appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने वाला Apps

By Tawar

दोस्तों आज मैं आपको इस लेख में Mobile Ko Tv Se Connect Karne Wala App के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप किसी भी Android Phone को बड़े ही आसानी के साथ TV से Connect कर सकते है।

आज की बदलती इस तकनीकी की दौर में लोगों की हर सपनों को तकनीकी के मध्यम पूरा किया जा रहा है और उन्ही सपनों में से एक सपना का नाम था Mobile के छोटे Screen को बड़े Screen पर कैसे देखा जाए और बदलते समय के साथ लोगों की इस समस्या का भी समाधान मिल ही गया।

Google Play Store पर आपकों कई तरह की ऐसे Apps मिल जाएंगे जिसकी सहायता से आप किसी भी Mobile को Android TV के साथ Connect कर के अपने Mobile के छोटे Screen को बड़े Screen पर देख सकते है।

बशर्ते शर्त यह है कि आपका TV Smart होना चाहिए क्योंकि Mobile कनेक्ट सिर्फ और सिर्फ Smart TV में ही होती है तो आपके पास Android या Smart Tv का होना जरूरी है।

Table of Contents

Toggle
  • Mobile Ko Tv Se Connect Karne Wala App
    • 1 Google Home
    • 2 Miracast
    • 3 Screen Mirroring
    • 4 Miracast For Android Tv
    • 5 Screen Mirroring Cast To Tv
    • 6 Cast for Chromecast
    • 7 Cast To Tv
      • FAQs
    • मोबाइल से टीवी जोड़ने वाला Free App
    • Mobile को Tv से कैसे जोड़े ।
    • 3. टीवी पर मोबाइल स्क्रीन कैसे शेयर करें ?
    • 4. मोबाइल को नॉर्मल टीवी से कैसे कनेक्ट करें ?
      • अंतिम शब्द :

Mobile Ko Tv Se Connect Karne Wala App

तो आईए दोस्तों समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है। 100% Real and Trusted Apps को Download करने के बारे में ताकि Apps Use करने से आपकी Mobile पर कोई गलत Effect न पड़े।

ऐसे तो आपको Google Play Store पर बहोत सारे Apps देखने को मिल जाएंगे, लेकिन सभी Apps आपके लिए अच्छी नही होती है तो इसलिए आज मैं आपको इस लेख में Real and Trusted Apps के बारे में बताने वाला हूँ। तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे।

1 Google Home

Mobile-ko-tv-se-connect-karne-wala-app

Google Home एक International App है जिसे आज पूरे दुनिया के 100 Million से भी ज़्यादा लोगों के द्वारा रोज़ाना Use किया जा रहा है अपने Mobile को TV से Connect करने के लिए अपने Mobile के छोटे Screen को बड़े Screen पर प्राप्त करने के लिए और इस App को खुद Google के द्वारा official launch किया गया है।

तो आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते है कि यह App आपके लिए कितना Useful और Trusted होने वाला है आप यहाँ से किसी भी Android TV में अपने Android Phone को बड़े ही आसानी के साथ Connect कर सकते है और उसमें अपनी मनपसंदीदा Video को चला सकते है।

Google Home से TV कैसे Connect करें-

Step1 सबसे पहले Google Play Store से App को Download करें और अपनी Email Id की मदद से App में Login करें।

Step2 App में Login करने के बाद आप App के Homepage पर पहुँच जाएंगे जहाँ आपको Get Started वाला Option दिख रहा होगा तो आप उस पर Click करें।

Mobile-ko-tv-se-connect-karne-wala-app

Step3 अब आप Next वाले Page पर पहुच जाएंगे जहाँ आपको अपने Tv का Nickname डालना होता है तो अपना Tv का Nickname डालकर Next वाले Option पर Click कर दे।

Phone-ko-tv-se-connect-karne-wala-app

Step4 इस App की मदद से अपने Phone को TV से Connect करने के लिए अपने Mobile का hotspot on कर के Tv को Connect कर ले

Step5 अब आपके सामने Cast other device का Option आजाएगा तो उस पर Click करें अब आपके सामने Cast Screen का Option नीचे की ओर दिख रहा होगा तो उस पर Click कर दे आपकी Mobile आपकी Tv से अब Connect हो जाएगी।

App NameGoogle Home
Size25 Mb
Rating4.2 Star
Download500 Million+

2 Miracast

Miracast भी एक बहोत ही अच्छा Mobile को Tv से Connect करने का App है आप इस App का इस्तेमाल कर के Wifi के मदद से अपनी Mobile Phone को Tv से Connect कर सकते है, और अपनी Mobile की Screen को Tv के बड़े Screen पर बड़े ही आसानी के साथ Play सकते है।

इस App की मदद से आप किसी भी कंपनी का Smart Tv को अपने Mobile Phone के Screen से Connect कर सकते है हालांकि कुछ समय के बाद आपको इस App के अंदर Android Tv को भी अपने Mobile से Connect करने का Option मिल जाएगा तो अपनी Smart Tv को Mobile से कनेक्ट करने के लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें-

Miracast से Tv कैसे Connect करें-

Step1 App को Download करने के बाद इसे अपने Mobile Phone में Install कर ले और App में प्रवेश कर जाए।

Step2 अपने Mobile Phone को TV से Connect करने के लिए अपने Mobile Phone के Wifi को Open कर ले।

Step3 Wifi On करने के बाद आप App के Homepage पर पहुँच जाएंगे जहां आपको Connect वाला Option दिख रहा होगा तो उस पर Click करें।

Tv-connect-karne-wala-app

Step4 Connect वाला Option पर Click करने के बाद आप Screen Mirroring वाले Option पर पहुँच जाएंगे तो इसे On कर दे अब आपके सामने Searching Device होने लगेगा तो आपका जो भी Device हो उस पर Click कर दे। इसके बाद आपका Mobile आपके Tv से Connect हो जाएगा।

App NameMiracast App
Size9.1 Mb
Rating3.8 Star
Download10 Million+

3 Screen Mirroring

अगर आप भी किसी Best Smart Tv Connect Karne Wala App की तलाश में है तो पेश है Screen Mirroring App इस App की मदद से आप किसी भी तरह की कोई भी कंपनी की कोई भी Smart Tv को अपने Mobile Phone से Connect कर सकते है और अपने Mobile Phone के Screen को Tv के Screen से बड़े ही आसानी के साथ कनेक्ट कर सकते है।

आप इस App की मदद से अपने Mobile Phone को Multiple Devices के साथ Connect कर सकते है जैसे Most smart TVs- LG, Samsung, Sony, TCL, Xiaomi, Hisense, etc इन जैसे Smart Tv को आप इस App की मदद से अपने Mobile Phone से Connect कर सकते है

आप इस Application को Wifi की मदद से Use कर सकते है यह App किसी Wireless की मदद से नही चलती है, आप किसी भी तरह की कोई भी Wireless की मदद से आप अपने Mobile Phone के Screen को Tv के Screen के साथ Share नही कर सकते है।

App NameScreen Mirroring
Size3.9 Mb
Rating4.3 Star
Download10 Million+

4 Miracast For Android Tv

यह भी एक बहोत ही अच्छा Led Tv ko Mobile Se Connect karne Wala App है अगर आपFree-Fire, Pubg जैसे Game को अपने Tv केScreen पर खेलना चाहते है तो आप इस App का उपयोग कर सकते है, क्योंकि यहाँ Fast connection का सुविधा मिल जाता है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह की कोई भी गेम को Tv पर खेल सकते है।

इस App को Use करना बहोत ही आसान है आपको यहाँ पर बहोत सारी ऐसी सुविधा मिलती जो आपको Live Screen की सुविधा में कठिनाई को कम करती है। इस App के अंदर भी आपको Wireless की सुविधा नही मिलता आप Wifi या Hotspot की मदद से App को Use कर सकते है।

अगर आप चाहते है कि आपके Tv में आपके Mobile के अंदर सभी Media File support हो तो आप इस App का उपयोग कर सकते है आपको इसके अंदर Speed Tv Connection का भी Option मिल जाता है। इस App को Google Play Store पर 2Feb 2019 में Studio Soolter के द्वारा Released किया गया था।

App NameMiracast For Android Tv
Size9.1 Mb
Rating4.0 Star
Download10 Million+

5 Screen Mirroring Cast To Tv

यह भी एक International App है आपको इस App के अंदर भी ऊपर दिए गए App के तरह Services उपलब्ध है आपको इस App के अंदर कई तरह की भाषा भी देखने को मिल जाता है आप जिस भी भाषा को बोलने में comfortable है उस भाषा को Select कर ले ताकि आप App को सही तरह से Use कर सकें।

मैं आपके जानकारी के लिए बताता चलू की इस App को आज मैं खुद भी इस्तेमाल करता हूँ क्योंकि इसे इस्तेमाल करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है आप बस एक क्लिक में अपने Phone को टीवी से कनेक्ट कर सकते है।

इस App को आज 50 Million से भी ज़्यादा लोगों के द्वारा Use किया जा चुका है। तो आप इस बात से ही समझ सकते है। कि यह App आपके लिए कितना Useful होने वाला है। इस App को 4.2* का Rating मिल चुका है। इस App Google Play Store पर एक अच्छी Services देने वाली App की List में गिनती होती है।

App NameScreen Mirroring Cast to Tv
Size17 Mb
Rating4.1 Star
Download10 Million+

6 Cast for Chromecast

अगर दोस्तों आप चाहते है कि बस एक Click में आपका Mobile आपके Tv से Wifi के माध्यम से Connect हो जाए तो आप इस App का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि आपको इस App के अंदर इतनी अच्छी-अच्छी सुविधा मिलती है

जिसके बारे में मैं क्या ही बताऊ यह App आपके Mobile Phone के अंदर मज़ेदार Video, Photo को एक बड़े Screen पर देखने का मौका देता है अगर आप अपना कोई पंसदीदा Game को बड़े Screen पर खेलना चाहते है।

तो इस App का इस्तेमाल करना न भूलें क्योंकि यह App आपके Mobile के अंदर मौजूद सभी Video, Photo, Game, Music को Smart Tv से Connect करता है और उसे एक बड़े Screen पर देखने का मौका देता है।

App NameCast for Chromecast
Size7.4 Mb
Rating4.6 Star
Download50 Million+

7 Cast To Tv

यह Application एक बहोत ही शानदार Features के साथ Google Play Store पर उपलब्ध है जो आपको अपने Mobile से ही Tv के सभी function को Connect करने का Features देता है।

इस App को अभी तक Google Play Store से 10 Million से भी ज़्यादा लोगों के द्वारा Download किया जा चुका है तो आप इस बात से ही समझ सकते है कि यह किस तरह का और आपके लिए कितना Useful App है।

इस App को इस्तेमाल करना भी बहोत ही आसान है आप बस इस App को Download करें और App के द्वारा मांगे गए सभी permission को पढ़ने के बाद allow कर दे जिसके बाद आप App के Homepage पर पहुँच जाएंगे जहां से आप अपने Tv को अपने Mobile से Connect कर सकते है।

App NameCast To Tv
Size11 Mb
Rating4.4 Star
Download10 Million+

FAQs

मोबाइल से टीवी जोड़ने वाला Free App

आप अपने Android Phone को Smart Tv से कनेक्ट करने के लिए आप Mira Cast App का इस्तेमाल कर सकते है। जो बिल्कुल मुफ़्त सेवा अपने यूज़र्स को प्रदान करती है।

Mobile को Tv से कैसे जोड़े ।

Mobile को Tv से जोड़ने के लिए Google Play Store पर अनगिनत Apps है। और कुछ ख़ास Apps के बारे में मैं आपको इस लेख बताया हूँ। जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने Phone को Tv से जोड़ सकते है।

3. टीवी पर मोबाइल स्क्रीन कैसे शेयर करें ?

Tv के बड़े स्क्रीन के साथ अपने Mobile के छोटे स्क्रीन को शेयर करने के लिए आपके पास Miracast जैसे कई सारे Apps है जिनकी मदद से आसानी से अपने मोबाइल को टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते है।

4. मोबाइल को नॉर्मल टीवी से कैसे कनेक्ट करें ?

मैं आपके जानकारी के लिए बतादूँ की आप Mobile को सिर्फ और सिर्ग Android और Smart Tv के साथ ही कनेक्ट कर सकते है आप नॉर्मल टीवी के साथ अपने मोबाइल के स्क्रीन को शेयर नही कर सकते है।

अंतिम शब्द :

तो मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा बातया गया Mobile Ko Tv Se Connect Karne Wala App के बारे में बताई गई सभी जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी। तो इसे अपने दोस्तों को भी Share करें। और उन्हें भी इन चीजों के बारे में जानने का मौका दे।

अगर इससे रिलेटेड आपके विचार में कोई प्रश्न हो तो आप उसे जरूर Comment Box में लिखे और उसे हमारे पास सेंड करें ताकि हम आपकी हर छोटे से बड़े प्रश्न का जवाब दे सकें। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद, आपका दिन सुभ हो ।

Share This Post

Related Posts


  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • TOP 5 राशन कार्ड चेक करने वाला Apps
  • Top 5 Call Details निकालने वाला Apps

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « हिन्दी में Typing करने वाला Apps
Next Post: यूट्यूब का Thumbnail बनाने वाला Apps »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.