appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

TOP 7 चालान चेक करने वाला Apps

By Tawar

यदि आप भी अपने गाड़ी का चालान चेक करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज मैं आपको Challan Check Karne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप आसानी से अपने गाड़ी का चालान चेक कर सकते है। 

जब से हमारे देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ है तब से लोग काफी डरे हुए हैं। खासकर On Spot चालान से ज्यादा डर अब E-Challan का है। इसका कारण यह है कि इसमें गाड़ी मालिक को चालान कटने का तुरंत पता नहीं चलता। साथ ही इसमें आपके गाड़ी के कागजात भी जब्त नहीं किए जाते हैं जिससे कई बार लोग चालान की जानकारी से अनजान रह जाते हैं।

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि E-Challan कैसे कटता है? दरअसल E-Challan हमारी लापरवाही का ही नतीजा होता है। जब हम अपने वाहन से कहीं जा रहे होते हैं और देखते हैं कि आसपास ट्रैफिक पुलिस नहीं है तो हम बेझिझक ट्रैफिक नियमों को तोड़ देते हैं। 

ऐसे में यह पूरी घटना CCTV कैमरा में रिकॉर्ड हो जाती है। कैमरा सिस्टम आटोमेटिक तरीके से आपकी गाड़ी का नंबर कैप्चर कर लेता है और इसके आधार पर आपके पते पर E-Challan भेज दिया जाता है।

Table of Contents

Toggle
  • Challan Check karne Wala Apps – चालान चेक करने वाला ऐप्स
    • NextGen- mParivahan
    • 2. Loco Nav
    • 3. RTO Vehicles Information
    • 4. Challan info: India
    • 5. Check Vehicle Info
    • 6. BikeInfo
    • 7. CarInfo
      • FAQs
    • 1. चालान चेक करने का ऐप कौन सा है?
    • 2. किसी भी वाहन का चालान कैसे पता करें?
    • 3. किसी भी राज्य का चालान कैसे चेक करें?
    • 4. चालान कितने दिन में भरना चाहिए ?
    • अंतिम शब्द

Challan Check karne Wala Apps – चालान चेक करने वाला ऐप्स

challan check karne wala apps

तो अगर आपका भी E-Challan कट चुका है और आपने इसे समय पर जमा नहीं किया तो आपको तुरंत कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा। लेकिन ध्यान रखें जब भी आप अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस कराएंगे या उसका रिन्यू) करेंगे तब आपकी बकाया E-Challan राशि को जोड़कर वसूल लिया जाएगा इसलिए बेहतर यही है कि चालान का भुगतान समय पर कर दें ताकि आगे कोई परेशानी न हो।

यह भी पढ़े-

  • खाता चेक करने वाला Apps

NextGen- mParivahan

दोस्तो अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी बाइक या कार का चालान कटा है या नहीं तो mParivahan App के जरिए आप आसानी से इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस mParivahan ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद आप तुरंत अपनी गाड़ी के चालान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा आप इससे यह भी जान सकते हैं कि आपका चालान पहले कब-कब कटा था। इसमें आप अपनी गाड़ी के चालान की पूरी History देख सकते हैं और यह भी चेक कर सकते हैं कि आपने कितने रुपये का चालान जमा किया है और वह किस तारीख को जमा किया गया था।

अगर आप अपनी बाइक या कार का Ownership Transfer करना चाहते है तो यह प्रक्रिया भी आप mParivahan App से बेहद आसान बना सकते हैं। आमतौर पर वाहन का ओनरशिप ऑफलाइन ट्रांसफर करना कठिन और समय लेने वाला होता है लेकिन इसके जरिए आप इसे ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं।

यह भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया एक आधिकारिक ऐप है जिसमें आप अपनी गाड़ी (Vehicle) से संबंधित लगभग सभी तरह के काम आसानी से कर सकते हैं। चाहे आपको चालान चेक करना हो, ड्राइविंग लाइसेंस की स्थिति देखनी हो या अन्य कई सेवाओं का लाभ उठाना हो यह ऐप हर चीज को कवर करता है।

App NamemParivahan
Size36 MB
Rating3.7 Star
Download50 Million+

2. Loco Nav

loco nav

LoCo Nav भी एक  Challan Check Karne Ka Apps है इसमे आप अपने गाड़ी का चालान पता कर सकते है की गाड़ी का चालान कटा था या नही यदि गाड़ी का चालान कटा हुआ है तो आप Loco nav एप्प से E-challan Pay कर सकते है।

इसमे आप Rto Information, GPS, Free Fastag, Pay E-Challan जैसे सुविधाओ का लाभ उठा सकते है। यदि आप ट्रांसपोर्ट गाड़ियों का काम करते है तो इस एप्प को जरूर डाउनलोड करना चाहिए क्योकि इसमे आप GPS की मदद अपने गाड़ी का लाइव लोकेशन देख सकते है।

आप इससे अपने गाड़ी के Driver को भी Manage कर सकते है और ड्राइवर को आप Loco Nav की मदद से Instruction दे सकते है केवल आपको अपने ड्राइवर के फोन में LocoNav App को Install करने की जरूरत है।

आप इससे गाड़ी को Track करने के साथ-साथ Live Alerts भी जान सकते है यदि आपके गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है तो आपको Live Alerts के माध्यम से Notification भी आ जायेगा जिससे आप जान सकते है अपने गाड़ी की स्तिथि के बारे में।

Loco Nav भारत का सर्वसिष्ठ AI संचालित और बुद्धिमान Ai सिस्टम बेस्ड है। इसमे आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए जाते है यही कारण है। यह दस लाख लोगों की पसंद बन चुका है और इससे 4.4 का स्टार रिव्यु भी मिला हुआ है।

App NameLoco Nav
Size14 MB
Rating4.7 Star
Download1 Million+

3. RTO Vehicles Information

जैसा कि दोस्तो आपको नाम से ही पता रहा होगा कि ये कैसा एप्पलीकेशन है। इसमे आप अपने गाड़ी का जन्म कुंडली निकाल सकते है हाँ दोस्तो आप अपने Rto गाड़ी फुल इनफार्मेशन निकाल सकते इसके लिए आपको कहि Rto Office जाने की आवश्यक्ता नही चाहे आप गाड़ी का चालान चेक करना हो

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम जानना हो या वाहन चालक का लाइसेंस की जानकारी लेना हो ये सभी काम आप RTO Vehicles Information एप्पलीकेशन की माध्यम से जान सकते है और इसकी सबसे बढ़िया बात यह है कि इसमे ज्यादा तर जानकारी केवल गाड़ी नंबर भरने से ही मिल जाएगी

और कहि-कहि आपके गाड़ी का चेचिस और इंजन नंबर की आवश्यक्ता पर सकती है और यह एक Trustable एप्प है इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि इसे अभी तक 50 मिलियन डाउनलोड किया जा चुका है यदि इसे हिंदी में देखे तो पाँच करोड़ होता है। 

आप इससे अपने गाड़ी का Document भी Find कर सकते है और अपने गाड़ी का RC, Insurance Paper और प्रदूषण कागज आदि इसमे Upload कर सकते है जिससे आपको हमेशा इन Documents को साथ मे लेकर घूमने की जरूरत नही पड़ेगी।

App NameRTO Vehicles Information
Size41 MB
Rating4.4 Star
Download50 Million+

4. Challan info: India

challan dekhne ka app

यह आपके चालान की जानकारी निकालने और देखने के लिए एक बेहद भरोसेमंद ऐप है। अगर आपकी गाड़ी का चालान कटता है तो आप On-Spot इस ऐप से अपने चालान की जानकारी तुरंत देख सकते हैं।

जब भी आपका E-Challan कटता है तो उसकी जानकारी आरटीओ की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाती है। इसी डेटा का उपयोग करके यह ऐप आपको आपके गाड़ी के चालान की सभी डिटेल्स दिखाता है जिससे आप जान सकते हैं कि आपका चालान कटा हुआ है या नहीं।

इसमें आपको चालान नंबर भी देखने को मिलेगा जिससे आप यह जान सकते हैं कि चालान किस तारीख को कटा है चालान की राशि कितनी है और चालान Paid हुआ है या Pending में है। यह सभी जानकारी आप इस ऐप के माध्यम से देखने को मिलेगा।

App NameChallan info: India
Size30 MB
Rating4.4 Star
Download1 Million+

5. Check Vehicle Info

check vehicle info

यदि आप गाड़ी मालिक है तो आपको यह एप्प जरूर इस्तेमाल करना चाहिए इसमे आप अपने गाड़ी का RC और ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन विवरण कर सकते है और अपने गाड़ी का चालान स्टेटस भी पता कर सकते है।

यदि आप अपने गाड़ी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी Uptodate रखना चाहते तो आज ही इस एप्प को अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड करना न भूले चुकी आज के समय मे सभी चीजो का सही जानकारी होना बेहद ही जरूरी है।

इसे All In One एप्प कहा जाए तो शायद गलत नही होगा क्योकि आप इससे Vehicle की Servicing Datail भी देख सकते है चाहे आपका Vehicle कोई सा भी हो और किसी भी Company का हो इसमे सभी Vehicle का सर्विस डिटेल्स देख सकते है।

आपको इसमे Parking Location पता करने की बढ़िया Facility मिलती है जिससे अपने Car या Truck को सही और जेन्युइन Parking लोकेशन में Park कर सकते है एवं Garage का भी लोकेशन इससे जान सकते है।

App NameCheck Vehicle Info
Size43 MB
Rating3.6 Star
Download1 Million+

6. BikeInfo

bike info

यह ऐप खास तौर पर बाइक के चालान चेक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इससे आप किसी अन्य वाहन का चालान चेक नहीं कर सकते। अगर आपकी प्राथमिकता बाइक का चालान चेक करना है तो यह ऐप आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

इससे आप बाइक के मालिक की डिटेल्स और अपने वाहन की RC (Registration Certificate) भी चेक कर सकते हैं और इन सभी जानकारी को सेव भी कर सकते हैं। इसका बड़ा फायदा यह है कि यदि आपका RC कभी खो जाता है तो आप इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। 

मैं आपको यह भी बताना चाहूँगा कि इसे भारत का पसंदीदा Bike Information App भी कहा जाता है क्योंकि यह अपने क्षेत्र में अकेला ऐसा ऐप है जो बाइक की पूरी जानकारी आपके मोबाइल पर फ्री में उपलब्ध कराता है। इसकी यही खासियत इसे यूजर्स का फेवरेट बना देती है।

App NameBikeInfo
Size33 MB
Rating4.5 Star
Download1 Million+

7. CarInfo

carinfo challan

दोस्तो यह एक बहुत ही पॉपुलर Gadi Ka Chalan Dekhne Wala App है इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा का आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि अभी तक एक करोड़ लोगों ने इस एप्पलीकेशन को डाउनलोड किया हुआ है।

इसमे आप चालान तो देख ही सकते है साथ मे अपने गाड़ी का जितना भी ऑनलाइन काम हो सकता है वो आप इससे कर सकते है आप Car, Bike, Truck आदि जितने भी Vehicle है उनका इस्तेमाल इस एप्प में कर सकते है।

आप इससे Gadi का Insurance Renew करा सकते है और गाड़ी में कोई प्रॉब्लम है तो एक Mechanic को अपने गाड़ी के पास बुलवा सकते है जी हाँ दोस्तो आपने बिल्कुल सही सुना है कभी-कभी गाड़ी बीच रास्ते मे खराब हो जाता है 

ऐसे में Mechanic की जरूरत होती है तो आप इस एप्प से Mechanic को बीच Road पर भी बुलवा सकते है और अपनी गाड़ी को ठीक कर सकते है या आप Roadside Assistance को भी Inform कर सकते है जिसे करेन भी कहते है।

App NameRTO Vehicle Car Info
Size24 MB
Rating4.6 Star
Download50 Million+ 

FAQs

1. चालान चेक करने का ऐप कौन सा है?

mParivahan एक बेहतर एप्लीकेशन है। जिसे भारत सरकार द्वारा Officially लॉन्च किया गया है। जिसका इस्तेमाल वाहनों का चालान चेक करने में कर सकते है। 

2. किसी भी वाहन का चालान कैसे पता करें?

किसी भी वाहन का चालान पता करने के लिए आप ऊपर दिए किसी भी App का इस्तेमाल कर सकते है, जो आपको बिल्कुल सही जानकारी उपलब्ध कराएगी।

3. किसी भी राज्य का चालान कैसे चेक करें?

अगर आप अलग-अलग स्टेट के वाहनों का चालान चेक करना चाहते है। CarInfo App का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके लिए बेहतर होगा।

4. चालान कितने दिन में भरना चाहिए ?

अगर कोई इंसान कानूनी कारवाई से बचना चाहता है तो उसको 60 दिनों के अंदर चालान भर देना चाहिए।

यह भी पढ़े-

  • Face Change करने वाला Apps
  • मोबाइल का कचरा साफ करने वाला Apps
  • गाड़ी नंबर चेक करने वाला ऐप्स
  • Train देखने वाला Apps

अंतिम शब्द

तो आज आपने चालान चेक करने वाले ऐप्स के बारे में जाना। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कभी भी चालान चेक करने के लिए इंटरनेट पर इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल यूज़फुल लगा तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ज़रूर शेयर करें ताकि उन्हें भी चालान चेक करने के सही ऐप के बारे में जानकारी मिल सके।

Share This Post

Related Posts


  • मोबाइल का Screen Recording करने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • TOP 7 घर का नक्शा बनाने वाला Apps

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « Top 5 Call Details निकालने वाला Apps
Next Post: Top 5 फोटो से विडियो बनाने वाला Apps »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.