appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

टॉप 10 PDF बनाने वाला Apps

By Tawar

कुछ साल पहले, पीडीएफ बनाने के लिए MS Word का इस्तेमाल करना पड़ता था और इसके लिए एक प्रिंटर की आवश्यकता होती थी। हम अपने दस्तावेज़ो को प्रिंटर से स्कैन करते थे और उसके बाद पीडीएफ फाइल बनती थी।

पर आज के समय मे PDF बनाना बड़ा ही आसान काम है। आप मोबाइल में PDF Banane Wala Apps की मदद से बिल्कुल फ्री में PDF बना सकते है। जिसके लिए एक रुपये भी खर्च करने की आवश्यकता नही है।

उसके साथ मे दोस्तो पीडीएफ फ़ाइल का सबसे ज्यादा उपयोग डाक्यूमेंट्स को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि जिन्हें सरकार भी पीडीएफ फ़ाइल में उपलब्ध कराती है।

इसका मतलब यह है कि अन्य Files Format के मुकाबले में PDF File ज्यादा सुरक्षित होती है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि PDF File को आसानी से Edit नही किया जा सकता है इसीलिए सभी महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स अक्सर पीडीएफ फ़ाइल के रूप में देखने को मिलता है।

Table of Contents

Toggle
  • PDF Banane Wala Apps – पीडीएफ बनाने वाला ऐप्स
  • 1. Document Scanner – PDF Creator
  • 2. TapScanner
  • 3. Adobe Scan – Pdf Banane Ka App
  • 4. Image to PDF – Pdf File Banane Wala Apps
  • 5. OKEN – CamScanner
  • 6. iLovePDF Photo Se Pdf Banane Wala Apps
    • 7. Microsoft Lens – PDF Scanner
    • 8. Kaagaz
    • 9. Adobe Acrobat Reader: Edit PDF
    • 10. PDF Scanner App
  • FAQs
    • पीडीएफ बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ?
    • किसी भी फोटो को pdf में कैसे बदलें ?
    • सबसे अच्छा पीडीएफ मेकर ऐप कौन सा है ?
    • मोबाइल फोन पर पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं ?
  • अंतिम शब्द

PDF Banane Wala Apps – पीडीएफ बनाने वाला ऐप्स

इसीलिए ज्यादातर लोग अपने डाक्यूमेंट्स को पीडीएफ में रखना पसंद करते है और पीडीएफ की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि यह हाई क्वालिटी का File होता है जिसकी वजह से कोई भी कागज को हमेशा के लिए Digitally Save किया जा सकता है।

1. Document Scanner – PDF Creator

जैसा कि आपको इसका नाम सुनकर ही समझ आ गया होगा की आप इसकी मदद से अपने Documents को PDF में Save कर सकते है जैसे कि आधार कार्ड, Pan कार्ड, मैट्रिक और इंटर का मार्कशीट आदि सभी प्रकार के कागजात का पीडीएफ बना सकते है।

इससे डाक्यूमेंट्स का पीडीएफ बनाना बड़ा ही आसान है क्योकि इसमे आपको एक Scanner देखने को मिलता है जिससे हम किसी भी कागज या डाक्यूमेंट्स को Scan कर सकते है उसके साथ मे आप Gallery से किसी फ़ोटो को इम्पोर्ट करके उसे पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते है।

इससे जब आप किसी भी डाक्यूमेंट्स को स्कैन करते है तो उसका किनारा यह ऐप Automatic Crop कर देता है और थोड़ी बहुत कमी होती है तो आप उसे Manually भी Fix कर सकते है उसके अलावा आपको ज्यादा दिमाग भी नही लगाना पड़ेगा।

क्योकि यह सभी अलग-अलग प्रकार के डाक्यूमेंट्स को Scan करने के लिए अलग-अलग कैमरा ऑप्शन देता है यानी कि आपको ID Card बनाना है तो ID Card वाले ऑप्शन को चुने यूँही Documents, Books, Signature, Qr Scanner, Photo इन सभी का विकल्प देखने को मिलता है।

जो बिल्कुल Perfect size का पीडीएफ बनाने में आपकी मदद करता है जिससे आपका पीडीएफ देखने मे प्रोफ़ेशनल लगता है और आप चाहे तो इन पीडीएफ टेम्पलेट्स को अपने पसंद के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते है।

App NameDocument Scanner – PDF Creator
Size36 MB
Rating4.5 Star
Download50 Million+ 

2. TapScanner

pdf-banane-wala-apps

यदि आप एक स्टूडेंट है और आपको हमेशा Book या Notes का पीडीएफ बनाना रहता है तो आपको इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि मैं भी अपने Student Life में इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया है और हज़ारो Pages का PDF बनाया है।

उसके अलावा मैने अपने सभी ID Proofs और Certificates का पीडीएफ TapScanner द्वारा ही बनाया हुआ है और आज भी मेरे फ़ोन में यह एप्पलीकेशन मौजूद है और इसकी सबसे खासबात यह है कि इससे आप कोई भी पीडीएफ बनाते है तो उसका Library Homepage पर बन जाता है।

जिससे हमें अपने पीडीएफ को ढूढ़ने में बिल्कुल भी परेशानी नही होती है वही इसमे आपको कुछ Advance Features भी देखने को मिल जाता है जो किसी दूसरे ऐप्स में नही देखने को मिलेगा।

जैसे कि आप PDF Split कर सकते है यानी कि पीडीएफ को बीच से काट सकते है उसके साथ मे पीडीएफ पर पासवर्ड प्रोटेक्शन डाल सकते है जिससे आपका पीडीएफ कहि शेयर भी किया जाता है तो वो बिना पासवर्ड के ओपन नही किया जा सकेगा।

और जब पीडीएफ फ़ाइल Open ही नही होगा तो उसे पढ़ना दूर की बात है। जिससे अगर आपका पीडीएफ फ़ाइल किसी गलत इंसान के पास चला जाता है तो वह चाहकर भी आपके पीडीएफ को नही पढ़ सकेगा।

App NameTapScanner
Size89 MB
Rating4.5 Star
Download100 Million+ 

3. Adobe Scan – Pdf Banane Ka App

adobe-scan

Adobe Scan भी एक पॉपुलर ऐप जिसका इस्तेमाल पीडीएफ बनाने में तो किया ही जाता है उसके साथ मे आप किसी भी पीडीएफ को एडिट भी कर सकते है। आप उसमे Extra Text जोड़ने के साथ-साथ Text का Size भी बदल सकते है।

यूँही बहुत सारी पीडीएफ एडिट करने के लिए ऑप्शन देखने को मिलता है और इससे अपने Files को आसानी से Organise कर सकते है क्योकि यह सबसे आसान File Management Option देता है। जैसे कि आप इससे Ebook बना सकते है।

जिसके लिए यह आपको Ebook नाम का Template देता है जिससे आप कोई भी Books को आसानी से बना सकते है और यह उस Ebook को Automatic Organise करता चला जायेगा आपको सिर्फ Photo Scan करना होता है।

इसमे आपको PDF को Combine करने का विकल्प भी देखने को मिलता है जिससे आप कई सारे अलग-अलग पीडीएफ फ़ाइल को जोड़कर एक ही फ़ाइल बना सकते है। जैसे कि E-Book जिसमे कई पीडीएफ को जोड़कर एक बूक बनाया गया होता है और आधार कार्ड में भी दोनों हिस्से के पीडीएफ को जोड़कर एक फ़ाइल बनाया गया होता है।

App NameAdobe Scan
Size41 MB
Rating4.6 Star
Download100 Million+ 

4. Image to PDF – Pdf File Banane Wala Apps

image-to-pdf

आज कल Image To PDF App भी लोगो द्वारा काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे आप किसी भी तरह के फोटो को पीडीएफ बना सकते है चाहे वो Jpg, Png या Webp ही क्यों ना हो उसे पीडीएफ में बदल सकते है

उसके साथ मे यह Scan To Pdf का विकल्प भी देता है जिससे आप Documents को Scan कर उसे PDF में Convert कर सकते है पर इसमे जो फ़ीचर्स उपलब्ध है वो आपको किसी भी दूसरे ऐप में देखने को नही मिलेगा जैसे कि PDF To JPG 

जिससे आप पीडीएफ को एक JPG Image में Convert कर सकते है और ऐसा करने से Image की Quality भी बरकरार रहती है। उसके साथ मे Merge Pdf Tools की मदद से एक से अधिक पीडीएफ को एक दूसरे के साथ जोड़ सकते है।

इसमे आपको पावरफुल पीडीएफ रीडर भी देखने को मिलता है जिससे आपको पीडीएफ पढ़ने में बहुत सहूलत होती है क्योकि यह Night mode भी ऑप्शन देता है जिसकी वजह से पीडीएफ डार्क रंग का हो जाता है जो रात में पढ़ते समय मदद होती है।

App NameImage To PDF
Size15 MB
Rating4.8 Star
Download10 Million+ 

5. OKEN – CamScanner

free-pdf-banane-ka-app

OKEN ऊपर बताए गए सभी Photo Ko Pdf Banane Wala App से बिल्कुल अलग है क्योकि इसमे आपको एक भी Ads देखने को नही मिलेगा और इससे भी आश्चर्य की बात यह है कि। यह 100% Free है जिसका उपयोग करने के लिए आपके जेब से एक रुपये भी खर्च नही होगा।

इसीलिए यह लोगो की सबसे पहली पसंद बन गयी है जिसका अंदाज़ा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि यह 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुका है और अभी भी 4.7 की धांसू स्टार रेटिंग मिला हुआ है जो एक बड़ी बात है।

इससे आपको HD Filters देखने को मिलता है जो आपके PDF की Quality को Enhance करने में मदद करता है जिनका नाम कुछ इस प्रकार है। Lighten, HD Clear, B & W और Auto नाम का भी Filters उपलब्ध है।

जो आपके पीडीएफ क्वालिटी के अनुसार फिल्टर अप्लाई कर देता है जो पीडीएफ को पहले के मुकाबले में और भी ज्यादा साफ सुथरा बन जाएगा है और यकीन मानिए यह जो ऑटोमेटिक फिल्टर अप्लाई करता है जिसके बाद आपको कुछ भी Changes करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

App NameOKEN – CamScanner
Size38 MB
Rating4.7 Star
Download10 Million+ 

6. iLovePDF Photo Se Pdf Banane Wala Apps

यदि आपको हमेशा PDF से संबंधित कार्य करना पड़ता है तो आप iLovePDF को जरूर जानते होंगे क्योकि इसमे आपको PDF से संबंधित सभी Important Tools देखने को मिलता है और इसके उपयोग से आप सभी तरह के Files Format को PDF में Convert कर सकते है।

जैसे कि Image to Pdf, Word to Pdf, Excel To Pdf आदि विकल्प देखने को मिलते है और यूँही आप पीडीएफ फाइल्स को अपनी मर्ज़ी के फाइल्स में भी बदल सकते है जैसे कि PDF to Word या PDF to Excel आदि।

इससे फ़ोटो का पीडीएफ बनाना बड़ा ही आसान काम है आप इससे जो भी फ़ोटो खीचेंगे वो पीडीएफ में Save हो जाएगा और पीडीएफ एडिटर की मदद से आप पीडीएफ को अपनी मर्ज़ी अनुसार एडिट भी कर सकते है।

इसमे आपको Google Drive, Dropbox, OneDrive जैसे कई सारे Cloud Storage का विकल्प देखने को मिलता है जिससे आप कोई भी पीडीएफ बनाते है तो वह Automatic आपके Cloud Storage पर Save हो जाता है।

जिससे आपका पीडीएफ Lifetime के लिए सुरक्षित हो जाता है और यदि आपका Important Pdf आपके मोबाइल से डिलीट भी हो जाता है तो वह आपके Cloud Storage पर Safe रहता है जिसे आप कभी भी वहाँ से डाउनलोड कर सकते है।

App NameiLovePDF
Size98 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+ 

7. Microsoft Lens – PDF Scanner

microsoft lense pdf scanner

Microsoft द्वारा प्रोवाइड किया गया यह पीडीएफ बनाने वाला ऐप्स भी कमाल का है जिसमे आपको Copilot Ai भी देखने को मिलता है जो Microsoft का पर्सनल Ai है जो पीडीएफ बनाने में आपकी सहायता करता है।

जब आप इससे किसी भी चीज को Scan करते है तो वह High Quality का Output देता है चाहे आप Documents, Whiteboard या Business Cards ही Scan क्यों ना कर रहे है सभी पीडीएफ HD में देखने को मिलेगा।

यह Students के लिए और भी ज्यादा उपयोगी है क्योकि इससे आपलोग Hand Written Notes को Copy कर सकते है उसके लिए आप किसी भी Notes या Book को Scan करेंगे तो Books में जो भी चीज लिखा होगा।

वो आपके मोबाइल के Screen पर Show होने लगेगा और Copy का बटन भी देखने को मिल जाएगा जिससे आप किसी भी Hand Written Text को Online Copy कर सकते है।

App NameMicrosoft Lens – PDF Scanner
Size58 MB
Rating4.8 Star
Download50 Million+

8. Kaagaz

pdf banane ke liye app

आज-कल यह भी लोकप्रिय होता जा रहा है और खासकर इंडिया में इसकी लोकप्रियता कुछ ज्यादा ही है क्योकि यह एक Made In India App है इसीलिए लोग इसपर अपना भरोसा जताते है।

इसमे आपको पीडीएफ से संबंधित 15 से भी ज्यादा Important Tools मिल जाते है जो आपके काम को और भी आसान बना सकते है और दूसरे ऐप्स में ये सभी टूल्स प्रीमियम लेने के बाद मिलता है पर Kaagaz में पूरी तरह से मुफ्त है।

जिसमे Pdf Editor, Reader, Cloud Storage, Compress, eSign, Filters ये सभी टूल्स मिल जाएंगे और साथ में पीडीएफ पर Watermark लगाने का भी विकल्प मिलता है जिससे आपका पीडीएफ कोई Copy नही कर सकता है।

App NameKaagaz
Size34 MB
Rating4.5 Star
Download10 Million+

9. Adobe Acrobat Reader: Edit PDF

adobe acrobat reader

Adobe Acrobat हमारे लिस्ट का सबसे पॉपुलर एप्पलीकेशन है जिसका अंदाज़ा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि यह 500 Million लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है जिसे हिंदी में देखे तो 50 करोड़ होता है।

इसमे आपको AI Assistant देखने को मिलता है जो आपके Notes को सही ढंग से Summarize करता है और आपके लिए Answer भी लिखता है इसीलिए यह स्टूडेंट्स के बीच मे काफी लोकप्रिय है।

इससे आप किसी भी तरह के पीडीएफ को आसानी से एडिट कर सकते है पर आपको पता होगा कि पीडीएफ को आसानी से एडिट नही किया जा सकता है शायद इसीलिए इसमे आपको ज्यादातर फ़ीचर्स प्रीमियम में मिलता है।

आप इसमे किसी भी पीडीएफ को Import कर सकते है उसके बाद पीडीएफ के ऊपर कलाकारी कर सकते है जैसे पीडीएफ के ऊपर Sign करना या Text और Images को बदलना। ये सभी मुश्किल काम को यह ऐप आसान बनाता है।

App NameAdobe Acrobat Reader: Edit PDF
Size48 MB
Rating4.4 Star
Download500 Million+

10. PDF Scanner App

pdf scanner app

आज से कुछ सालों पहले अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को साथ मे लेकर चलना एक नामुमकिन सी बात थी पर आज के समय मे नही है क्योकि आप अपने सभी जमीन के कागज, स्कूल के सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ़स इन सभी को पीडीएफ बनाकर साथ मे रख सकते है वो भी अपने मोबाइल में।

ऐसा आप PDF Scanner App से 5 मिनट में कर सकते है क्योकि इसमे आपको Sign up या Login का ऑप्शन देखने को नही मिलता है बल्कि आप App Download करने के बाद ही तुरंत पीडीएफ बनाना शुरू कर सकते है।

इसमे मुझे जो सबसे बढ़िया ऑप्शन देखने को मिला है वो Batch और Single Scan का जिसकी मदद से हमे अगर एक Single Page का पीडीएफ बनाना होगा तो हम Single Scan ऑप्शन को Choose कर सकते है।

वही दोस्तो हमे एक साथ मे बहुत सारे पीडीएफ को Scan करना होगा जो अक्सर Books या Notes को Scan करना होता है तो ऐसी स्तिथि में हम Batch Scan को Choose कर सकते है ऐसा करने से हमारा पीडीएफ फाइल्स अच्छे से ऑर्गनाइज रहेगा।

App NamePDF Scanner App
Size12 MB
Rating4.8 Star
Download10 Million+

FAQs

पीडीएफ बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ?

पीडीएफ बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप TapScanner है क्योकि इसका इस्तेमाल करना सबसे ज्यादा आसान है और स्टूडेंट के लिए यह वरदान साबित हो सकता है।

किसी भी फोटो को pdf में कैसे बदलें ?

किसी भी फ़ोटो को पीडीएफ में बदलना काफी ज्यादा आसान है आप Image to Pdf App द्वारा आसानी से किसी भी फ़ोटो को PDF में परिवर्तित कर सकते है।

सबसे अच्छा पीडीएफ मेकर ऐप कौन सा है ?

OKEN – CamScanner सबसे अच्छा पीडीएफ मेकर ऐप है क्योकि यह 100% फ्री है और इसमे आपको एक भी Ads देखने को नही मिलेगा और फ़ीचर्स भी कमाल का है।

मोबाइल फोन पर पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं ?

मोबाइल फ़ोन पर पीडीएफ फ़ाइल बनाने के लिए आप पीडीएफ बनाने वाला ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

अंतिम शब्द

आशा करता हूँ कि आपको PDF Banane Wala Apps आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको पीडीएफ से संबंधित किसी भी तरह का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल लिख सकते है। मैं आपके सवालो का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करूँगा।

क्योकि मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि यूज़र्स को पीडीएफ ऐप्स से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान किया जाए ताकि उन्हें इधर उधर भटकना नही पड़े। तो चलिए अब मिलते है किसी दूसरे लेख में। 

Share This Post

Related Posts


  • मोबाइल से उर्दु लिखने वाला Apps
  • english sikhne wala apps
    मोबाइल से English सीखने वाला Apps
  • TOP 10 फ़ोटो का बैकग्राउण्ड चेंज करने वाला Apps

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « TOP 10 डिलीट फ़ोटो वापस लाने वाला Apps
Next Post: मोबाइल से Poster और Banner बनाने वाला Apps »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.