appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

टॉप 7 फ़ोटो खिंचने वाला Apps

By Tawar

Photo Khichne Wala Apps: आज से कुछ साल पहले मोबाइल से फ़ोटो खींचना किसी चमत्कार से कम नहीं था। लोग धुंधली फ़ोटो देखकर भी खुश हो जाते थे। लेकिन सोशल मीडिया के दौर में लोग अब साफ फोटो से भी संतुष्ट नहीं है उन्हें iPhone या DSLR जैसी हाई क्वालिटी का फोटो चाहिए।

जिससे उन्हें सोशल मीडिया पर सबसे अलग पहचान मिल सके पर हर किसी के पास इतने पैसे नही होते है कि हम iPhone और DSLR जैसा कैमरा खरीद सके पर आज के समय मे हर किसी के पास स्मार्टफोन उपलब्ध है।

जिससे हम चाहे तो अपने मोबाइल से भी DSLR जैसा फ़ोटो खिंच सकते है जिसके लिए हमे Android Apps की सहायता लेनी पड़ेगी। जो हमारे नार्मल फ़ोन के कैमरा को DSLR Camera की तरह बना देता है।

जिससे फ़ोटो की क्वालिटी बढ़ जाती है जिसका एक  उदाहरण आपको देना चाहूँगा की iPhone में 12 Mega Pixel का कैमरा जितना अच्छा फ़ोटो खींच सकता है वो Android का 64 Mega Pixel नही खिंच सकता है।

क्योकि iPhone में कैमरा का सॉफ्टवेयर अच्छा होता है जो 12 Mega Pixel के कैमरा द्वारा खिंचे गए फ़ोटो को भी लाजवाब बना देता है वही Android में 64 Mega Pixel होता है पर iPhone की तरह Software नही होने के कारण फ़ोटो अच्छा नही आ पाता है।

Table of Contents

Toggle
  • Photo Khichne Wala Apps – फ़ोटो खिंचने वाला ऐप्स
    • 1. B612 AI Photo 
    • 2. Snapchat 
    • 3. HD Camera For Android
    • 4. YouCam Perfect 
    • 5. DSLR Camera Blur Effects
    • 6. Camera360 
    • 7. XCamera
      • FAQs
    • 1. फोटो खींचने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है ?
    • 2. एचडी फोटो लेने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है ?
    • 3. सेल्फी लेने के लिए कौन सा ऐप बेस्ट है ?
    • अंतिम शब्द

Photo Khichne Wala Apps – फ़ोटो खिंचने वाला ऐप्स

photo khichne wala apps camera

तो अगर आप भी चाहते है अपने स्मार्टफोन से DSLR जैसा फ़ोटो खींचना तो उसके लिए Photo Khinchne Wala App का उपयोग करना पड़ेगा। जो फ़ोन के कैमरा को एनहान्स कर देता है जिससे फ़ोटो की Processing अच्छी होती है और हमे DSLR की तरह HD Photo मिलता है।

1. B612 AI Photo 

b612 photo khhichne wala apps

अगर आपको शानदार Quality का HD फ़ोटो खींचना है तो B612 आपके लिए ही लाया गया है जिसमे AI का इंटीग्रेशन देखने को मिलता है और आप सभी जानते होंगे कि फ़ोटो की दुनिया मे AI ने कितना ज्यादा तरक्की किया है।

यह आपके द्वारा खिंचे गए फ़ोटो को AI की सहायता से Processing करता है और फ़ोटो में किसी भी प्रकार की कमी होती है तो उसे पूरा करता है साथ मे फ़ोटो के अंदर Pixel Generate करता है जो इमेज की क्वालिटी को बढ़ाने में काम आता है।

इससे फ़ोटो की क्वालिटी बढ़ ही जाती है साथ ही सुंदर और आकर्षक फ़ोटो खिंचने के लिए भी इसका उपयोग बहुत किया जाता है शायद यही कारण है कि 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगो द्वारा यह उपयोग किया जा रहा है।

इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमे Smart Camera देखने को मिलता है जो आपको वर्तमान समय मे फ़ोटो खिंचने का मौका देता है और आप वर्तमान समय मे ही फिल्टर्स का उपयोग कर सकते है और फिल्टर्स को बदल-बदल कर चेक भी कर सकते है।

आपको जो भी फिल्टर्स पसंद आता है उसे चुनने के बाद फ़ोटो लेते है तो उसका गुणवत्ता की बात ही अलग होती है और AI की वजह से फ़ोटो को और भी ज्यादा Enhancement मिलता है।

App NameB612 AI Photo
Size120 Mb
Rating4.2 Star
Download500 Million+

2. Snapchat 

Snapchat भी एक कमाल का Photo Khinchne Wala App है जिसका नाम आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा क्योकि अक्सर लोगो के मोबाइल में यह देखने को मिलता है और आपने भी अपने दोस्तों के साथ इसका उपयोग किया होगा।

क्योकि यह फोटो खींचने के साथ-साथ एक Social Media प्लेटफॉर्म भी है जहाँ पर अपनी Funny Photos और Videos को शेयर कर सकते है। इसमे आपको ढेर सारे Funny Lenses भी देखने को मिलता है जिससे विचित्र फ़ोटो खिंच सकते है।

और सबसे मजे की बात तो यह है ये सभी Reality Lenses होते है जो बिल्कुल Real-time में वर्क करते है जैसेकी 3D Cartoon Lense का ही उदाहरण ले लीजिए जिसकी सहायता से आप कोई भी फ़ोटो खिंचते है तो वह आपके फ़ोटो को 3D कार्टून की तरह बना देता है।

जो देखने मे बिल्कुल कमाल का लगता है और ऐसे ही हज़ारो Lenses देखने को मिल जाएगा जिन सभी की अलग-अलग खासियत होती है कोई आपके चेहरे पर दाढ़ी और मुछ लगा देता है तो कोई सर का बाल गायब कर देता है।

App NameSnapchat
Size62 Mb
Rating4.3 Star
Download1 Billion+

3. HD Camera For Android

hd camera for android

आपमें से ज्यादातर लोग अपने फोटो को खींचने के लिए इसी तरह के एप्पलीकेशन की तलाश कर रहे थे जिससे DSLR की तरह High Definition Photo खिंचा जाए तो उनकी खोज अब समाप्त होती है क्योकि यह इसकाम में आपकी मदद करेगा।

आपको मैं पहले ही बताना चाहूँगा की इससे आप किसी भी तरह के Photo, Video बनाते है वो सभी HD में होता है इसीलिए इसके अन्य फ़ीचर्स पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकते है जैसेकि आपको Panorama फ़ोटो खिंचने का विकल्प मिलता है। 

जिससे आप 360° Photo अपने नॉर्मल फ़ोन के Camera द्वारा भी खिंच सकते है उसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है क्योकि यह आपको Panorama नाम का Frame देता है जिसको सही लाइन में रखते हुए।

अपने फ़ोन को 360° घुमाना पड़ता है। अगर आपने सही ढंग से फ्रेम के अंदर में फ़ोन घुमाया होगा तो बिल्कुल Perfect 360 डिग्री फ़ोटो आ जायेगा और इस तरह का फोटो कही घूमने जाते है तो उस वक्त काम मे आता है।

App NameHD Camera For Android
Size15 Mb
Rating4.2 Star
Download50 Million+

4. YouCam Perfect 

यदि YouCam Perfect को सबसे अच्छा Photo Khinchne Wala Camera कहा जाए तो शायद गलत नही होगा। क्योकि आपको Live Beauty Camera देखने को मिलता है जिसमे सभी फिल्टर्स और इफेक्ट्स डले होते है जिससे आप कोई भी फ़ोटो खिंचते है तो वह बहुत ही सुंदर आता है।

साथ ही यह फोटो एडिटर का काम भी करता है जिससे अपने फोटो को आकर्षक बनाने में मदद मिलती है जैसेकि आप One Click में अपने चेहरे का नक्शा बदल सकते है। यदि आपकी आंखें छोटी है तो उसे बड़ा बना सकते है।

उसके साथ मे यह भी देखने को मिलता है कि फ़ोटो में स्माइल की कमी होती है तो Automatic स्माइल बढ़ा देता है वो भी नैचुरली। जिसे देखने पर पता भी नही चलता है कि फ़ोटो में आर्टिफीसियल स्माइल लगाया गया है।

App NameYouCam Perfect
Size104 Mb
Rating4.3 Star
Download100 Million+

5. DSLR Camera Blur Effects

photo khinchne wala app

जैसा कि आपको इसका नाम सुनकर ही समझ आ गया होगा कि इसकी मदद से आप Focus वाली फ़ोटो खिंच सकते है जिस तरह DSLR Camera में Focus मिलाना पड़ता है तभी हम साफ फ़ोटो खिंच सकते है।

बिल्कुल उसी प्रकार इसमे आपको कई तरह के Blur Effects देखने को मिल जाता है जो आपको DSLR की तरह Clear Photo खिंचने में मदद करता है। जैसे की Linear, Radial, Point आदि प्रकार के Blur मिलते है।

अब आपके मन मे सवाल उठ रहा होगा कि यह अलग-अलग प्रकार के Blur Effects फ़ोटो खिंचने में किस तरह हमारी मदद कर सकते है तो आपको बताना चाहेंगे कि यह आपके सिचुएशन पर निर्भर करेगा कि आप किस इफेक्ट्स को Use करना है।

यदि किसी गोल चीज का फोटो खींच रहे होंगे तो उस समय Radial Blur इफेक्ट्स को Use करना होगा वही किसी ऐसे व्यक्ति का फोटो खीचना चाहते है जो सीधा खड़ा है ऐसी स्तिथि में Linear Blur का उपयोग करना होता है।

App NameDSLR Camera Blur Effects
Size11 Mb
Rating4.2 Star
Download5 Million+

6. Camera360 

camera 360

Camera360 इस लिस्ट का सबसे पुराना app है जो साल 2011 में पब्लिश किया गया था जो उस समय सुंदर सेल्फी लेने के लिए एकमात्र ऐप हुआ करता था पर अभी भी इसमे ऐसे कुछ फ़ीचर्स देखने को मिलता है जो इसे दुसरो से अलग बनाता है।

जैसे की Motion Sticker जिसका नाम भी आपने पहली बार सुना होगा तो यह ऐसा स्टीकर है जो मोशन करता है यानी कि जैसा स्टीकर होगा वो अपना Expression जाहिर करेगा और आपने वीडियो में इस तरह के स्टीकर को अक्सर देखा होगा।

पर फ़ोटो में मोशन स्टीकर कम ही देखने को मिलता है पर Camera360 app की मदद से फ़ोटो में भी इन Live स्टीकर का आनंद उठा सकते है जिससे फ़ोटो का साइज पहले के मुकाबले में काफी बढ़ जाएगा पर मज़ा भी दोगुना होगा।

App NameCamera360
Size126 Mb
Rating4.2 Star
Download100 Million+

7. XCamera

photo khichne wala camera

दोस्तो अगर आपके फ़ोन के कैमरे से अच्छी फ़ोटो नही आती है तो XCamera आपके लिए ही लाया गया है जिसकी मदद से अपने फ़ोन के कैमरा के अंदर DSLR Mode को Activate कर सकते है जिसके बाद आपके फ़ोन का कैमरा पूरी तरह से Upgrade हो जाएगा और DSLR की तरह फ़ोटो लेना शुरु कर देगा।

जैसे कि DSLR में Background Blur और Focus देखने को मिलता है जिससे हम कितना भी Zoom कर देते है तो फ़ोटो नही फटता है वो सारी फ़ीचर्स हम अपने फ़ोन के अंदर ला सकते है।

उसके लिए आपको XCamera app का उपयोग करना पड़ेगा। इसमे आपको Face Detection देखने को मिलता है जो बड़े बड़े महंगे फ़ोन में आता है जिससे इंसान के चेहरे पर आटोमेटिक Focus चला जाता है।

जिससे आपको मैन्युअली Focus करने की अवशहकता नही होती है पर कंपनियां सस्ते फ़ोन में यह ऑप्शन नही देती है जिससे कैमरा का असली मज़ा हम नही उठा पाते है पर इस ऐप की वजह से Face Detection Tool का मज़ा बिल्कुल मुफ्त में उठा सकते है।

App NameXCamera
Size7.7 Mb
Rating4.5 Star
Download10 Million+

FAQs

1. फोटो खींचने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है ?

फ़ोटो खिंचने के लिए Snapchat एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिसमे आपको कमाल के Lenses देखने को मिलता है।

2. एचडी फोटो लेने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है ?

इसकाम को करने के लिए HD Camera For Android सबसे पहले स्थान पर आता है जिसे 5 करोड़ लोगों द्वारा पसंद किया गया है।

3. सेल्फी लेने के लिए कौन सा ऐप बेस्ट है ?

यदि सेल्फी लेने के लिए सबसे ऐप की तलाश कर रहे है तो B612 सबसे अच्छा ऐप है।

अंतिम शब्द

आज मैने आपको Photo Khichne Wala Apps की सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपको मेरा यह प्रयास पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसेकि Facebook, Whatsapp आदि पर जरूर शेयर करे।

ताकि हम आपके लिए ऐसे ही Useful आर्टिकल हमेशा लाते रहे और फ़ोटो खिंचने से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो Comment Box के माध्यम से बता सकते है। मैं आपके सवालो का जवाब जरूर दूँगा।

Share This Post

Related Posts


  • photo saaf karne wala apps
    टॉप 5 फ़ोटो साफ करने वाला Apps (2025)
  • मोबाइल का Screen Recording करने वाला Apps
  • computer-sikhne-wala-apps
    सबसे अच्छा COMPUTER सीखने वाला Apps

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « मोबाइल का Screen Recording करने वाला Apps
Next Post: मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने वाला Apps »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.