अगर आप फोटो क्लीन करना चाहते हैं या Photo Saaf Karne Wala Apps की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज मैं आपको सबसे अच्छा फोटो साफ करने वाला एप्स के बारे में बताने वाला हूं।
जिसकी सहायता से आप अपने खराब या धुंधली फ़ोटो को साफ तो कर ही सकते है उसके साथ मे फ़ोटो की क्वालिटी भी इम्प्रूव कर सकते है जो देखने मे HD Quality का लगेगा।
क्योंकि आपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी कि जो दिखता है, वही बिकता है और यह आज के समय में बिल्कुल सही साबित हो रहा है।
क्योकि अगर आप अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर हाई क्वालिटी के साफ फ़ोटो शेयर करते है तो आपके फ़ोटो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स मिलेंगे और फॉलोवर्स भी तेजी से बढ़ेगी।
तो अगर आप भी अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को मजबूत बनाना चाहते है तो एक भी खराब फ़ोटो शेयर नही करना होगा बल्कि हर एक फोटो देखने मे साफ और आकर्षक होना चाहिए।
Photo Saaf Karne Wala Apps – फ़ोटो साफ करने वाला ऐप्स

आपने भी यह नोटिस किया होगा कि जिन लोगो के सोशल मीडिया पर ज्यादा फॉलोवर्स और लाइक्स होते है उनके प्रोफाइल पर आकर्षक फ़ोटो पोस्ट की गई होती है।
जिससे उनकी पॉपुलैरिटी बनी रहती है। इसलिए आपको भी Photo Clean Karne Wala Apps का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपकी फ़ोटो भी आकर्षक दिखें।
1. Facetune AI Photo: Face Retouch

फ़ोटो साफ करने के लिए हमारे लिस्ट का जो सबसे पहला ऐप है उसका नाम Facetune है जो आपके खराब फ़ोटो को आकर्षक बनाता है जिसमे AI का इंटीग्रेशन भी देखने को मिलता है।
AI की सहायता से फ़ोटो पहले के मुकाबले में और भी ज्यादा साफ हो पाता है क्योकि AI आपके फ़ोटो में Extra Pixels Generate करता है जिससे फ़ोटो में जो भी कमी होती है वो पूरा हो जाता है।
उसके साथ मे आपके चेहरे पर किसी भी तरह का दाग, धब्बा, पिंपल्स या कट का निशान है तो यह ऐप उसे पूरी तरह ठीक कर देता है जिससे आपका चेहरा साफ़ दिखता है मानो पहले कोई निशान था ही नहीं।
इससे आप अपने चेहरे का रंग पूरी तरह बदल सकते है जैसे कि आपका रंग काला है तो उसे जितना चाहे उतना उजला कर सकते है और ज्यादातर लोग अपना फ़ोटो गोरा करने के लिए इसी फ़ीचर्स का इस्तेमाल करते है।
App Name | Facetune AI Photo |
Size | 126 MB |
Rating | 4.2 Star |
Download | 50 Million+ |
2. Remini

Remini एक ऐसा एप्पलीकेशन है जो Artificial Intelligence की मदद से फ़ोटो के Quality को Enhance करता है और इसमें आपको अपनी फ़ोटो साफ करने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है। बस आप एक स्वाइप करेंगे तो आपका फ़ोटो क्लीन हो जाएगा।
क्योकि आपको पता होगा कि Remini एक Ai Based टूल है जो अपने आप फ़ोटो को पहले के मुक़ाबके में साफ करने का काम करता है इसके लिए आपको किसी भी तरह का एडिटिंग टूल पर क्लिक नही करना है।
बस आपको Enhance वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना फ़ोटो सेलेक्ट करना है। अब फ़ोटो पर एक लकीर होगी उसे आप बाए की तरफ करेंगे तो आपका फ़ोटो साफ होता रहेगा।
इसमे आपको Black & White नाम का Option देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप अपने पुराने ब्लैक & वाइट फ़ोटो को रंगीन बना सकते है।
तो अगर आपके घर मे भी आपके दादा या परदादा की ब्लैक & वाइट तस्वीर है तो आप उनके फ़ोटो को रंगीन बनाकर उनके खास पलो को याद कर सकते है।
App Name | Remini- AI Photo Enhancer |
Size | 121 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 100 Million+ |
3. Ai Photo Enhancer

आक-कल फ़ोटो क्लियर करने के लिए AI Photo Enhancer लोगो द्वारा बहुत ज्यादा उपयोग किया जा रहा है इसका सबसे बड़ा कारण यह कि यह One Click में खराब से खराब फ़ोटो को Enhance कर देता है।
यह आपके फ़ोटो को कितना ज्यादा Detailed में साफ करता है जिसका अंदाजा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि अगर किसी की आंखों के ऊपर भौंह में कोई कमी होती है तो उसे पूरी तरह ठीक कर देता है।
पर अब आपके मन मे यह सवाल उठ रहा होगा कि यह अगर इतनी बारीकी से हमारे फ़ोटो को साफ करता है तो हमारा फ़ोटो कही देखने मे अननेचुरल तो नहीं लगेगा? पर आपको बताना चाहेंगे कि आपका फ़ोटो बिल्कुल नेचुरल और ओरिजिनल लगेगा क्योकि फ़ोटो ठीक करने के दौरान मामूली बदलाव किये जाते है।
App Name | Ai Photo Enhancer |
Size | 35 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 50 Million+ |
4. Face Blemish Remover

दोस्तो अगर आप दुनिया का कोई सा भी Photo साफ करना चाहते है तो आपको Face Blemish Remover App का इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि यह फोटो में मौजूद चेहरे को साफ करता है और Face में Pimples और अन्य पार्टिकल्स को Remove कर देता है।
इसको सिर्फ Photo Saaf Karne Wala App कहना शायद गलत होगा क्योकि यह हमारा Face भी साफ करता है इसीलिए यह हमारे लिये बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण एप्प साबित होने वाला है जो Photo को Smooth बनाने के लिए काफी है।
इसमे आपको बहुत सारे Eye Lenses देखने को मिल जाता है जिसको हम अपने Photo में Apply कर सकते है जिसके द्वारा Photo में हमारा आँख बहुत ज्यादा सुंदर और आकर्षक लगने लगेगा और कई प्रकार के लेन्सेस इफ़ेक्ट भी देखने को मिलता है।
App Name | Face Blemish Remover |
Size | 53 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 10 Million+ |
5. SnapEdit
यदि आप Free में फोटो साफ करने वाला कैमरा की तलाश कर रहे है तो Snap Edit आपके लिए ही लाया गया है जिसकी मदद से आप Photo को Live साफ करते है।
मतलब की अगर आपके नॉर्मल कैमरा से ली गई फोटो साफ नहीं आ रही है तो आप Snap Edit के कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फोटो खींचते ही ऑटोमैटिक तरीके से फोटो को साफ कर देता है।
जिससे हमे Photo Edit करने की आवश्यकता नही पड़ती है क्योकि इसमे हमे एक Enhance Image Quality With Ai का एक ऑप्शन देखने को मिलता है जिसकी मदद से Ai द्वारा Photo साफ किया जाता है जिससे हमें अतिरिक्त मेहनत करने की जरूरत नही पड़ती।
App Name | SnapEdit |
Size | 60 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 10 Million+ |
FAQs
1. फ़ोटो साफ करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
अगर आप फ़ोटो साफ करने के लिए ऐप ढूंढ रहे है तो Remini और Facetune एक अच्छा विकल्प है जिन्हें आप डाउनलोड भी कर सकते है।
2. फ़ोटो साफ करने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
Photo साफ करने के लिए आप Remini ai app का इस्तेमाल कर सकते है।
3. खराब फ़ोटो को साफ कैसे करें?
खराब फ़ोटो ठीक करने के लिए AI Photo Enhancer का उपयोग करे।
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हूं कि आपको आज का यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा जिसमें मैंने आपको फोटो साफ करने वाला एप्स के बारे में पूरी जानकारी दी है।
इसमें मैंने कई सारे AI Apps के बारे में भी बताया है जो फोटो साफ करने की प्रक्रिया को आसान बनाते हैं तो अगर आपको सही में यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
Leave a Reply