Game Chupane Wala Apps: क्या आप भी गेम खेलने के शौकीन हैं और ऑनलाइन गेम्स खेलना बहुत पसंद करते हैं? आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन में ऑनलाइन गेम्स रखते है और शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने कभी गेम न खेला हो।
लेकिन हममें से कई लोगों के पेरेंट्स गेम्स खेलने को एक बहुत ही खराब आदत मानते हैं। वे हमें लगातार यह बताते रहते हैं कि गेम्स समय की बर्बादी हैं। कभी-कभी तो ऐसा भी होता है कि वे हमारे फोन से गेम्स को डिलीट कर देते हैं और सख्त हिदायत देते हैं कि अब कभी गेम्स डाउनलोड नहीं होना चाहिए।
Game Chupane wala Apps – गेम छुपाने वाला ऐप्स
तो यदि आप भी चाहते हैं कि आपके फोन में गेम्स मौजूद हों और किसी को इसका पता भी न चले तो यह 100% संभव है। जी हाँ दोस्तो आप अपने फोन में गेम्स को आसानी से छुपा सकते हैं और किसी को भनक भी नहीं लगेगी। इसके लिए आपको App Chupane Wala App का इस्तेमाल करना होगा।
जिससे आप बेहद ही आसानी से और सेफ तरीके से अपने गेम्स को छुपा सकते हैं। मैं आपको ऐसे ऐप्स के बारे में बताऊँगा जिनका इस्तेमाल करने पर किसी को शक भी नहीं होगा कि आपके फोन में कोई गेम मौजूद है। अगर आप इन ऐप्स का उपयोग करना चाहते है तो हमारे साथ अंत तक बने रहें।
1. App Hider – Hide Apps & Games
अगर आप किसी भी गेम को हाइड करना चाहते हैं, चाहे वह BGMI हो, Free Fire, Call of Duty हो या कोई और गेम, तो आप इन ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। अक्सर पेरेंट्स को जब पता चल जाता है कि आप गेम खेल रहे हैं, तो वे गेम्स को अनइंस्टॉल कर देते हैं।
लेकिन अब यह समस्या नहीं होगी, क्योंकि जब आप इस ऐप को डाउनलोड करते हैं, तो यह किसी भी गेम या ऐप की दो कॉपियाँ बना देता है। एक कॉपी फोन की होम स्क्रीन पर होती है, और दूसरी App Hider में छिपी रहती है। अगर बाहर वाली कॉपी डिलीट भी कर दी जाए, तो भी App Hider में सुरक्षित दूसरी कॉपी मौजूद रहती है।
इससे आपका असली गेम छुपा रहता है, और जब भी आपको गेम खेलने का मन करे, तो आप App Hider में जाकर वहां पासवर्ड डालकर अपने पसंदीदा गेम को खेल सकते हैं।
App Name | App Hider |
Size | 17 MB |
Rating | 4.2 Star |
Download | 1 Million+ |
2. AppLock
यह सभी प्रकार के ऐप्स और गेम्स को सुरक्षित रखने के लिए एक बेहतरीन टूल है जिसमे आपको फिंगरप्रिंट लॉक, पैटर्न लॉक, और पासवर्ड लॉक जैसे विकल्प मिलते है जिनका उपयोग करके आप अपने सभी प्रकार के गेम्स और ऐप्स को सुरक्षित रख सकते हैं।
इससे आप सोशल मीडिया ऐप्स, मैसेजिंग, गैलरी, कॉन्टैक्ट्स, सेटिंग्स, ऑनलाइन गेम्स, और लगभग हर प्रकार के ऐप को लॉक कर सकते हैं। अब आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं कि आपके दोस्त आपकी गैलरी, मैसेज चैट, कॉल्स, या सोशल मीडिया देख लेंगे बल्कि अब आप बेफिक्र होकर अपने फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते है।
इसमे आपको पैटर्न और पिन लॉक के लिए भी थीम्स देखने को मिलता है जैसेकि की पैटर्न लॉक में आप इमोजी थीम्स को सेलेक्ट करते है तो आपको पैटर्न लॉक में जो बिंदु दिखाई देती है उस बिंदु के जगह पर इमोजी देखने को मिलेगी।
उसके साथ मे Live Themes भी देखने को मिलता है जो लॉक खोलने का मज़ा दो गुना बढ़ा देता है और आपको बताना चाहेंगे कि Strong Security के लिए आप पैटर्न और पिन लॉक दोनों साथ मे लगा सकते है इससे आपका ऐप्स 200% सेफ हो जाएगा।
App Name | AppLock |
Size | 16 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 100 Million+ |
3. Game Locker
जैसा कि दोस्तों आपको नाम से ही पता चल रहा होगा की यह किस प्रकार का एप्लीकेशन है क्योंकि इसे खासकर गेम्स को लॉक करने के लिए ही बनाया गया है और आपको कुछ इसी प्रकार के इंटरफ़ेस देखने को मिलेंगे ऐसे तो आप इसमें ऐप को भी हाईड कर सकते हैं और मेरे जानकारी के मुताबिक यह आपको बहुत ही सेफ एंड सिक्योर सुरक्षा देगा।
Game Lock एक सुरक्षा उपकरण है जो आपके प्राइवेसी को सुरक्षा प्रदान करने में बेहद ही सहायक साबित होगा और आपके फोन को परेशान करने वाले लोगों से सुरक्षित रखेगा गेम लॉक सभी प्रकार के ऐप्स को छुपा सकता है और जटिल पासवर्ड के साथ आपकी गोपनीयता को बरकरार रखता है।
इसमे आप गेम्स, ऐप, के साथ-साथ सभी चीजे छिपा सकते और इसमे आपको सेक्युइरिटी पासवर्ड दिया जाता है जिसमे Pattern Lock, Finger Print Lock और Numeric Lock का भी ऑप्शन दिया गया है अपनी मर्ज़ी के मुताबिक आप जिसे चाहे उसे इस्तेमाल करके अपना सेक्युइरिटी हाई कर सकते है।
App Name | Game Locker |
Size | 5.5 MB |
Rating | 4.1 Star |
Download | 10 Million+ |
4. Dialer Lock For Hider
अगर आप एक ऐसे लॉकर ऐप की तलाश में है जो आपके मोबाइल में हो पर किसी को भनक तक न लगे तो Dialer Lock आपके लिए ही लाया गया है। दिखने में यह बिल्कुल डायलर कॉल जैसा लगता है लेकिन इसके अंदर आप अपने भारी-भरकम गेम्स और ऐप्स छुपा सकते हैं।
इसमें आपको Calculator और Dialer Call जैसे कई आइकन देखने को मिलते ह जिससे यह ऐप और भी असली लगता है। दिलचस्प बात यह है कि Dialer Call सिर्फ दिखने के लिए नहीं है बल्कि आप इससे कॉल भी कर सकते हैं। यह एक असली डायलर ऐप की तरह काम करता है जिससे किसी को शक भी नहीं होगा कि इसके अंदर ऐप्स और गेम्स छुपाए गए हैं।
इसमें अपने ऐप्स को छुपाने के लिए सबसे पहले सिक्योरिटी पासवर्ड सेट करना होता है। यह पासवर्ड सेट करने के बाद ही ऐप छुपाने का फीचर एक्टिवेट होता है। जब आप इसे पहली बार ओपन करते है तो उसी वक्त आपको सिक्योरिटी पासवर्ड सेट करना होता है।
उसी समय, ऐप या गेम को छुपाने की पूरी प्रक्रिया आपको समझाई जाती है। इसलिए आपको इस बात की टेंशन लेने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है कि इसे कैसे इस्तेमाल करना है। यह ऐप खुद आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएगा कि आपको क्या करना है।
इससे आप किसी भी ऐप का क्लोन बना सकते हैं और उसे एक ही समय में उपयोग कर सकते हैं। जैसे सामान्यतः एक फोन में एक ही WhatsApp अकाउंट चलता है लेकिन इसकी सहायता से आप अपने फोन में दो अलग-अलग WhatsApp अकाउंट का एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
App Name | Dialer Lock For Hider |
Size | 18 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 100 K+ |
5. App Hider Lite
मैं आपको जिस ऐप के बारे में बताने जा रहा हूँ वह एक कमाल का ऐप छुपाने वाला ऐप है। इसका इंटरफेस ऊपर से देखने में एक कैलकुलेटर की तरह लगता है जो कैलकुलेशन भी कर सकता है। लेकिन असल में इसके अंदर आप किसी भी प्रकार के ऐप को आसानी से छुपा सकते हैं।
यह ऊपर बताए गए ऐप App Hider का Lite Version है जिसका साइज सिर्फ 10 MB के अंदर होता है। इसलिए इसे लो स्पेसिफिकेशन वाले डिवाइस में भी बिना किसी टेंशन के इस्तेमाल किया जा सकता है।
भले ही यह Lite Version है लेकिन फीचर्स के मामले में यह किसी से कम नहीं है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब आप इससे कोई भी ऐप या गेम छुपाते है तो यह उसका क्लोन वर्जन भी बना लेता है।
अगर कोई व्यक्ति आपके छुपाए गए ऐप को Play Store से अनइंस्टॉल भी कर देता है तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि App Hider Lite के अंदर वह ऐप सुरक्षित रहेगा। जब भी आपको छुपाए गए गेम्स खेलने का मन हो तो कैलकुलेटर आइकन पर जाएँ पासवर्ड डालें और गेम चालू कर सकते हैं।
App Name | App Hider Lite |
Size | 6.3 MB |
Rating | 4.1 Star |
Download | 1 Million+ |
यह भी पढ़े-
- Game बनाने वाला Apps
- फ़ोटो और वीडियो छुपाने वाला Apps
- Screen Recording करने वाला Apps
- Face Change करने वाला Apps
FAQs
1. सबसे अच्छा गेम छुपाने वाला ऐप कौन सा है ?
App Hider सबसे अच्छा गेम छुपाने वाला ऐप है जिससे आप न सिर्फ गेम्स बल्कि अन्य ऐप्स भी छुपा सकते हैं।
2. किसी ऐप को कैसे छुपाया जा सकता है ?
किसी भी ऐप को छुपाने के लिए आपको ऐप छुपाने वाला ऐप्स का इस्तेमाल करना होगा जिसके बारे में हमने इस लेख में बताया है।
3. ऐप लॉक ऐप कौन सा है ?
ऐप लॉक एक लोकप्रिय ऐप है जिसे 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।
4. क्या कोई ऐसा ऐप है जो दूसरे ऐप्स को छुपाता है ?
जी हाँ दोस्तो Play Store पर आपको ऐसे हज़ारो एप्पलीकेशन देखने को मिलेंगे जिससे दूसरे ऐप को छुपाया जा सकता है।
अंतिम शब्द
तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ कि अब आपको अपने पेरेंट्स के डर से गेम डिलीट करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। मैंने आपको Game Chupane Wala Apps के बारे में बताया है जिनका उपयोग करने के बाद आपको गेम या किसी भी एप्लिकेशन को छुपाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
आप न केवल गेम्स को छुपा सकते है बल्कि अपने गेम या ऐप्स पर लॉक भी लगा सकते हैं जिससे कोई चाहकर भी आपकी ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
तो अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी अपने पर्सनल ऐप्स को छुपाने में मदद मिल सके। यदि इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बताएं।
Leave a Reply