परमिशन के बिना इस्तेमाल ना कर सके। पर कभी-कभी ऐसा होता है की हमे अपने Phone को अपने दोस्त या भाई-बहनों को देना पड़ता है।

पर उसमे हमारी कुछ निजी फ़ोटो होती है जो हम किसी के साथ भी साझा नही करना चाहते है ऐसी स्तिथि में अगर फ़ोटो यूँही गैलरी में पड़ा हो तो कोई भी उस फ़ोटो को आसानी से देख सकता है और हमारी प्राइवेसी की धज्जियां उड़ सकती है। 

ऐसी स्तिथि आने से पहले ही हमे अपने निजी फ़ोटो को छुपा देना चाहिए ताकि कोई चाहकर भी आपके प्राइवेट फोटोज को ना देख पाए। इसके लिए आप Photo Chhupane Wala Apps का इस्तेमाल कर सकते है।

Table of Contents

Toggle
  • Photo Chupane Wala Apps – फ़ोटो छुपाने वाला ऐप्स
    • 1. Calculator – Lock Photo Vault
    • 2. Hide it Pro
    • 3. Private Photo Vault – Keepsafe
    • 4. Clock Vault 
    • 5. HideU
      • FAQs
    • 1. फोटो छुपाने वाला एप्स कौन सा है ?
    • 2. कैलकुलेटर छुपाने वाला ऐप क्या है ?
    • 3. सबसे अच्छा हिडन ऐप कौन सा है ?
    • अंतिम शब्द

Photo Chupane Wala Apps – फ़ोटो छुपाने वाला ऐप्स

यह ऐप्स आपके निजी फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो, पीडीएफ आदि फाइल्स को आसानी से छुपा देते है और छुपाया गया फ़ोटो आपके फ़ोन से पूरी तरह से गायब हो जाएगा जो नाही Gallery में दिखाई देगा और नाही फ़ाइल मैनेजर में।

उस छुपाए गए फ़ोटो या वीडियो को देखने के लिए आपको उसी ऐप में जाना पड़ेगा जिस ऐप में आपने फ़ोटो छुपाया होगा और उस ऐप को एक्सेस करने के लिए आपको पासवर्ड डालना पड़ेगा। तब जाकर आप उस फ़ोटो को देख सकते है।

1. Calculator – Lock Photo Vault

photo chupane wala apps

फोटो छुपाने के लिए हमारे लिस्ट का जो सबसे पहला एप्लीकेशन है वह देखने में किसी कैलकुलेटर की तरह लगता है पर हम उसमे अपने Photos या Videos को छुपा सकते है और किसी को पता भी नही चलेगा।

चूँकि यह Calculator की तरह दिखता है तो जो कोई भी इसे देखेगा वो यही समझेगा की यह एक कैलकुलेटर है जिससे वो केवल हिसाब ही कर सकता है क्योकि यह कैलकुलेटर की पूरी Functionality प्रदान करता है।

क्योकि जब तक आप अपना 4 अंक का पासवर्ड डालकर बराबर(=) पर क्लिक नही करेंगे तब तक आपका फ़ोटो कोई भी नही देख सकता है क्योकि वो पूरी तरह से सिक्योर होता है और जब आप इसको डाउनलोड कर लेंगे तो इसका नाम भी बदल जायेगा और Homepage पर केवल कैलकुलेटर लिखा होगा।

Calculator app की विशेषताए–

  • इसमे प्राइवेट ब्राउज़र उपलब्ध है।
  • यह आपको सीक्रेट नोट्स की सुविधा प्रदान करता है।
  • इसमे निजी कॉन्टेक्ट्स को छुपा सकते है।
  • इसमे आप फ़ोटो के साथ-साथ Videos और बड़ी-बड़ी मूवी भी रख सकते है।

Calculator App से फ़ोटो कैसे छुपाए–

स्टेप-1 सबसे पहले Calculator App को Play Store से डाउनलोड करे और इसे Open करे।

स्टेप-2 एप्प को Open करने के बाद लैंग्वेज चुने। यहाँ आपको कई सारे लैंग्वेज का विकल्प मिलेगा।

language chune

स्टेप-3 लैंग्वेज चुनने के बाद 4 अंक का पासवर्ड सेट करे। यह आपको दो बार पूछा जाएगा कन्फर्मेशन के लिए और बराबर(=) के आइकॉन पर क्लिक करे।

4 digit password set kare

स्टेप-4 पासवर्ड सेट करने के बाद आपसे सिक्योरिटी क्वेश्चन पूछा जाएगा। जिसमे क्वेश्चन होगा की (Where are you born) जिसका मतलब है कि आपका जन्म कहाँ हुआ है तो आप अपने जन्म का स्थान लिखे क्योकि जब कभी भी पासवर्ड भूलेंगे तो यह सिक्योरिटी क्वेश्चन काम आएगा।

security question ka answer set kare

स्टेप-5 अब कैलकुलेटर लॉक open हो जाएगा। जहाँ आपको Photos, Videos, Files, Notes छुपाने का विकल्प मिलेगा तो आप इनमे से जो भी चीज छुपाना चाहते है उस ऑप्शन को सेलेक्ट करे। जैसे कि मैं फ़ोटो छुपाना चाहता हूँ तो फ़ोटो ऑप्शन को चुन लेता हूँ।

photo hide ke icon par click kare

स्टेप-6 अब आपको एक बड़ा सा Plus का आइकॉन देखने को मिलेगा तो आप उसपर क्लिक करे।

plus par click kare

स्टेप-7 Plus के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको 2 विकल्प देखने को मिलेगा सबसे पहले स्थान में Gallery और दूसरे स्थान पर Folder। तो आप जिस भी जगह से फ़ोटो को छुपाना चाहते है उस विकल्प को चुने। जैसे कि मैं Gallery से फ़ोटो छुपाना चाहता हूँ।

gallery par click kare

स्टेप-8 अब आपका गैलरी खुल जायेगा जहाँ आपको सभी Photos देखने को मिलेगा तो आप उन-उन Photo को सेलेक्ट करे जिसे छुपाना चाहते है और नीचे Hide के ऑप्शन पर क्लिक करे।

photo select kare

इतना करने के बाद आपका फ़ोटो इस ऐप में छुप जाएगा और जब भी आपको फ़ोटो देखना होगा तो आप Calculator App को Open करे और पासवर्ड डालकर अपने फोटो को देख सकते है।

App NameCalculator – Lock Photo Vault
Size7 MB
Rating4.7 Star
Download50 Million+

2. Hide it Pro

hide it pro

यदि आप चाहते है अपने फोन में फोटो छुपाना लेकिन किसी को पता भी ना चले तो Hide it Pro आपके लिए ही लाया गया है। जिसकी मदद से आप फ़ोटो छुपाते है तो किसी को कानो-कान खबर नही होगी।

क्योकि इसका यूजर इंटरफ़ेस देखने मे एक ऑडियो मैनेजर की तरह लगता है और जब आप इसे अपने Phone में डाउनलोड कर लेंगे तो इसका नाम भी Audio Manager हो जाएगा।

इससे आप Volume Up, Down, Mute, Vibrate यानी कि Audio Manager की पूरी सुविधा ले सकते है जो लोगो को गुमराह करने के लिए बनाया गया है बल्कि असली खेल तो इसके Logo के ऊपर क्लिक करने के बाद होता है।

जी हाँ जब आप इसके Logo पर थोड़ी देर Hold करेंगे तो आपको पासवर्ड और पिन सेट करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा। जिससे आप पासवर्ड सेट करने के बाद अपना फ़ोटो या वीडियो छुपा सकते है। वही आपको छुपाए गए फ़ोटो देखना होगा तो आप इसके Logo पर Hold करेंगे तो पासवर्ड डालने का ऑप्शन मिलेगा और अब आप अपना फ़ोटो देख सकेंगे।

Hide it Pro app की विशेषताए– 

  • इससे आप Pictures, Audio, Video, Apps, File Manager, Messages, Browser, Notes इन सभी को छुपा सकते है।
  • यह आपको Apps में लॉक लगाने की सुविधा देता है।
  • आप Hidden Photos को सही ढंग से Organize कर सकते है।
  • इसमे Private Sms और Call कर सकते है।
  • Cloud Backup की वजह से आपका फोटो हमेशा आपके पास रहता है।
App NameHide it Pro
Size15 MB
Hide it Pro4.5 Star
Download50 Million+

3. Private Photo Vault – Keepsafe

यदि आप भी फोटो छुपाने के बाद भूल जाते है और गलती से Video Chupane Wala Apps को डिलीट कर देते है जिसकी वजह से आपका इम्पोर्टेन्ट फ़ोटो Lost हो जाता है तो अब आपको घबराने की जरूरत नही है।

क्योकि आप Keepsafe में बिना किसी टेंशन के फ़ोटो छुपा सकते है और गलती से App को डिलीट भी कर देते है तो आपका फ़ोटो Lost नही होने वाला है बल्कि आप उसे Recover कर सकते है क्योकि इसमे आपको प्राइवेट क्लाउड बैकअप देखने को मिलता है।

जिसकी मदद से जब आप अपना फ़ोटो छुपाते है तो वो क्लाउड सर्वर पर हमेशा के लिए Save हो जाता है। जिससे आप कभी भी इस App में Login करके अपना Photo Recover कर सकते है।

जिसके लिए जब आप Keepsafe app को Open करते है तो यह आपको इंटरनेट on करने के लिए कहता है और सबसे पहले Login करवाता है तो आप ईमेल आईडी से लॉगिन कर हो जाते है तो उसी ईमेल पर Encrypted Hide Photos Upload होता है।

Keepsafe app की विशेषताए- 

  • इसमे आपको Pattern और Fingerprint Lock देखने को मिलता है।
  • यह आपको बहुत सारी थीम्स की वैरायटी देता है।
  • आप इससे अपने Album पर लॉक लगा सकते है।
  • यह Fake Pin बनाने का विकल्प देता है।
App NamePrivate Photo Vault – Keepsafe
Size38 MB
Rating4.5 Star
Download50 Million+

4. Clock Vault 

video chupane wala apps

आपको इसका नाम सुनकर ही समझ आ गया होगा कि यह किस तरह का फ़ोटो छुपाने वाला ऐप होने वाला है। यह एक घड़ी है जो समय दिखाने का काम करता है पर इसके पीछे आपके सीक्रेट फ़ोटो और वीडियो छुपे होते है।

इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। जब आप  इसे डाउनलोड करने के बाद खोलते है तो टाइम सेट करने के लिए कहा जाता है। तो आपको वो टाइम सेट करना है जो आपको याद रहे क्योकि आप जो टाइम सेट करेंगे वही आपका पासवर्ड होगा।

ऐसा ना हो कि आप वो टाइम सेट करदे जो अभी हो रहा हो और बाद में आपको पासवर्ड याद भी ना हो। तो ऐसी गलती भूलकर भी ना करे। उसके अलावा दोस्तो यह आपको प्राइवेट गैलरी भी देता है। जिसकी मदद से आप छुपाए गए सभी इमेज को अच्छे से सजकर रख सकते है।

Clock Vault app की विशेषताए- 

  • इसमे आपको सीक्रेट वीडियो प्लेयर भी मिलता है जिससे छुपाए गए वीडियो और मूवी देख सकते है।
  • इसमे आपको आइकॉन चेंज करने का ऑप्शन मिलता है।
  • आप लॉकर को कस्टमाइज कर सकते है।
App NameClock Vault
Size6.5 MB
Rating4.3 Star
Download10 Million+

5. HideU

HideU एक ऐसा एप्पलीकेशन है जिसकी मदद से एक बच्चा भी अपना फोटो आसानी से छुपा सकता है। यह बात मैं इसीलिए बोल रहा हूँ क्योकि जब आप HideU को ओपन करेंगे तो आपको हर एक जगह गाइड किया जाएगा कि आपको किस तरह पिन सेट करने है।

कहाँ आपको फ़ोटो छुपाना ये सभी चीजें आपको स्क्रीन पर करके बताया जाएगा जिससे एक अनपढ़ इंसान भी अपना फ़ोटो छुपा सकता है। उसके साथ मे यह आपको  एक वेब ब्राउज़र भी देता है।

इससे आप सभी तरह की फाइल्स हो छुपा सकते है और सभी फाइल्स को देख भी कर सकते है इसीलिए आपको अपने फोटोज को देखने में किसी भी तरह की परेशानी नही आएगी।

HideU app की विशेषताए- 

  • ट्रैश रिकवरी देखने को मिलता है।
  • इससे आप फ़ोटो और वीडियो को कंप्रेस कर करके छुपा सकते है।
  • आप एक साथ मे बहुत सारे लॉक स्क्रीन का उपयोग कर सकते है।
App NameHideU
Size15 MB
Rating4.5 Star
Download50 Million+

FAQs

1. फोटो छुपाने वाला एप्स कौन सा है ?

फ़ोटो छुपाने के बहुत सारे एप्पलीकेशन है पर उनमे से HideU काफी लोकप्रिय App है जिसमे अपने फोटो और वीडियो को आसानी से छुपाया जा सकता है।

2. कैलकुलेटर छुपाने वाला ऐप क्या है ?

Calculator Lock एक ऐसा App है जो देखने मे Calculator की तरह लगता है पर उसमे आप अपनी फोटो या वीडियो छुपा सकते है।

3. सबसे अच्छा हिडन ऐप कौन सा है ?

सबसे अच्छा हिडन ऐप Hide it Pro को माना जाता है जो खुफिया फाइल्स को छुपाने में माहिर है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तो आशा करता हूँ कि आपको हमारा यह लेख काफी पसंद आया होगा जिसमे हमने Video Chupane Wala Apps की जानकारी आपके साथ शेयर किया है। ताकि आप भी अपने फोटो को आसानी के साथ छुपा सके।

अगर दोस्तो आपके मन मे आज के लेख से संबंधित किसी भी तरह का प्रश्न है तो मुझे कमेंट करके बता सकते है। मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूँगा।

Share This Post

Related Posts


  • urdu sikhne wala apps
    TOP 5 उर्दू सीखने वाला Apps
  • हिन्दी में Typing करने वाला Apps
  • Top 5 Aadhar Card चेक करने वाला Apps

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « मोबाइल का कचरा साफ करने वाला Apps
Next Post: मोबाइल से English सीखने वाला Apps »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.