appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

TOP 10 फ़ोटो का बैकग्राउण्ड चेंज करने वाला Apps

By Tawar

Hello दोस्तों, आज मैं आपको इस ब्लॉग पोस्ट में Photo ka background change karne wala apps के बारे में बताने वाला हूँ, जिनकी मदद से आप सेकंडों में किसी भी पुरानी और खराब फोटो का बैकग्राउंड बदलकर उसकी सुंदरता को निखार सकते हैं।

आज के सोशल मीडिया के दौर में, हमें लगातार ढेरों फोटो और वीडियो अपलोड करनी होती हैं। लेकिन अच्छे बैकग्राउंड और फोटो क्वालिटी की कमी की वजह से हम अक्सर उन्हें अपलोड नहीं कर पाते।

हालांकि, गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे हजारों ऐप्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं। लेकिन इस लेख में हम उन खास ऐप्स के बारे में बात करेंगे, जिनकी मदद से आप बिना किसी खर्च के अपनी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।

Table of Contents

Toggle
  • Photo Ka Background Change Karne Wala Apps – फ़ोटो का बैकग्राउंड बदलने वाला ऐप्स 
    • 1.PicsArt 
    • 2. Background Eraser 
    • 3. Photo Background Change Eraser 
    • 4. Photo Editor Pro
    • 5. Change Background Of Photo
    • 6. Photo Room Editor
    • 7. Picku Photo Editor 
    • 8. Photo Background Eraser
    • 9. Background Remover 
    • 10. Pixelcut AI Photo Editor 
    • FAQs
    • 1. गैलेरी में फ़ोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें।
    • 2. फ़ोटो का बैकग्राउंड पीछे का कैसे हटाएँ।
    • 3. Passport Size Photo ka Background Change kaise Kare ?
    • 4. Photo Background Change Online
    • अंतिम शब्द : 

Photo Ka Background Change Karne Wala Apps – फ़ोटो का बैकग्राउंड बदलने वाला ऐप्स 

तो चलिए दोस्तो बिना समय को गवाते हुए आगे बढ़ते है और जानते Photo Ka Background Change Karne Wala App के बारे में। जिससे आप खराब या धुँधली बैकग्राउंड से छुटकारा पा सके और एक नया व खूबसूरत बैकग्राउंड लगा सकें।

इस लिस्ट में बताएं गए सभी Apps का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है और हर Apps में उपलब्ध Advance टूल्स का इस्तेमाल कर के आप तस्वीर को और भी आकर्षक बन सकता है तो आप हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहे।

यह लेख भी पढ़े-

  • Delete Photo वापस लाने वाला Apps
  • फ़ोटो साफ करने वाला Apps
  • Photo खिंचने वाला Apps
  • वीडियो को स्लो मोशन करने वाला ऐप्स

1.PicsArt 

Photo-ka-background-change-karne-wala-app

PicsArt एक बेहतरीन Professional Photo Editor ऐप है, जिसकी मदद से आप न सिर्फ़ फ़ोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं बल्कि अपनी तस्वीरों को एक अद्धितीय और आकर्षक रूप भी दे सकते हैं।

खास बात ये है कि इस ऐप का उपयोग आजकल सिर्फ़ आम लोग ही नहीं, बल्कि कई Professional Photo Editors भी बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। अगर आप चाहे तो इसे कंटिन्यू इस्तेमाल कर के अपने अंदर एक New Skill develop कर सकते है।

वर्तमान में, इस ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में 1000 मिलियन से भी ज़्यादा लोग कर रहे हैं, जो इसे फ़ोटो एडिटिंग के लिए एक भरोसेमंद टूल मानते हैं। और सबसे शानदार बात ये है कि इस ऐप में आपको ढेर सारे Editing Tools मिलते हैं, जो आपकी तस्वीरों को एक नया और ख़ास लुक देने में मदद करते हैं।

PicsArt से Photo का Background कैसे Change करें-

Step1 सबसे पहले नीचे दिए गए Link से App को Download करें। और उसके बाद अपने Mobile फ़ोन में App को Install करें।

Step2 App को Install कर ने के बाद अपनी कुछ Personal details डालकर App में Login करें। 

Step3 अब आप App के Homepage पर पहुँच जाएंगे जहां आपको Plus वाला Icon दिख रहा होगा तो उस पर Click कर के Edit Photo वाले Option पर क्लिक कर के Photo Upload करें। 

Step4  Photo Upload होने के बाद आपको नीचे की तरफ कई तरह की Option दिखेंगे तो आप Remove BG वाले Option पर क्लिक करें।

Photo-ka-background-hatane-wala-app

Step5 अब आपका Background Remove हो जाएगा और आपके सामने कई तरह के New बैकग्राउंड भी दिखेंगे जिसे आप चाहे तो अपने फ़ोटो में लगा भी सकते है। 

Background
App NamePicsArt 
Size49 Mb
Rating4.2 Star
Download1000 Million+

2. Background Eraser 

Background-remove-karne-wala-app

यह एक बहोत ही अच्छा Background Eraser App है जिसकी मदद से आप किसी भी Photo का Background बड़े ही आसानी के साथ Change कर सकते है और Background के किसी एक हिस्स या फ़ोटो में मौजूद किसी भी ऑब्जेक्ट को Remove कर सकते है।

इसे अक्सर फ़ोटो और प्रोफाइल पिक्चर के बैकग्राउंड हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है यहां AI-Based Tools भी उपलब्ध है जो Background को automatically remove कर देता है।

अगर हम इस App की  सबसे ख़ास Features की बात करें तो आप इस App के अंदर दिए गए सभी Features का इस्तेमाल निःशुल्क कर सकते है चाहें व Background Erase करना हो या नया बैकग्राउंड लगाना हो या कोई Text लिखना हो

App NameBackground Eraser
Size46 Mb
Rating4.4 Star
Download100 Million+

3. Photo Background Change Eraser 

Picche-ka-background-hatane-wala-app

अगर आप भी चाहते है कि अपने घर बैठे इंग्लैंड अमेरिका जैसे खूबसूरत देशों में जाकर Photo खिंचवाए और उस फ़ोटो को अपने Reletive और Freinds के साथ साझा करें तो आपके लिए पेश है Background Change Editor App

यह App सिर्फ Background चेंज ही नही करता बल्कि घर बैठे अमेरिका, लंदन जैसे सहरों में फ़ोटो खिंचवाने के सपना को भी सहकार करता है आपको यहां कई पॉपुलर सहरों के बैकग्राउंड देखने को मिलता है जिसे आप अपने फोटो के बैकग्राउंड में लगा सकते है।

और सबसे ख़ास बात की आपको इस App के अंदर 100 से भी ज्यादा तरह की रंग बिरंगी Picture Borders to Frames देखने को मिल जाता है जिसे आप अपनी Photo को एडिट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

App NamePhoto Background Eraser
Size17 Mb
Rating4.7 Star
Download10 Million+

4. Photo Editor Pro

Background-change-Ai

अगर आप भी मेरे तरह एक selfie Lover है तो आपके लिए यह App काफी Useful होने वाला है क्योंकि आपको इस App के अंदर अनेकों Features मिल जाता है जो आपके फ़ोटो को एक अलग रूप रंग प्रदान करता है।

 आपको इस App के अंदर 200 से भी ज़्यादा Photo Filters देखने को मिल जाता है। और सबसे ख़ास बात की आपको इस App के अंदर AI Tools भी देखने को मिल जाता है जिसका इस्तेमाल कर के आप मिनटों में अपने फ़ोटो की सुंदरता को एक अलग ऊँचाई पर पहुँचा सकते है। 

इस App की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते है कि इस App को अभी तक Google Play Store से 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाऊनलोड किया जा चुका है।

App NamePhoto Editor Pro
Size17 Mb
Rating4.5 Star
Download100 Million+

5. Change Background Of Photo

Change-background

अगर आप भी Passport Size Photo Background Change  करना चाहते है तो आप इस App का उपयोग कर सकते है। जहां आपको कई प्रकार की अनोखा और खूबसूरत-खूबसूरत बैकग्राउंड Photo देखने को मिल जाता है।

इस App के द्वारा आप किसी भी घटिया से घटिया और ख़राब से ख़राब Background को सिर्फ 1 Minute के अंदर App की माध्यम से Change कर के उसे अपने किसी भी Social Media Platform पर Upload कर सकते है। 

अगर हम इस App की सबसे ख़ास Features की बात करें तो आपको इस App के अंदर  New Latest बैकग्राउंड Photo मिल जाता है जिसे आप बड़े ही आसानी से और बिलकुल Free में Download कर सकते है। 

App NameChange Background
Size27 Mb
Rating4.2 Star
Download10 Million+

6. Photo Room Editor

PhotoRoom एक ऑल-इन-वन ऐप है जहां आपको Photo Edit करने से सम्बंधित सभी तरह की Tool Features एक ही App के अंदर मिल जाते है जो आपकी Photo को एक प्रोफेशनल Photo बनाने में मदद करती है।

मैं आपकी जानकारी के लिए बताता चलू की इस App के अंदर दिए गए सभी Features Free नही है तो आप पहले Free वाले Features का इस्तेमाल करें अगर आपको Services अच्छी लगे तो आप Paid वाला Features Purchases करें।

अगर हम इस App की सबसे मजेदार Features की बात करें तो आपको इस App के अंदर 1000 से भी ज्यादा Unique and natural Background देखने को मिल जाता है और बैकग्राउंड को फ़ोटो में जोड़ने की प्रक्रिया भी बहुत ही सरल है।

App NamePhoto Room Editor
Size48 Mb
Rating3.9 Star
Download100 Million+

7. Picku Photo Editor 

अगर आपके अंदर है एक Professional  Photo Editor बनने की सपना तो आपकी इस सपना को सहकार करने में आपकी मदद करने के लिए तैयार है Picku Photo Editor App जहाँ आपको उन Tools को फ्री में इस्तेमाल करने का अधिकार मिलता है। जो Paid होता है।

यह अनगिनत Filter और Tools से भरपूर Platform है जैसे- पोर्ट्रेट फिल्टर, कार्टून फिल्टर, आर्ट फिल्टर, मूवी फिल्टर, फूड फिल्टर, प्रकृति फिल्टर, आप फोटो में जो भी फिल्टर लगाना चाहते हैं उसे आप Filter category में जाकर तलाश कर सकते है। 

इस App के अंदर Latest New-New इमोजी स्टिकर, नियॉन स्टिकर, रंगीन लाइट स्टिकर, पॉप आर्ट जैसे बहोत सारा स्टिकर और Test Style देखने को मिल जाता है। 

App NamePicku Photo Editor
Size30 Mb
Rating4.2 Star
Download50 Million+

8. Photo Background Eraser

अगर आप भी किसी ऐसे App की तलाश में है जहाँ एक ही App के अंदर आपका सारा काम हो जाए जैसे बैकग्राउंड Remove करना हो या नया बैकग्राउंड जोड़ना हो या बैकग्राउंड से किसी Object को Remove करना हो

अगर मैं अपने बारे में बात करूं तो मैं भी कभी-कभी इस App का इस्तेमाल Photo के Background से किसी भी तरह का छोटा-बड़ा object को Remove करने के लिए इसका Use अक्सर करता रहता हूं।

यह एक Simple और Quick है जो Background को Remove करने का काम करता है आप इसकी मदद से Photo को transparent background में कन्वर्ट कर सकते है और अपने हिसाब से नया बैकग्राउंड लगा सकते है।

App NamePhoto Background
Size17 Mb
Rating4.4 Star
Download100 Million+

9. Background Remover 

अगर मैं सच बताऊँ तो Photo का Background चेंज करने के लिए जिस App का इस्तेमाल मैं पर्सनली करता हूँ उस App का नाम है Background Remover मैं इस App का इस्तेमाल फ़ोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए अक्सर करता हूँ।

और यह App मुझे इसलिए भी ज्यादा अच्छा लगता है क्योंकि इस App के अंदर आपको तरह-तरह के अनोखे बैकग्राउंड भी देखने को मिल जाता है जिसे आप सिर्फ क्लिक में अपने फोटो पर अप्लाई कर सकते है। 

अगर आप इस App से Normal Quality का Photo Download करना बिल्कुल Free है। लेकिन आप High Quality का Photo Download करना चाहते है तो उसके लिए आपको Paid Features Buy करनी पड़ेगी 

App NameBackground remover 
SizeMb
Rating4.0 Star
Download10 Million+

10. Pixelcut AI Photo Editor 

सबसे लास्ट में आपके लिए पेश है AI Photo Editor App जहां आपको AI Version के नये-नये Photo Editing Tools और Features देखने को मिलते है जहाँ अगर आप सिर्फ एक क्लिक करते है तो आपके फ़ोटो का रंग-रूप सेकण्डों में बदल दिए जाते है।

आप अपने Photo को Pixelcut में Upload करने के बाद आप जिस तरह का भी फ़रमाइश इससे करेंगे वह सभी फ़रमाइश आपकी पूरी करेगा चाहे वह Photo का बैकग्राउंड चेंज करना हो या फ़ोटो में किसी नये चीज़ को जोड़ना हो  

परन्तु इस App के Features Free Of Cost नही अगर आप चाहते है की इस App की Features को Free में इस्तेमाल करें तो फिर यहां से जो भी फ़ोटो डाउनलोड करेंगे वह Watermark के साथ होगा।

App NamePixelcut AI
Size20 Mb
Rating4.3 Star
Download5 Million+
  • यह लेख भी पढ़ें – 
  • Photo जोड़ने वाला Apps
  • फ़ोटो छुपाने वाला Apps
  • Photo बनाने वाला Apps
  • फ़ोटो से वीडियो बनाने वाला Apps

FAQs

1. गैलेरी में फ़ोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें।

गैलरी में फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज करने का ऑप्शन उपलब्ध नही होता है। अगर आप चाहें तो आप Picsart और Background Eraser App जैसे App का इस्तेमाल कर सकते है।

2. फ़ोटो का बैकग्राउंड पीछे का कैसे हटाएँ।

फ़ोटो के पीछे का बैकग्राउंड हटाने के लिए आप App या Website की मदद ले सकते है। जहां से बड़े ही आसानी से फ़ोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है।

3. Passport Size Photo ka Background Change kaise Kare ?

आप पासपोर्ट साइज फ़ोटो या प्रोफाइल फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के लिए Background Eraser या Remove. bg App का इस्तेमाल कर सकते है इन Apps की मदद से आप निःशुल्क में फ़ोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है।

4. Photo Background Change Online

अगर आप Photo का Background Online Change करना चाहते है तो आप Remove. bg के Website पर विजिट कर सकते है जहाँ से बिल्कुल ही Simple से प्रोसेस को फॉलो कर के आसानी से बैकग्राउंड चेंज कर सकते है।

अंतिम शब्द : 

तो मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तों कि मेरे द्वारा बातया गया यह लेख आपको बेहद पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी Share करें और उन्हें भी बैकग्राउंड चेंज करने वाला App के बारे में बताएं की वह किस तरह से बिना किसी खर्च के निःशुल्क में,

अपने किसी भी फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है और उसे किसी भी Social Media प्लेटफ़ॉर्म पर उपलोड करने योग्य बना सकते है। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद आपका दिन सुभ हो !

Share This Post

Related Posts


  • TOP 7 Train देखने वाला Apps
  • TOP 10 Face Change करने वाला Apps
  • math solve karne wala apps
    TOP 5 Math Solve करने वाला Apps

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « मोबाइल बेचने और खरीदने वाला Apps (2025)
Next Post: TOP 5 LOGO बनाने वाला Apps »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.