जब से स्मार्टफोन हमारी जिंदगी में आया है तब से हमारा जीवन पूरी तरह बदल गया है। कुछ साल पहले जब हमारे पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं थी उस समय किसी भी तरह के सवालों के जवाब पाने के लिए हमें दूसरों पर निर्भर होना पड़ता था।
उसके अलावा मन में कई ऐसे सवाल भी होते थे जिनका जवाब किसी के पास नहीं होता था। ऐसे सवालों का जवाब ढूंढने के लिए हमें हज़ारों किताबें खंगालनी पड़ती थीं तब जाकर एक सवाल का जवाब मिलता था। लेकिन आज के समय में हमारे पास इंटरनेट और सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
जिससे हम मिनटों में अपने सभी तरह के सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं चाहे वो पढ़ाई से संबंधित सवाल हों, नई चीजें सीखनी हों या रोज़मर्रा के सवाल हों। आप सभी तरह के सवालों का जवाब Kisi Bhi Question Ka Answer Dene Wala Apps की मदद से पता कर सकते हैं।
Kisi Bhi Question Ka Answer Dene Wala Apps

दोस्तो आज हम आपको जिस Sawal Ka Jawab Dene Wala App के बारे में बताने वाले है उन सभी से आप न केवल लिखकर अपना प्रश्न पूछ सकते है बल्कि अगर आपके पास प्रश्न से संबंधित कोई फ़ोटो या स्क्रीनशॉट है तो उसे अपलोड करके भी अपने सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही अगर आप एक स्टूडेंट है तो पढ़ाई से जुड़े कई सवाल आपके मन में हो सकते हैं। यदि कोई सवाल आपकी किताब में लिखा हुआ है तो आप उसे स्कैन करके उसका उत्तर भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
1. ChatGPT

ChatGPT का नाम तो आपने जरूर सुना होगा जो OpenAI द्वारा बनाया गया एक Advance AI Chatbot है जो इंसानों की तरह बात करने में माहिर है इससे आप किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते है जो भी आपके मन मे चल रहा हो।
जैसे आप गूगल पर या अपने दोस्तों से किसी भी तरह के सवाल पूछते हैं जिनका कभी-कभी कोई खास मतलब नहीं होता। उस तरह के सवाल भी आप इससे पूछ सकते है और यह आपको इसका भी जवाब देगा।
ChatGPT के बारे में मैं जितना कहूं वो कम ही होगा क्योंकि यह मेरी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है जिसका इस्तेमाल मैं प्रतिदिन करता हूँ जैसे कि मुझे Coding या Website से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आती है तो यह उसे सॉल्व कर देता है।
इससे सवाल पूछने का जो सबसे सरल तरीका है वो Text Message का है जो हर तरह के Language को Support करता है उसके साथ मे Voice Recognition भी देखने को मिलता है जिससे आप किसी भी प्रश्न को बोलकर उसका उत्तर प्राप्त कर सकते है।
उसके अलावा अगर आपके मोबाइल में कोई ऐसा फ़ोटो या फाइल्स मौजूद है जिसका जवाब आपको चाहिए तो उस फ़ोटो या फाइल्स को इस ऐप में अपलोड कर सकते है उसके बाद आपके फ़ोटो से संबंधित जो भी सवाल होगा उसका जवाब आपको मिल जाएगा।
ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करे ?
स्टेप-1 सबसे पहले आप Chat GPT को Google Play Store से डाउनलोड करे और इसे Open करे।

स्टेप-2 Open करने के बाद आपको इसमे Sign Up करना होता है तो आप Continue With Google वाले Option पर क्लिक करे।

स्टेप-3 अब आपके फोन में जितने भी ईमेल आईडी लॉगिन होगा वो सभी देखने को मिलेगा। आप जिस भी ईमेल आईडी से Chat GPT में Login करना चाहते है उस ईमेल के ऊपर क्लिक करे।

स्टेप-4 अब आपका Chat GPT app open हो जाएगा जहाँ आपको फ़ोटो खिंचने, Image Upload, Files Upload और Text Box देखने को मिलेगा। आपका सवाल इनमे से जिस भी फॉर्म में है उससे अपना सवाल पूछ सकते है। मैं आपको Image के माध्यम से सवाल पूछने के बारे में बताने जा रहा हूँ तो आप Image वाले आइकॉन पर क्लिक करे।

स्टेप-5 अब आप वह Image चुने जिसमे आपका सवाल लिखा है और Add वाले बटन पर क्लिक करे।

स्टेप-6 अब आपको Text Area में “इसका जवाब दो” लिखना होगा।

स्टेप-7 अब यह आपके इमेज से संबंधित जो भी सवाल होगा उसका सम्पूर्ण जवाब आपको मिल जाएगा तो इस तरह से आप Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते है।

App Name | ChatGPT |
Size | 24 Mb |
Rating | 4.6 Star |
Download | 100 Million+ |
2. Answer.AI

जैसा कि दोस्तो आपको इसका नाम सुनकर ही समझ आ गया होगा कि यह Question का Answer पता करने वाला एक AI App है जो खासतौर पर Students के लिए लाया गया है। जिससे आपलोग अपने पढ़ाई से जुड़े कठिन सवाल के जवाब AI द्वारा प्राप्त कर सकते है।
यह आपके लिए Personal Teacher की तरह काम करता है जो आपके Behavior को भी समझता है जिससे आपको कोई भी सवाल या कांसेप्ट समझने में दिक्कत आती है तो यह उसे आटोमेटिक सॉल्व कर देता है और सबसे मजे की बात तो यह कि यह 24×7 आपके लिए उपलब्ध रहता है।
इसमे आपको बहुत सारे Study Groups भी देखने को मिलता है जो आपको बहुत सारे Concept Claer करने में मदद करते है क्योकि आप सभी जानते होंगे कि बहुत सारे प्रश्न ऐसे भी होते है जो AI या इंटरनेट की मदद लेने के बावजूद भी वह हल नही हो पाता है।
इसीलिए Answer.AI में आपको Study Groups की लंबी लिस्ट देखने को मिलती है जो अलग-अलग Class और Subject के अनुसार तैयार की गई है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी Group को Join कर सकते हैं और वहाँ अपने सवाल पूछ सकते हैं।
App Name | Answer.AI |
Size | 60 Mb |
Rating | 4.6 Star |
Download | 1 Million+ |
3. Quizlet
अगर आप मेरा पसंदीदा Question Ka Answer Dene Wala Apps के बारे में पूछेंगे तो मैं Quizlet का ही नाम लूँगा क्योकि इसमे आपको वर्चुअल Flashcards देखने को मिलता है जिससे पढ़े गए सभी प्रश्नों के उत्तर याद करना आसान हो जाता है।
इसे आप छोटे नोट्स भी कह सकते है जिसमे ऐसी चीजें लिखी होती है जो याद करने में मुश्किल होता है पर उसे याद करना भी जरूरी होता है जैसे कि गणित का फार्मूला और यह भाषा सीखने में भी मददगार होता है।
इसमे भी आपको सवाल का फोटो खींचकर उसका जवाब पता करने का Option मिल जाता है वो भी सभी Classes और Subjects के लिए और यह हिन्दी लैंग्वेज को भी Support करता है जिसकी वजह से आप NCERT Books को भी Scan कर सकते है।
App Name | Quizlet |
Size | 17 Mb |
Rating | 4.4 Star |
Download | 10 Million+ |
4. Question.AI

Question.AI उन छात्रों के लिए मददगार होने वाला है जो हिन्दी भाषा मे अपने प्रश्नों का हल प्राप्त करना चाहते है क्योकि इसमे आपको Dedicated Hindi Language का सपोर्ट देखने को मिल जाता है वो भी Default Language के रूप में।
यानी कि जब आप Question.AI को पहली बार Open करते है तो Default Language के रूप में हिन्दी Selected होता है उसके अलावा नीचे में आपको अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, गुजराती, ओड़िया के सभी का विकल्प मिल जाता है।
तो अगर आप हिन्दी के अलावा किसी दूसरे भारतीय भाषा मे अपने सवाल का जवाब प्राप्त करना चाहते है तो ये सुविधा भी आपको केवल Question.AI में ही देखने को मिल सकता है।
यह गणित के सवालो को हल करने के लिए माहिर माना जाता है जिसके लिए कैमरा का भी ऑप्शन देखने को मिलता है पर इससे आप जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान जैसे अन्य भाषाओं का भी Support देखने को मिलेगा।
App Name | Question.AI |
Size | 34 Mb |
Rating | 4.2 Star |
Download | 10 Million+ |
5. PhotoSolve

PhotoSolve एक शक्तिशाली AI एप्पलीकेशन है जिसमे सवाल का जवाब देने के लिए कई सारे विकल्प देखने को मिलता है पर लोगो द्वारा जो सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला विकल्प है वो कैमरा से फ़ोटो खींचकर सवाल का जवाब देने का है।
इससे जो भी सवाल का जवाब मिलता है वो बिल्कुल Accurate होता है इसीलिए बड़े-बड़े University के छात्रों द्वारा यह उपयोग किया जाता है और इसमे आपको Book Solutions नाम का AI Camera देखने को मिलता है।
जिससे आप किसी भी Book के Cover को Scan करते है तो उस Book में जितने भी Question होंगे उन सभी का Answer देखने को मिल जाएगा मतलब की एक ही झटके में पूरा किताब सॉल्व हो जाएगा।
App Name | PhotoSolve |
Size | 26 Mb |
Rating | 4.5 Star |
Download | 1 Million+ |
FAQs
1. कौन सा ऐप सभी सवालों के जवाब देता है ?
ChatGPT एक ऐसा App है जो सभी तरह के सवालो का जवाब देता है।
2. किसी भी प्रश्न का उत्तर कैसे प्राप्त करें ?
किसी भी प्रश्न का जवाब Chat GPT तो दे ही सकता है उसके अलावा Google Search इंजन भी बढ़िया ऐप है।
3. ऐसा कौन सा ऐप है जो क्वेश्चन पेपर को स्कैन करके जवाब मिलता है ?
PhotoSolve एक ऐसा ऐप है जो Question Paper को सॉल्व करके उसका जवाब देता है।
अंतिम शब्द
आशा करता हूँ कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। जिनकी मदद से आप हर तरह के सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते है चाहे आप एक स्टूडेंट हों, नई चीजें सीखना चाहते हों या रोज़मर्रा की समस्याओं का समाधान पाना चाहते हों। यह सभी काम आप Kisi Bhi Question Ka Answer Dene Wala Apps की मदद से कर सकते है।
तो दोस्तो अगर आपको यह लेख सही मायने में उपयोगी लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि इसी तरह की Informative article लिखने के लिए हम मोटीवेट रहे।
Leave a Reply