appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

TOP 5 Math Solve करने वाला Apps

By Tawar

math solve karne wala apps

दोस्तो क्या आप भी गणित में बहुत कमजोर है जिससे आपको गणित हल करने में बहुत समय लग जाता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्योकि आज मैं आपको Math Solve करने वाला Apps के बारे में बताने वाला हूँ।

जिसकी मदद से आप न केवल गणित के जटिल सवाल आसानी से हल कर सकते है बल्कि यह आपको गणित सीखने में भी मदद करते है क्योकि आप मैथ के जिस भी Question को सॉल्व करते है उसका Answer तो आपको मिल ही जाता है।

साथ ही वह Question किस तरह हल हुआ है कौन-सा फॉर्मूला का उपयोग किया गया है उसका पूरा स्टेप बाई स्टेप गाइड देखने को मिलता है जिसकी वजह से जो भी छात्र गणित में कमजोर होते है उनको गणित सीखने में मदद मिलती है। 

Table of Contents

Toggle
  • Math सॉल्व करने वाला Apps 
    • 1. Photomath
    • 2. Brainly
    • 3. Magic Math
    • 4. Easy Math 
    • 5. Cymath
      • FAQs
    • 1. गणित के सवाल हल करने के लिए कौन सा ऐप इस्तेमाल करें ?
    • 2. गूगल का ऐसा कौन सा ऐप है जो गणित में मदद करता है ?
    • 3. क्या कोई फ्री मैथ ऐप है ?
    • अंतिम शब्द

Math सॉल्व करने वाला Apps 

तो अगर आप भी Math सीखने वाला Apps की तलाश कर रहे है तो इस लेख को पढ़ने के बाद आपको math से संबंधित किसी भी तरह के सवाल को हल करने के लिए इंटरनेट पर इधर उधर भटकने की जरूरत नही पड़ेगी बल्कि आप खुद ही मैथ के मास्टर बन जायेंगे तो चलिए लेख को शुरू करे।

1. Photomath

दोस्तो अगर आपको गणित हल करना बिल्कुल भी नही आता है तो Photomath आपके लिए ही लाया गया है जिसकी मदद से आप न सिर्फ अपने गणित के सवाल हल कर सकते है बल्कि यह भी जान सकते हैं कि सवाल को किस तरह हल किया गया है। 

जिससे आप मैथ सॉल्व करने के साथ-साथ मैन्युअली मैथ बनाना भी सिख जायेंगे जिससे आपको भविष्य में कभी भी परेशानी नही आएगी क्योकि हम सभी अपने परीक्षा की तैयारी के लिए मैथ पढ़ते है।

तो अगर आप लंबे समय तक Photomath से अपने गणित के सवाल को हल करते है तो आप गणित में अपनी पकड़ मजबूत बना सकते है और यह लगभग गणित के सभी Topics को Cover करता है जिसमे अलजेब्रा, त्रिकोणमिति, घन-घनाव आदि का नाम शामिल है।

App NamePhotomath
Size7.1 Mb
Rating4.2 Star
Download100 Million+

2. Brainly

brainly

अगर आप गणित के क्षेत्र में थोड़ा भी रुचि रखते है तो आपने Brainly का नाम जरूर सुना होगा क्योकि यह एक पॉपुलर Math बनाने वाला App है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि यह अभी तक 10 करोड़ लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

यह आपको उस वक्त काम मे आता है जब आप गणित के किसी जटिल सवाल में अटक जाते है उस समय आप Brainly app को Open करे और सवाल का फोटो खींचे। कुछ समय बाद आपको उस जटिल सवाल का जवाब मिल जाएगा।

वो भी Step By Step Guide के साथ मे जिसकी वजह से आपको उस सवाल का पूरा Concept समझ आएगा। इससे संबंधित अगर कोई और सवाल सामने आता है तो आप उसे आसानी से हल कर पाएंगे।

App NameBrainly
Size32 Mb
Rating4.4 Star
Download100 Million+

3. Magic Math

math banane wala apps

दोस्तो अगर गणित का नाम सुनते ही आपके मन में उलझनों का ख्याल आता है तो अब चिंता छोड़ दीजिए क्योंकि Magic Math App आपके लिए सबकुछ आसान बना देगी। यह सिर्फ एक टूल नही है बल्कि आपकी गणित की हर समस्या का समाधान है।

इसमें मौजूद Camera Math फीचर आपके सवाल का फोटो खींचते ही पलक झपकते जवाब दे देता है। वही AI Homework Solver आपकी होमवर्क की टेंशन को सेकंडों में गायब कर देता है और बात यहीं खत्म नहीं होती। चाहे आप बेसिक जोड़-घटाव कर रहे हों या एडवांस कैलकुलेशन यह ऐप हर कदम पर आपके साथ है।

इसमे आपको गणित के सवाल पूछने का सबसे सुलभ तरीका देखने को मिलता है यानी कि आप अपने सवाल को इस तरह लिख सकते है जैसा कि आप किसी कागज पर लिख रहे हो बल्कि आपको अलग-अलग प्रकार के पेंसिल और कलम मिल जायेंगे जिनके साइज को आप Adjust कर सकते है। 

App NameMagic Math
Size52 Mb
Rating4.5 Star
Download5 Million+

4. Easy Math 

जैसा कि दोस्तों आपको Easy Math App का नाम सुनकर ही समझ आ गया होगा कि इससे आप अपने जटिल सवालों को आसानी से हल कर सकते हैं और इसका स्मार्ट AI मैथ बनाने की प्रक्रिया को और भी आसान बना देता है।

इसमे Math Scanner तो देखने को मिल ही जाता है जिसकी सहायता से आप क्वेश्चन को स्कैन कर सकते है पर कमाल की बात तो यह है कि आप PDF File को भी Scan करवा सकते है जो आपको शायद ही किसी दूसरे ऐप में देखने को मिलेगा।

और इससे आप जितने भी पीडीएफ या फ़ोटो को स्कैन करते है उसका History बन जाता है जिससे सालों पुराना गणित के क्वेश्चन आपने कब और किस समय सॉल्व किया होगा उसकी पूरी डिटेल्स देखने को मिल जाएगा।

App NameEasy Math
Size62 Mb
Rating4.6 Star
Download5 Million+

5. Cymath

math sikhne wala apps

यदि बात चल रही हो गणित सीखने वाला ऐप्स की और उसमे Cymath का नाम नही आये ऐसा कभी हो ही नही सकता है क्योकि इससे आप किसी भी तरह के गणित का सवाल चाहे वह किताब में लिखा हो या वह हाथ से लिखा गया हो जो देखने मे साफ भले ही ना हो।

पर Cymath उस खराब से खराब क्वालिटी के फोटो को भी अच्छे से स्कैन करता है और उच्च स्तर का Answer आपको प्रदान करता है शायद यही कारण है कि 70 हज़ार से भी ज्यादा लोगो ने 4.4 की धांसू Star Rating दिया है।

इसमे आपको स्पेशल टाइप का Math Keyboard देखने को मिल जाता है जो खास गणित के Question Type करने के लिए बनाया गया है जिसमे गणित के जितने भी Elements होते है वो दिया गया होता है ताकि आपको Math के क्वेश्चन लिखने में समस्या नही आये।

App NameCymath
Size5.4 Mb
Rating4.4 Star
Download5 Million+

FAQs

1. गणित के सवाल हल करने के लिए कौन सा ऐप इस्तेमाल करें ?

गणित के सवाल हल करने के लिए आप Brainly app का इस्तेमाल कर सकते है जो केवल सवाल के फोटो से उसका उत्तर देता है।

2. गूगल का ऐसा कौन सा ऐप है जो गणित में मदद करता है ?

अगर आप गणित हल करने के लिए Google का कोई ऐप ढूंढ रहे है तो उसका नाम Photomath है जिसे आप Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

3. क्या कोई फ्री मैथ ऐप है ?

इस लेख में बताए गए सभी ऐप बिल्कुल फ्री है चाहे वह Photomath हो या Brainly जो 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया गया है।

अंतिम शब्द

आज आपने जाना गणित के सवाल हल करने वाला ऐप के बारे में। मुझे उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अब कभी भी मैथ बनाने में किसी भी तरह की समस्या नही आएगी और लंबे समय तक इन ऐप्स का उपयोग करने से आप गणित बनाना भी सिख जायेंगे।

उसके अलावा अगर आपके मन मे किसी भी तरह का संकोच है तो आप Comment Box में अपनी समस्या बता सकते है। मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूँगा। तब तक के लिए अपना और अपनों का ख्याल रखे।

Share This Post

Related Posts


  • mausam dekhne wala app
    टॉप 6 मौसम देखने वाला Apps
  • Top 5 फोटो से विडियो बनाने वाला Apps
  • english sikhne wala apps
    मोबाइल से English सीखने वाला Apps

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « किसी भी सवाल का जवाब देने वाला Apps
Next Post: मोबाइल से Coding सीखने वाला Apps »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.