appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

मोबाइल से English सीखने वाला Apps

By Tawar

यदि आप इंग्लिश लिखने। पढ़ने व बोलने में बिल्कुल Expert बनना चाहते है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा क्योंकि आज मैं आपको english sikhne wala apps के बारे में बताने वाला हूँ।

दोस्तो जब हम कोई एग्जाम देने जाते हैं तो हमेशा 2 पेन लेकर जाते हैं। ऐसा क्यों करते हैं? क्योंकि हमें पता होता है कि अगर किसी कारणवश एक पेन काम न करे तो दूसरा पेन हमारे पास होता है जिससे हम एग्जाम पूरा कर सकते हैं।

बिल्कुल इसी तरह हमारे जीवन में भी कई मौके ऐसे आते है जहाँ इंग्लिश की जरूरत बहुत महसूस होती है। चाहे गवर्नमेंट एग्जाम का इंटरव्यू देना हो, डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाइयाँ पढ़नी हों या किसी ऐसे राज्य में जाना हो जहाँ हिंदी नहीं बोली जाती ऐसी स्थिति में इंग्लिश का ज्ञान होना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। इसी वजह से इंग्लिश सीखना जरूरी है।

Table of Contents

Toggle
  • English Sikhne Wala Apps – इंग्लिश सीखने वाला ऐप
    • 1. Duolingo: Language Lessons
    • 2. Hello English
    • 3. Elsa Speak
    • 4. Enguru Live English Learning
    • 5. Cake
    • 6. Memrise Easy Language Learning
      • FAQs
    • 1. अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए सबसे अच्छी एप्प कौन सी है?
    • 2. Apps से इंग्लिश कितने दिन में सिख सकते है?
    • 3. English सीखने की वेबसाइट कौन-सी है?
    • अंतिम शब्द 

English Sikhne Wala Apps – इंग्लिश सीखने वाला ऐप

english sikhne wala apps

इसीलिए आज मैं आपको English Sikhne Wala App के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी सहायता से आप 6 महीने में इंग्लिश पढ़ना, लिखना अथवा बोलना सिख जायेंगे। 

हालाँकि आप चाहे तो 6 महीने के अंदर में भी अंग्रेजी सिख सकते है वो आपके मेहनत पर निर्भर करता है कि आप अंग्रेजी सीखने के लिए कितना समय देते है। तो चलिए लेख शुरू करे

1. Duolingo: Language Lessons

duo lingo

Duolingo एक बहुत ही बढ़िया एप्पलीकेशन है जिसमे आप ऑनलाइन इंग्लिश बोलना, पढ़ना और लिखना सीख सकते हैं और सिर्फ आप इंग्लिश भाषा ही नही बल्कि दुनिया के जितने भी पॉपुलर भाषाएं है। वो सभी आप बड़े ही आसानी से सिख सकते है।

यदि आप इसकी मदद से बिल्कुल 0 से भी इंग्लिश सीखना शुरू करेंगे तो आप कुछ ही महीनों में बिल्कुल फर्राटे की तरह इंग्लिश बोल पाएंगे और पहले से थोड़ी-बहुत अंग्रेजी आती है। तो कोई परेशानी ही नही है। आप कुछ ही दिनों में अनुभव करेंगे कि आप पहले के मुकाबले में अत्यधिक बाते अंग्रेजी में बोल सकते है।

इसकी सबसे अच्छी बात यह है की आप अपने मर्ज़ी के मुताबिक इंग्लिश स्पीकिंग सिख सकते है। इसमे दो ऑप्शन दिए जाते है। BASIC और ADVANCE। यदि आपको पहले से थोड़ी बोहोत इंग्लिश आती है। तो आप Advance वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपनी लर्निंग शुरू कर सकते है और ऐसा करने से आपका समय भी बचेगा।

जब आप Duolingo से लर्निंग शुरू करेंगे तो आपको ऐसा महसूस होगा। जैसे आप कोई क्लासिक गेम्स खेल रहे है। क्योकि हर एक Word को समझना और याद करना बहुत ही Easy है। क्योकि इसमे Text के साथ-साथ पिक्चर्स और ऑडियो के भी फीचर्स देखने को मिलते है जिससे आपकी लर्निंग और भी मजेदार हो जाती है। 

जो आपके सबकॉन्सियस माइंड को पूरी तरह से एक्टिव कर देता है। जिससे चीजो को समझना बेहद ही आसान हो जाता है। और इसमे सिर्फ अंग्रेजी ही नही बल्कि German, Arabic जैसी 30 से अधिक भाषाएं सीखी जा सकती है।

App NameDuolingo
Size39 MB
Rating4.5 Star
Download500 Million+

2. Hello English

english sikhne ka app

यदि आप इंग्लिश को बिना रटे सीखना चाहते है तो hello english आपके लिए ही लाया गया है। अक्सर देखा जाता है कि इंग्लिश सीखने के लिए कई सारे लोग दिन-रात सिर्फ रटते में लगे रहते है और कुछ सिख भी नही पाते। पर अब आपको कुछ भी रटने के आवश्यकता नही है। 

क्योंकि hello english की सहायता से आप इंग्लिश को जल्दी पढ़ना व बोलना बड़े ही आसानी से सिख सकते है और इसमे आप छोटी-से-छोटी Sentence को भी सीखेंगे तो उसे समझना बेहद ही आसान होगा और हर चीज को बारीकी से समझाया जाएगा

क्योकि इसे प्रकार बनाया ही गया है की कोई भी इंसान इंग्लिश को सीखने में बोरिंग महसूस न करे और मैंने भी इसका इस्तेमाल किया है और मेरा अनुभव कहता है की आपको इंग्लिश सीखने में बहुत ही मज़ा आएगा

इसमे बहुत सारे Features बिल्कुल Free में दिए जाते है जिससे आप अपने कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी और इंटरव्यू के लिए इंग्लिश बहुत जल्दी सिख सकते है। यदि आप एक स्टूडेंट है तो अभी से ही अंग्रेजी सीखना शुरू करदे

App NameHello English
Size38 MB
Rating4.4 Star
Download50 Million+

3. Elsa Speak

elsa speak

Elsa Speak उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो अपने Pronunciation (उच्चारण) को सुधारकर पूरे आत्मविश्वास के साथ इंग्लिश बोलना चाहते हैं। दोस्तों यदि आप सोशल या दैनिक जीवन में स्पष्ट और Fluent इंग्लिश बोलना चाहते है तो Elsa Speak आपके लिए बहुत जरूरी ऐप है।

Elsa Speak ने इंग्लिश लर्निंग और वोकैबुलरी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बहुत आसान बना दिया है। यह ऐप 2016 में आयोजित विश्व के सबसे बड़े स्टार्टअप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना महत्वपूर्ण है।

यह ऐप पूरी तरह से Artificial Intelligence के सिद्धांत पर काम करता है। इसमें मौजूद Speech Assistant आपके उच्चारण को सुनकर समझता है कि आपने जो शब्द बोला है उसका उच्चारण सही है या नहीं। अगर कोई उच्चारण गलत होता है तो वह रेड कलर में हाइलाइट होकर दिखता है।

इसे अभी तक 130 से ज्यादा देशों में छात्र और वर्किंग Professional इसका इस्तेमाल अपने अंग्रेजी को सुधारने में कर रहे और अंग्रेजी सीखने वाले एवं इंडस्ट्री के एक्सपर्ट इसपर पूरा भरोसा दिखा रहे है 

App NameElsa Speak
Size31 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

4. Enguru Live English Learning

दोस्तो यह भी एक बहुत ही बढ़िया english sikhane ke liye apps है और इसमे हिंदी से इंग्लिश सिख ही सकते है साथ ही में भारत के अन्य भाषाएँ जैसे- बंगाली, तमिल, तेलुगु, पंजाबी से इंग्लिश सीखना चाहते है ये भी आप एंगुरु की सहायता से कर सकते है।

इसमे इंग्लिश सीखने के लिए आपको शुरुआती, बुनियादी, मध्यम ऑप्शन दिए जाते है। में यदि आपको पहले से अंग्रेजी आती है तो माध्यम चुने अन्यथा बिल्कुल जीरो से सीखने के लिए शुरुआती वाले ऑप्शन का चयन कर सकते है।

अब आप क्लासेज शुरू कर सकते है। यदि अकेले में कुछ समझ मे नही आरहा है तो वीडियो लेसन देख सकते है और कोइन्स भी earn कर सकते जिससे आप और भी वीडियो देख सकते है और यहाँ पर बहुत सारे Games है आप Games के जरिये भी इंग्लिश learn कर सकते है।

इसमे आप ऑनलाइन लाइव क्लासेज करके Spoken English, राइटिंग करना सीख सकते है और इसमे एक्सपर्ट टीचर्स देखने की मिल जाते है जो किसी बड़े यूनिवर्सिटी द्वारा सर्टिफाइड होते है। 

App NameEnguru
Size60 MB
Rating4.5 Star
Download10 Million+

5. Cake

english sikhne ke liye app

आपने कभी न कभी Cake English का नाम जरूर सुना होगा यह बहुत ही बेहतरीन ऐप है जो दावा करता है 21 दिनों में इंग्लिश सीखा देगा पर ये कहाँ तक सच है वो तो इकीस दिनों तक इसका इस्तेमाल करने के बाद ही पता चलेगा

यहाँ पर आपको सबसे पहले जो इंटरेस्टिंग चीज मिल जाती है वो यह है कि Short Video मिल जाती है इन Short Videos में छोटी-छोटी चीजे सीखने को मिलेंगी इसका फायदा यह मिलेगा की बोहोत Easy और जल्दी-जल्दी इंग्लिश सिख पाएंगे 

21 दिनों का चैलेंज देखने को मिलता है जो केवल 10 मिनट तक पढ़ना होता है और एक माह से भी पहले इंग्लिश में स्ट्रांग हो जाएंगे और शार्ट वीडियो का भी इस्तेमाल इंग्लिश सीखना इंटरेस्टिंग बना देता है।

यहाँ पर आप कन्वर्सेशन भी कर सकते हो किसी दूसरे व्यक्ति से इंग्लिश में लाइव संपर्क बना सकते है और इंग्लिश वोकेबुलरी को मजबूत बना सकते है। यदि किसी Word का मतलब नही समझ नही आता तो वीडियो को देख सकते है। Over All एकबार एप्प के अंदर आने के बाद कोई भी Daught होतो क्लियर करके ही बाहर निकले

App NameCake
Size14 MB
Rating4.5 Star
Download50 Million+

6. Memrise Easy Language Learning

memrise

Memrise से आप बिलकुल आसानी से इंग्लिश सिख सकते है। जो इसके नाम से ही पता चल रहा है। और सिर्फ इंग्लिश ही नही Spanish, French, Portuguese, German, Japanese और 17 अन्य भाषाएँ सिख सकते है।

भाषा को सीखने के लिए वीडियो क्लिप्स की भी facilty मौजूद है और अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग Memrise से जुड़कर अपने पसंदीदा भाषा सिख रहे है वो भी बिल्कुल फ्री में और यह उन चुनिंदा Apps में से है जो बहुत User Friendly इंटरफ़ेस के लिए पॉपुलर है।

इसमे सबसे अच्छी बात यह है कि 50000 के साथ Audio और Video Clips मौजूद है जो आपके सभी Situation को संभालने के लिए काफी है I mean कहि भी अंग्रेजी सीखने में कोई Daught होतो तो इन Clips की सहायता से हल कर सकते हो

यदि आपने इसमे अच्छे तरीके सारे Lessons को कम्पलीट किया होगा तो आपकी रैंकिंग भी दिखेगा एवं इंग्लिश को और भी आसान बनाने के लिए MCQ(Multiple Choice Question) दिए गए जिनसे आप बिना रेट थोड़ा आपने माइंड का यूज़ करके आंसर पता कर सकते है।

इसमे आप अपने दोस्ती के साथ Chatting भी कर सकते है। कोई सेंटेंस या वोकेबुलरी में कोई परेशानी आरही होतो आपने दोस्तो के साथ बात करके इनका हाल पता कर सकते है ऐसे तो इसमे इतने सारे Short Clips वीडियो है जिनसे ही आपका सारे सवालात हल हो जागेंगे।

App NameMemrise
Size11 MB
Rating4.6 Star
Download10 Million+

FAQs

1. अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए सबसे अच्छी एप्प कौन सी है?

अंग्रेजी सीखने के लिए सबसे अच्छी app Hello English और Duolingo है।

2. Apps से इंग्लिश कितने दिन में सिख सकते है?

3 महीने के अंदर इन एप्प से अंग्रेजी सिख सकते है।

3. English सीखने की वेबसाइट कौन-सी है?

englishgrammar.org टॉप वेबसाइट में से एक है।

अंतिम शब्द 

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको आज का यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा जिसमें मैंने आपको इंग्लिश सीखने वाला एप्स के बारे में बताया है अगर आपके मन में इंग्लिश सीखने से संबंधित किसी भी तरह का सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से मुझे बता सकते हैं मैं आपके कमेंट का जवाब जरूर देने की कोशिश करूंगा 

Share This Post

Related Posts


  • kisi bhi question ka answer dene wala apps
    किसी भी सवाल का जवाब देने वाला Apps
  • photo par shayari likhne wala apps
    मोबाइल से फ़ोटो पर शायरी लिखने वाला Apps
  • TOP 8 Photo बनाने वाला Apps

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « सबसे अच्छा फ़ोटो और वीडियो छुपाने वाला Apps
Next Post: टॉप 5 फ़ोटो साफ करने वाला Apps (2025) »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.