appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

TOP 5 गेम बनाने वाला Apps

By Tawar

Hello दोस्तों आज मैं आपको इस ब्लॉग पोस्ट में Game Banane Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप बिना कोडिंग के प्रोफेशनल लेवल का Game बना सकते है वो भी सिर्फ अपने Mobile Phone की मदद से।

आज की इस आधुनिक दौर में Game बच्चों की मनोरंजन का सर्वत्तम साधन बन गया है अधिकतर बच्चें Time पास करने के लिए Game खेलना पसंद करते है। और सिर्फ बच्चें ही नही बल्कि हर उम्र के व्यक्ति Time पास करने के लिए विभिन्न तरह की Games को खेलना पसंद करते है।

आमतौर पर किसी भी Application को बनाने के लिए Coding की जरूरत होती है, लेकिन आज मैं आपको इस लेख में बिना कोडिंग के Games बनाने के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

Table of Contents

Toggle
  • Game Banane Wala App
    • 1. Draw Your Game
    • 2. Struckd 3D Game Creator
    • 3 Castle Make and Play
    • 4. Epic Game Maker
    • 5 Dev Tycoon
    • FAQs
    • 1. हम किस एप्प में गेम बना सकते है ?
    • 2. मोबाइल में फ्री में कोडिंग के बिना गेम कैसे बनाएं ?
    • अंतिम शब्द :

Game Banane Wala App

आज के डिजिटल दौर में गेम्स केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं रहे, बल्कि रचनात्मकता को व्यक्त करने का एक शानदार साधन भी बन गए हैं और ऐसे ज़माने में अगर आप चाह रहे कि अपनी विचारों को वीडियो गमे में तब्दील करें। तो आज आपको यहां 5 ऐसे Apps के बारे में जानकारी मिलने वाले है जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी पसंदीदा गेम को बना सकते है। तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे

यह भी पढ़े-

  • Game छुपाने वाला Apps
  • Screen Recording करने वाला Apps

1. Draw Your Game

Game-banane-wala-app

Draw Your Game के साथ जुड़कर आप 3D Graphics Base Game मुफ़्त में बना सकते है यह एक अनोखा प्लेटफॉर्म है जहाँ आप अपनी खुद की ड्रॉइंग्स को कुछ ही सेकण्डों में वीडियो गेम्स में बदल सकते है यह आपके सपनों को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए सक्षम है।

इस एप्लीकेशन के साथ जुड़कर आप केवल अपने हाथ से बनाए गए चित्रों को मोबाइल कैमरे से स्कैन कर के उसे तुरंत एक वीडियो गेम में तब्दील कर सकते है यह App खासतौर पर उनलोगों के लिए खास है जो बिना किसी कोडिंग ज्ञान के गेम बनाना चाहते है।

यहां पर गेम बनाने के लिए हर व चीज़ उपलब्ध है जिसे इस्तेमाल कर के आप एक Best Game Crate कर सकते है। Best Theme, character, Location, Colour जैसे कई सारे चीज़े आपको यहां देखने को मिलता है।

App NameDraw Your Game
Size112 Mb
Rating4.0 Star
Download10 Million+

2. Struckd 3D Game Creator

Struckd एक तेजी से बढ़ती गेमिंग कम्युनिटी है जिसमें 150 से ज्यादा देशों के यूजर्स शामिल हैं यह एक मोबाइल फ्रेंडली गेम इंजन की तरह काम करता है जिसमें आसान और Intuitive drag-and-drop interface है। जहां आप अपने खुद के 3D गेम्स को कुछ आसान स्टेप्स में बना सकते हैं।

Struckd में न केवल गेम बनाना आसान है, बल्कि इसमें विभिन्न फीचर्स भी उपलब्ध हैं जिनसे आप अपने गेम्स को कस्टमाइज़ कर सकते हैं और उसे अपने पसंद के मुताबिक बना सकते है।

अगर आपके मन में Game बनाने से सम्बंधित किसी तरह का कोई विचार नही आरहा है तो उसके लिए भी आपके पास विकल्प है आपको यहां पर कुछ ऐसे बना बनाया हुआ Games देखने को मिलेगा जिससे आप Idea लेकर अपनी पसंदीदा गेम बना सकते है।

App NameStruckd 3D
Size138 Mb
Rating4.5 Star
Download10 Million+

3 Castle Make and Play

Game-banane-ka-app

Castle एक ऐसा अनोखा प्लेटफॉर्म है जहां आप न केवल गेम्स बना सकते हैं, बल्कि उन्हें खेल भी सकते हैं, और साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है। इस App से Game बनाने के लिए आपको किसी ख़ास तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नही पड़ती हैं।

बल्कि आप कुछ Simple से Process को Follow कर के अपनी विचारों को एक आश्चर्यचणक Game में तब्दील कर सकते है Castle का उद्देश्य ही है सभी के लिए गेम क्रिएशन की प्रक्रिया को आसान बनाना है, चाहे वे प्रोफेशनल गेम डेवलपर्स हों या पहली बार गेम बनाने वाले हो

Castle की लाइब्रेरी में लाखों गेम ऑब्जेक्ट्स उपलब्ध हैं, जिनसे आप अपनी कल्पना को वास्तविकता में बदल सकते हैं और अपनी गेम बनाने की सपना को पूरा कर सकते है।

App NameTween Craft
Size40 Mb
Rating4.2 Star
Download10 Million+

4. Epic Game Maker

Game-banane-wala-app-download

अगर आप एक लेवल बेस गेम बनाने के बारे में सोच रहे है तो यह App आपके लिए खास होने वाला है क्योंकि आप इस एप्लीकेशन की मदद से 2D Level Base Game Create कर सकते है जिसके लिए आपको कोई ख़ास स्किल्स की जरूरत नही पड़ती है।

इस App में तीन प्रकार के कैरेक्टर्स होते हैं – वॉरियर्स,आर्चर्स और मैजेस। प्रत्येक कैरेक्टर का अपना अनोखा हथियार और शक्ति होती है जो आपकी गेम में नया ट्वीट्स पैदा करती है।

मैं आपके जानकारी के लिए एक ख़ास बात बताता चलू की इस App की Features को इस्तेमाल करने के लिए आपको Credit की जरूरत पड़ती है जिसे आप खरीद भी सकते है और गेम खेलकर कमा भी सकते है।

App NameEpic Game
Size59 Mb
Rating4.3 Star
Download1 Million+

5 Dev Tycoon

Game-maker-app

आप Dev Tycoon की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि इस App को अभी तक Google Play Store से 10 लाख से भी अधिक व्यक्तियों के द्वारा Download किया जा चुका है और साथ ही इसे 1 लाख से भी अधिक लोगों के द्वारा Positive Review भी प्राप्त है।

इस प्लेटफार्म के साथ जुड़कर आप एक छोटे गेम स्टूडियो से शुरुआत करते हैं और अपने कौशल और रचनात्मकता का उपयोग करके गेम डेवलपमेंट की दुनिया में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं और अपनी कौशल को और विकसित कर सकते है।

आप इस लेख में बताएं गए किसी भी Apps का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप Google Play Store पर उस Apps का नाम सर्च कर के डाऊनलोड कर सकते है।

App NameTween Craft
Size95 Mb
Rating4.5 Star
Download1 Million+
  • इसे भी पढ़े –
  • कार्टून बनाने वाला Apps
  • Train देखने वाला Apps
  • Video को Slow Motion करने वाला App
  • फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला Apps

FAQs

1. हम किस एप्प में गेम बना सकते है ?

गेम बनाने के लिए Google Play Store पर आपको कई सारे Apps देखने को मिल जाता है लेकिन अगर हम बेस्ट गेम बनाने वाले एप्प के बारे में बात करे तो आप draw your game, struckd जैसे Apps का इस्तेमाल कर सकते है

2. मोबाइल में फ्री में कोडिंग के बिना गेम कैसे बनाएं ?

आपके पास कोडिंग से सम्बन्धित किसी भी तरह का कोई भी जानकारी नही लेकिन आप एक गेम बनाने के बारे में सोच रहें है तो आपकी इस सपने को साकार करने के लिए castle make, Epic Game Maker एप्प मौजूद है इस एप्प की मदद से आप बिना किसी कोडिंग के फ्री में गेम बना सकते है

अंतिम शब्द :

तो मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तों की आपको Game Video Banane Wala Apps के बारे में दी गई सभी जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी Share करें। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद, आपका दिन सुभ हो !

Share This Post

Related Posts


  • photo saaf karne wala apps
    टॉप 5 फ़ोटो साफ करने वाला Apps (2025)
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने वाला Apps

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « TOP 5 कार्टून बनाने वाला App
Next Post: TOP 5 इंग्लिश को हिंदी में करने वाला Apps »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.