appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

TOP 7 Train देखने वाला Apps

By Tawar

अब घर बैठे Train का Live Location देखना हुआ आसान क्योकि Train Dekhne Wala Apps की मदद से यह पता लगा सकते है कि अभी आपका ट्रैन किस जगह पर स्थिति है।

आज एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए लोग ज्यादातर ट्रैन का ही सफर करना पसंद करते है क्योंकि इसे परिवहन का बहुत ही सस्ता और सबसे अच्छा साधन माना जाता है तो ऐसे में ये जानना बहोत ही जरूरी हो जाता है की हमारी ट्रेन लेट तो नही है या Cancel तो नही हो गयी या कौनसी Platform पर आ रही है।

यात्रा पर निकलने से पहले यह सभी जानकारी प्राप्त करना बेहद जरूरी है इसीलिए आज मैं आपको इस लेख में Best Train Ka Time Dekhne Wala App के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप आसानी से ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते है।

Table of Contents

Toggle
  • Train Dekhne Wala Apps – ट्रैन देखने वाला ऐप्स
    • 1. Where Is My Train
    • 2. IRCTC Rail Connect
    • 3. IRCTC Train Booking
    • 4. NTES (Ticket Check Karne Wala App)
    • 5. Indian Train Railway Status
    • 6. Indian Railway & IRCTC INFO App
    • 7. Track My Train 
      • FAQs
    • My Train App कहाँ है कैसे उपयोग करें।
    • मोबाइलपर ट्रेन कैसे देखें।
    • 3. ट्रैन का टाइम देखने वाला कौनसा एप्प है ?
    • 4. भारत मे नंबर वन ट्रैन एप्प कौन सी है ?
    • अंतिम शब्द :

Train Dekhne Wala Apps – ट्रैन देखने वाला ऐप्स

आज से कुछ साल पहले जब इस तरह की एप्प्स मौजूद नही था तब ट्रैन से यात्रा करने के दौरान हमें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन जब से Indian Raillway ने यात्रियों के सुविधाओं के लिए Train Dekhne Wala Apps विकसित किया है।

तब से अब यात्रियों को प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रेन के लिए अनावश्यक इंतेजार नही करना पड़ता है। और साथ ही टिकट लेने के लिए लम्बी लाइन में खड़ा नही होना पड़ता है। तो आइए दोस्तों शुरू करते है।

  • गाड़ी नंबर चेक करने वाला Apps
  • चलान चेक करने वाला Apps
  • फ़ोटो बनाने वाला Apps

1. Where Is My Train

Train-dekhne-wala-app

Where Is My Train एक बहुत ही पुराना और Trusted App है इस App की Trusted होने की अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि इसे आज 100 Million से भी ज़्यादा लोगों के द्वारा Use किया जा रहा है और Good Feedback भी दिया जारहा है

जिसके कारण आज यह Train Check karne wala Apps के श्रेणी में सबसे आगे है आप इस App के द्वारा तीन तरह से अपने Train की Status को चेक कर सकते है। यह सभी स्टेशन का पता, स्टेशन तक नेविगेशन सहित सभी रेलवे स्टेशन और ट्रेनों के बारे में व्यापक जानकारी देता है।

Where Is My Train से आप अपनी Ticket का भी स्टेटस चेक कर सकते है कि अभी आपका टिकट confirm हुआ है या नही है साथ ही यह भी पता कर सकते है कि आपका सीट Low, Mid, Up में से कौनसा है।

इस एप्पलीकेशन के जरिए आप भारतीय रेलवे के अधिकारीक वेबसाइट से टिकट कंफर्म तथा तत्काल टिकट बुक कर सकते है। और पीएनआर स्टेटस की रिपोर्ट देख सकते है। यह आपकी यात्रा के योजना बनाने में काफी हद तक मदद करता है। 

अगर हम इसका मुख्य फ़ीचर्स के बारे में बात करें तो आप इसके माध्यम से बिना इंटरनेट के ट्रैन लोकेशन और समय सारणी देख सकते है। इस एप्प को नीची रूप से विकसित किया गया है इसका भारतीय रेलवे से कोई संबंध नही है।

App NameWhere Is My Train
Size16 Mb
Rating4.4 Star
Download100 Million+

2. IRCTC Rail Connect

Train-ka-location-check-karne-wala-app

यह Indian Railway का Official App है जिसे 2010 में भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए लॉन्च किया गया था जो आज लोगों को बहुत ही अच्छा सुविधा provide कर रहा है और लोग भी इन से सुविधा पाकर बहुत ही ख़ुश है।

आप इस App की मदद से भारत में चलने वाली हर Train की Status को बड़े ही असानी से चेक कर सकते है की अभी आपका ट्रैन कौनसी जगह पर है और कौनसी प्लेटफार्म पर आएगी। यदि आप अग्रिम टिकेट बुक करना चाहते है तो आप इस एप्प का उपयोग कर सकते है।

इस App को Use करने के लिए अपनी कुछ personal details डालकर App में Signup करें और अपना Users Id याद रखे। यह App आपको कई शानदार सुविधा प्रदान करती है जैसे Live Location,Ticke Booking Platform Check सफर को और भी आरामदायक बनाता है।

IRCTC ई-वॉलेट के साथ तेज और परेशानी मुक्त लेन-देन कर सकते है या आप BHIM/UPI, ई-वॉलेट, नेट बैंकिंग और क्रेडिट/डेबिट कार्ड से भुगतान कर के अपना टिकट बुक कर सकते है यात्रियों के लिए यह ऑल इन वन एप्प है।

इसके अतिरिक्त आप यहां से अपने शहर की मेट्रो और लोकल ट्रेनों की नवीनतम सही समय सारिणी और वास्तविक समय लोकेशन देख सकते है। छोटा साइज़ का एप्प होने के बावजूद भी इसमें अनेकों प्रकार का विकल्प मौजूद है जो आपकी यात्रा को सरल तथा सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए सक्षम है।

App NameIRCTC Rail Connect
Size28 Mb
Rating3.5 Star
Download100 Million+

3. IRCTC Train Booking

भारतीय रेलवे के तहत चलने वाली 5000+ से भी अधिक ट्रेनों के Live Location जानने के लिए आप इस App का सहायता ले सकते है और साथ ही इस App की मदद से आप भारतीय रेलवे के अंतर्गत चलने वाली मेट्रो रेलवे का भी Status चेक कर सकते है।

सबसे खास बात की अब आपको टिकट बुक करने के लिए लंबी कतारों में लगने या समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है बस स्वाइप और ट्रेन का चयन करें और टिकट बुक करें व भी डिस्काउंट रेट पर, जब ट्रेन किसी स्टेशन के पास हो, तो आपको सूचित करने के लिए यहां अलार्म का भी विकल्प मौजूद है।

अपनी टिकट की स्तिथि का भी पता लगा सकते है की आपकी भारतीय रेलवे की सीट पक्की हुई या नहीं साथ ही आप हर Train का Time Table का भी जानकारी प्राप्त कर सकते है इस ऐप में न केवल मौजूदा सुविधाएँ हैं, बल्कि इसमें कई नए और उन्नत फीचर्स भी उपलब्ध है।

भारत के भाषाई रूप से विविध निवासियों के लिए सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए भारत मे बोली जाने वाली कई भाषाओं का विकल्प यहाँ मौजूद है आप अपनी क्षेत्रीय भाषाओं का चयन कर के इसके सभी फ़ीचर्स का लाभ उठा सकते है। 

आप यहां से 0 गेटवे शुल्क और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के टिकट बुक कर सकते है। अगर आपके योजना में किसी भी तरह का बदलाव होता है तो आप बुकिंग रद्द करने पर 100% तत्काल रिफंड पा सकते है। 

App NameIRCTC Train Booking
Size27 Mb
Rating4.5 Star
Download100 Million+

4. NTES (Ticket Check Karne Wala App)

Train-check-karne-wala-app

यदि किसी यात्री को दो विशेष स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों की जानकारी चाहिए, तो यह एप्प उनके लिए खास होने वाला है क्योंकि व Trains between Stations की मदद से दो स्टेशनों के बीच चलने वाली सभी गाड़ियों का पता लगा सकते है।

इस App को उपयोग करने वाले यात्रियों के लिए एक विशेष विकल्प भी उपलब्ध है जिसके माध्यम से यात्रियों को ट्रेन में होने वाले किसी भी प्रकार के असाधारण बदलाव या विशेष सूचना जैसे समय परिवर्तन या रूट बदलाव के बारे में जानकारी मिलती है।

इस ऐप का उद्देश्य यात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान अधिकतम सुविधा और जानकारी प्रदान करना है जिससे यात्रा का सफर को और भी आरामदायक और मजेदार बनाया जा सकें।

यह भारतीय रेलवे की सभी ट्रेनों की वास्तविक समय की जानकारी और ट्रेन संचालन से संबंधित विवरण प्रदान करता है। आप यहां से  सभी प्रमुख ट्रेनों जैसे शताब्दी, राजधानी, वंदे भारत, दुरंतो, गरीब रथ और इंटरसिटी ट्रेनों का  वास्तविक समय सारणी देख सकते है। 

इसके अंदर मौजूद Advance and Smart Features के माध्यम से आप बोर्डिंग पॉइंट को बदल सकते है और भूले हुए उपयोकर्ता आसानी से अपना आईडी रिकवर कर सकते है और साथ ही आप यहां से आरक्षण टिकट बुकिंग सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते है।

App NameNTES
Size12 Mb
Rating4.0 Star
Download10 Million+

5. Indian Train Railway Status

Train-ka-time-check-karne-wala-app

भारतिय रेलवे की लाइव रनिंग, ट्रेन की स्थिति, समय सारणी, आसान टिकट बुकिंग की विशेष सुविधा उपलब्ध है इस App के अंदर। दो स्टेशनों के बीच की लाइव स्थिति की जायज़ा ले सकते है और साथ ही यह भी पता कर सकते है कि अभी आपका सीट कन्फर्म हुआ है या नही।

अगर आप टिकट बुक करने के लिए इसका उपयोग करते है और आपके योजना में किसी भी तरह का कोई बदलाव होता है तो आप बिना किसी Cancel शुल्क के टिकट कैंसिल कर सकते है

ट्रैन शेड्यूल फ़ीचर्स की मदद से पूरे ट्रैन का शेड्यूल चेक कर सकते है। जैसे आने और जाने का समय, स्टेशन की जानकारी और यात्रा का कुल समय देख सकते हैं। यह फीचर उन यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी है जो अपनी यात्रा को सरल तथा सुगम बनाना चाहते है।

यह IRCTC का अधिकृत पार्टनर एप्प है यहां से आप उन सभी सुविधाओं को Online के माध्यम से प्राप्त कर सकते है जो IRCTC के द्वारा प्रदान किया जा रहा है। ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस, स्टेशन स्टेटस और टाइमटेबल और भी बहुत कुछ आसानी से एक्सेस कर सकते है। 

Train Mic का उपयोग कर के आप केवल अपनी आवाज़ के जरिए ट्रैन खोज सकते है। अपना PNR नंबर दर्ज कर के अपना टिकट का वास्तविक स्थिति रिपोर्ट का पता लगा सकते है। जो जानकारी आपको यहां पर प्राप्त कराई जा रही है उसे आप नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) से सत्यापित कर सकते है। 

App NameIndian Train Railway Status
Size9.2 Mb
Rating4.3 Star
Download10 Million+

6. Indian Railway & IRCTC INFO App

Train-dekhne-wala-app-download

Indian Railway एक बहोत ही पुराना और पॉपुलर App है जिसके द्वारा आप किसी भी Train का Live Location को घर बैठे Track कर सकते है और उसकी Status को चेक कर सकते है यह फ़ीचर्स खासतौर पर उन यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी है जो प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक इंतज़ार से बचना चाहते है।

इस App के अंदर ज़्यादा कुछ ख़ास बात है नही। लेकिन इस App के अंदर आपको खाना Order करने का सुविधा मिल जाता है अगर आप पहला आर्डर करते है तो आपको कुछ % का Discount भी मिल जाएगा।

इसके अतिरिक्त आप इस एप्पलीकेशन के मदद से विभिन्न ट्रेनों का किराया, रूट की जानकारी प्राप्त कर के अपने लिए बेहतर ट्रैन का चयन कर सकते है। इन सबों के अलावा भी कुछ ऐसे विकल्प इसके अंदर मौजूद है जो आपके यात्रा को और आरामदायक और सुविधाजनक बनाता है।

इसके अंदर मौजूद लाइव स्टेशन स्टेटस विकल्प के माध्यम से आप एक विशिष्ट समय सीमा में किसी स्टेशन पर आने वाली सभी ट्रेनों की पूरी सूची देख सकते है। आप यहां से अपनी ट्रैन को वास्तविक समय मे ट्रैक कर सकते है

App NameIndian Railway
SizeMb 9.9
Rating4.5 Star
Download10 Million+

7. Track My Train 

Train-check-karne-wala-apps

Track My Train भारत का नंबर वन ट्रैन एप्प है यह सटीक लाइव ट्रेन स्टेटस और नवीनतम ट्रेन शेड्यूल प्रदर्शित करता है, यह ऐप इंटरनेट और GPS के बिना काम कर सकता है। यह सेल टावर के आधार पर काम करता है इसके लिए GPS या इंटरनेट की ज़रूरत नहीं होती है और यह बहुत कम बैटरी खपत करता है। 

जब ट्रेन किसी स्टेशन के पास हो, तो आप अपने आपको सूचित करने के लिए अलार्म फ़ीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आप सुकून से सोते हुए अपने यात्रा का आनंद उठा सकते है। यह बहुत ही सरल इंटरफ़ेस के साथ भारतीय रेलवे के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे तेज़ और बहुत ही हल्का ऐप है। 

लाइव ट्रेन से जुड़ी जानकारी जैसे-  कि मेरी ट्रेन कहाँ है, शेड्यूल, प्लेटफ़ॉर्म नंबर, ट्रेन शेड्यूल, सीट उपलब्धता, पीएनआर स्टेटस, ट्रेन लाइव स्टेटस, सीट / बर्थ मैप आदि जैसी अन्य सभी जानकारी को आप यहाँ से सरलता से प्राप्त कर सकते है। 

यात्रा करने के दौरान आपको किसी भी तरह का कोई परेशानी होती है है तो आप बहुत ही आसानी से इस एप्प के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते है। जैसे- खाना अच्छा नहीं, कोच साफ नहीं, ट्रेन लेट, मेडिकल सहायता की ज़रूरत इस तरह की सभी समस्याओं के लिए, आप इस ऐप से सीधे रेलवे से शिकायत कर सकते हैं।

App NameTrack My Train
SizeMb 9.2
Rating4.7 Star
Download1 Million+

यह भी पढ़े-

  • PDF बनाने वाला App
  • मौसम देखने वाला Apps
  • Mobile से Tv कनेक्ट करने वाला App

FAQs

My Train App कहाँ है कैसे उपयोग करें।

My Train App आपको Google Play Store पर मिल जाएंगे जहां से आप उसे डाउनलोड कर सकते है और उसे Use करने के लिए आप इस लेख में बताएं गए Steps को Follow कर सकते है।

मोबाइलपर ट्रेन कैसे देखें।

मोबाइल पर ट्रैन देखने के लिए आप Google Play Store मौजूद कई सारे Apps का इस्तेमाल कर सकते है। जैसे Where is my train, IRCTC जैसे App का उपयोग कर सकते है।

3. ट्रैन का टाइम देखने वाला कौनसा एप्प है ?

ट्रैन का टाइम देखने के लिए आप Where is My Train App का उपयोग कर सकते है। जहाँ से आप केवल टाइम ही नही बल्कि ट्रैन का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते है।

4. भारत मे नंबर वन ट्रैन एप्प कौन सी है ?

भारत में ट्रैन देखने के लिए अगर हम नंबर वन एप्प की बात करें तो आप Where is my train का उपयोग कर सकते है आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि इसे अभी तक 100 Million से भी अधिक लोगों के द्वारा Download किया जा चुका है।

अंतिम शब्द :

तो मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा बातया गया Train Dekhne Wala Apps आपके यात्रा को और आरामदायक और बेहतर बनाएगा और साथ ही यात्रा से जुड़ी सभी तरह की जानकारी को आप घर बैठे अप्प्स के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे।

तो इस लेख को उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो हालही में ट्रेन यात्रा पर जा रहे है। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद आपका दिन सुभ हो।

Share This Post

Related Posts


  • मोबाइल से उर्दु लिखने वाला Apps
  • Top 5 Aadhar Card चेक करने वाला Apps
  • सबसे अच्छा फ़ोटो और वीडियो छुपाने वाला Apps

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « TOP 7 घर का नक्शा बनाने वाला Apps
Next Post: TOP 5 कार्टून बनाने वाला App »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.