हम सभी अपने मोबाइल का उपयोग अलग-अलग कार्यो के लिए करते है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण कार्य लोगों से कॉल पर बात करना होता है जिसमें मोबाइल की आवाज़ बिल्कुल साफ़ होनी चाहिए लेकिन समय के साथ हमारे मोबाइल का स्पीकर पुराना हो जाता है या सॉफ़्टवेयर प्रॉब्लम की वजह से मोबाइल की आवाज़ कम हो जाती है।
जिससे हमें कॉल पर बात करने में काफी समस्या होती है वहीं कुछ लोग मोबाइल पर वीडियो देखना पसंद करते है लेकिन मोबाइल की आवाज़ धीमी होने के कारण उनका अनुभव ख़राब हो जाता है।
पर अब आपको कभी भी मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने के बारे में सोचना नही पड़ेगा क्योकि आज मैं आपको Mobile Ki Awaz Badhane Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ जो स्पीकर की आवाज़ बढ़ाने के साथ-साथ Sound Quality भी Imporove करता है।
Mobile Ki Awaz Badhane Wala Apps
बहुत सारे लोग सोचते है कि अगर मोबाइल की आवाज़ कम हो जाए तो हमे स्पीकर बदलना पड़ेगा या नया फोन लेना पड़ेगा लेकिन आज के समय मे ऐसे कई सारे वॉल्यूम बूस्टर ऐप्स मौजूद है जो मोबाइल की आवाज़ को 2 गुना तक बढ़ा देते है। हमने नीचे में ऐसे ही 5 सबसे अच्छा आवाज़ बढ़ाने वाला ऐप के बारे में बताया है।
यह लेख भी पढ़े–
1. Volume Booster GOODEV
दोस्तो मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने के लिए हमारे लिस्ट का जो सबसे पहला एप्पलीकेशन है उसका नाम Volume Booster GOODEV है जो आपके फोन की आवाज़ बढ़ाने का एकमात्र तरीका है जससे फोन की आवाज़ 100% बढ़ता है।
क्योकि मैने खुद इसके इस्तेमाल से अपने फ़ोन की आवाज़ को बहुत ज्यादा बढ़ाया है और आवाज़ इतना ज्यादा हो गया था कि मुझे मजबूरन वॉल्यूम कम करना पड़ा।
इससे आवाज़ बढ़ाना बहुत ही ज्यादा आसान है आपको सिर्फ इस एप्पलीकेशन को डाउनलोड करने के बाद Open करेंगे तो नीचे में एक Pop Up देखने को मिलेगा जिसमे Volume Boost करने का विकल्प देखने को मिलेगा।
सबसे पहले में जो वॉल्यूम बढ़ाने का ऑप्शन देखने को मिलता है उससे आपके Phone के सिस्टम का Volume बढ़ेगा वही Boost वाले ऑप्शन से मोबाइल का Extra आवाज़ Increase होगा। तो आप जितना ज्यादा Boost करेंगे उतना वॉल्यूम बढ़ेगा।
App Name | Volume Booster GOODEV |
Size | 3.8 MB |
Rating | 4.2 Star |
Download | 50 Million+ |
2. Volume Booster – Sound Booster
अगर आप अपने मोबाइल का आवाज़ 500 प्रतिशत बढ़ाना चाहते है तो यह ऐप आपके लिए ही लाया गया है। इतना ज्यादा आवाज़ आपके पूरे घर को मोबाइल की आवाज़ से भरने के लिए काफी है और अगर आपके पास एक Sound Box है तो क्या ही कहना।
यह फ़ोन के साथ-साथ Headphone, Sound Box और अन्य तरह के Speakers के आवाज़ को बढ़ाने में भी सक्षम है जिससे पार्टी का मज़ा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।
यह आपके कॉल स्पीकर की आवाज भी बढ़ाता है जिससे आप कॉल पर किसी से तेज आवाज में बात कर सकते है और आप चाहे तो आवाज़ को एक Particular Percentage में सेट कर सकते है जिससे आपका स्पीकर बिल्कुल Safe रहेगा।
App Name | Volume Booster – Sound Booster |
Size | 13 MB |
Rating | 4.7 Star |
Download | 10 Million+ |
3. Flat Equalizer
अगर आप मेरा पसंदीदा मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने वाला App के बारे में पूछेंगे तो मैं Flat Equalizer का ही नाम लूँगा क्योकि इसकी मदद से हम आवाज़ तो बढ़ा ही सकते है उसके साथ मे अपने Music Experience को शानदार बनाने के लिए Bass Booster भी देखने को मिलता है।
जिससे हम जितना चाहे उतना Bass बढ़ा सकते है और Headphone में म्यूजिक सुनने का मज़ा तभी आता है जब संगीत में Bass मन के मुताबिक मिले और मन के मुताबिक Bass आपको इसी एप्पलीकेशन से मिल सकता है।
इसमे आपको 10-Band Equalizer देखने को मिलता है जिससे आप Sound की Frequency को Adjust कर सकते है जिससे आप Sound की Quality Refined हो जाती है और आवाज़ Headphone में Clear मिलता है।
App Name | Flat Equalizer |
Size | 9.8 MB |
Rating | 4.6 Star |
Download | 5 Million+ |
4. Volume+
जितना साधारण इसका नाम है उतना ही साधारण इसका काम भी है क्योकि इसमे आपको उतना ही ऑप्शन मिलता है जो आपके मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने के लिए जरूरी है। जैसे कि यह आपको आवाज़ बढ़ाने के लिए एक डंडी देता है।
आप डंडी को जितना ज्यादा आगे ले जायेंगे वॉल्यूम उतना ही बढ़ेगा और यह आपके Phone का जो Default Volume होता है उसे Include नही करता है बल्कि आप इससे जो भी आवाज़ बढ़ाएंगे वो Extra Volume होगा।
उसके अलावा यह आपको बटन भी देता है जिससे One Click में Volume Increase होगा। यह बटन 125%, 150%, 175% और 200% पर Maximum Set रहता है आपको जितना बढ़ाना है उसपर क्लिक कर सकते है।
App Name | Volume+ |
Size | 3.4 MB |
Rating | 4.6 Star |
Download | 1 Million+ |
5. Extra Volume
इससे आप ऑनलाइन संगीत सुनते हुए या वीडियो देखते हुए मोबाइल की आवाज़ बढ़ा सकते है जिसके लिए यह बहुत सारे एप्पलीकेशन को Support करता है और Call Receive करने के लिए ज्यादा आवाज़ चाहिए तो Ringtone की आवाज़ भी बढ़ा सकते है।
यह लगभग सभी Android Device पर Proper Work करता है इसीलिए आपके मोबाइल का Model जो भी हो इसकी मदद से Sound बढ़ा सकते है और इसका UI भी आकर्षक है। बिल्कुल DJ Light की तरह दिखेगा जो आपके यूजर experience को भी बेहतर बनाएगा।
Music Equalizer की मदद से Audio की Quality को Enhance कर सकते है जिसके लिए Custom Edit का ऑप्शन मिलेगा उसके साथ मे Bass Booster और Virtualizer का भी विकल्प मिलेगा।
App Name | Extra Volume |
Size | 9.6 MB |
Rating | 4.7 Star |
Download | 10 Million+ |
FAQs – मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने वाला ऐप से जुड़े सवाल
1. मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है ?
Goodev एक कमाल का मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने वाला ऐप है जिसका Use करने के बाद आपके फ़ोन में कम आवाज़ की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी।
2. मोबाइल की आवाज कम क्यों हो जाती है ?
मोबाइल की आवाज़ कई कारणों से कम हो जाती है। मुख्यतः स्पीकर में धूल चली जाती है या कभी कभी Software की वजह से भी आवाज़ कम हो जाती है।
3. फोन का वॉल्यूम ज्यादा कैसे करें ?
फ़ोन का वॉल्यूम ज्यादा करने के लिए आप Goodev या Volume Booster जैसे एप्पलीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है।
यह लेख भी पढ़े–
Last Word
आज आपने Mobile Ki Awaz Badhane Wala Apps के बारे में जानकारी ली है। जिससे आप मोबाइल की आवाज़ को 2 गुना तक बढ़ा सकते है। इन एप्पलीकेशन को इस्तेमाल करने के बाद मोबाइल में आवाज़ की समस्या 100% खत्म हो जाएगी।
उसके अलावा भी आपके मन मे आज के आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरह का सवाल है तो मुझे कमेंट के माध्यम से बता सकते है। मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूँगा।
Leave a Reply