appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

हिन्दी में Typing करने वाला Apps

By Tawar

क्या आप भी अपने मोबाइल से हिन्दी मे टाइपिंग करना चाहते है पर आपको नही पता कि हिन्दी मे टाइप कैसे करे? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योकि आज मैं आपको Hindi Me Typing Karne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ। 

जिससे आप किसी भी शब्द को Hinglish में लिखेंगे तो वह स्वचालित रूप से हिन्दी में परिवर्तित हो जाएगा। उदाहरण के लिए अगर आप Hinglish में ‘Mai Aam Khata Hu’ लिखते है तो वह हिन्दी में ‘मैं आम खाता हूँ’ के रूप में दिखेगा। 

इसका मतलब यह है कि आपको हिन्दी के एक-एक अक्षर टाइप करने की ज़रूरत नही है बल्कि आप इंग्लिश में लिखकर भी हिन्दी लिख सकते है और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मैने यह आर्टिकल भी इसी Hindi Me Likhne Wala Apps द्वारा लिखा है।

Table of Contents

Toggle
  • Hindi Me Typing Karne Wala Apps – हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऐप्स 
    • 1. Hindi Keyboard (Bharat)
    • 2. Desh Hindi Keyboard
    • 3. Gboard
    • 4. Google Indic Keyboard
    • 5. Bobble AI Keyboard 
    • 6. Microsoft SwiftKey AI Keyboard
    • 7. Indic Keyboard Swalekh Flip
      • FAQs
    • हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऐप कौन सा है ?
    • क्या कोई फ्री टाइपिंग ऐप है ?
    • क्या इन ऐप्स में वौइस् टाइपिंग का ऑप्शन होता है ?
    • अंतिम शब्द

Hindi Me Typing Karne Wala Apps – हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऐप्स 

तो चलिए दोस्तो समय की अहमियत को समझते हुए अपने असल मुद्दे पर आते है और आपको मैं नीचे में सबसे अच्छे ऐप्स के बारे में बताऊँगा जो आपको हिंदी में टाइपिंग करने के साथ साथ टाइपिंग सीखने में भी मदद करेंगे।

1. Hindi Keyboard (Bharat)

hindi me typing karne wala apps

Hindi में लिखने के लिए यह मेरा सबसे पसंदीदा app है जिससे मैं आपके लिए आर्टिकल लिखता हूँ और सबसे मजे की बात तो यह है कि आप जो यह आर्टिकल पढ़ रहे है वो भी इसी Keyboard app द्वारा लिखा गया है।

मुझे इसका User Interface बहुत ही शानदार लगता है जिससे आप घंटो तक टाइपिंग कर सकते है और Keyboard भी Fast काम करता है जिससे आप जल्दी जल्दी हिंदी लिख सकते है।

इसमे आपको Pop Up Text भी देखने को मिलता है जिसे आसान शब्दो मे Fancy Text भी कहा जाता है तो आप इससे कोई भी शब्द लिखेंगे तो ऊपर में Fancy Text देखने को मिलेगा जिसे आप व्हाट्सएप्प पर Chatting के दौरान Use कर सकते है।

यह पॉप टेक्स्ट हिंदी के साथ-साथ इंग्लिश शब्द में भी देखने को मिलेगा और आप चाहे तो इन Fancy Text को Customize भी कर सकते है और अपने Library में Save कर सकते है जो आपका Custom Fancy Text बन जायेगा।

इसमे आपको मजेदार Gifs और Stickers देखने को मिलता है जिसका इस्तेमाल अपने दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए कर सकते है और आप चाहे तो इससे अपने फोटो का भी स्टीकर बना सकते है।

इसमें आपको इमेज अपलोड करने का विकल्प मिलता है और साथ ही आप स्टीकर का स्टाइल भी चुन सकते हैं। अगर आप स्टीकर पर कोई शब्द जोड़ना चाहते हैं तो वह भी लिख सकते हैं।

App NameHindi Keyboard (Bharat)
Size25 Mb
Rating4.2 Star
Download500 K+

2. Desh Hindi Keyboard

desh hindi keyboard

Desh में आपको Modern Keyboard देखने को मिलता है जिससे Hindi के साथ-साथ English भी लिख सकते है जिसके लिए आपको लैंग्वेज बदलने का ऑप्शन देखने को मिलता है जो कीबोर्ड के ऊपर में लिखा होता है।

आप इंग्लिश में टाइप करना चाहते है तो उसके लिए ‘abc’ का बटन सेलेक्ट करना होगा वही आप हिंदी में टाइप करना चाहते है तो उसके लिए ‘अ’ का बटन सेलेक्ट करना होगा और आप One Click में Keyboard का Language बदल सकते है।

इससे हिंदी लिखना सबसे ज्यादा आसान होने वाला है क्योकि आप English Font में हिंदी के किसी भी शब्द को लिखेंगे तो वह हिंदी के Font में बदल जाएगा जिससे आप बहुत Fast Hindi Typing कर सकते है

उसके अलावा इसमें आपको हिन्दी वर्णमाला (अ, आ, इ, ई क, ख, ग, घ) आदि अक्षरों का Keyboard देखने को मिलेगा और इससे आप चाहें तो संयुक्त अक्षर भी लिख सकते है जैसे – क्षा, त्रा, ज्ञा।

यह हिन्दी टाइप करते समय Auto Suggestion देता है जिससे आप किसी शब्द को गलत तरीके से लिखते है तो यह उसे ठीक करने के लिए कहता है जिससे आपकी टाइपिंग बहुत तेज हो जाती है।

App NameDesh Hindi Keyboard
Size20 Mb
Rating4.6 Star
Download10 Million+

3. Gboard

Gboard का नाम तो आपने जरूर सुना होगा जो Google द्वारा प्रोवाइड किया गया Official Keyboard app है जो ज्यादातर स्मार्टफोन में डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड की तरह काम करता है तो अगर आपके फोन में भी Gboard Default कीबोर्ड है तो आपको इसे डाउनलोड करना नही पड़ेगा।

बल्कि आप Gboard के सेटिंग्स में जाकर ‘हिन्दी(भारत)’ को सेलेक्ट कर लेते है उसके बाद आपका नॉर्मल कीबोर्ड से भी हिंदी टाइपिंग कर सकते है वही आपके फोन में यह एप्पलीकेशन उपलब्ध नही है तो इसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

इसकी सबसे खासबात यह है कि यह 150 से भी भाषाओं को Support करता है जिससे आप 150 अलग-अलग भाषाओं में Typing कर सकते है जिसमे बंगाली, मराठी, गुजराती, उर्दू, तमिल आदि का नाम शामिल है।

इसीलिए जिस तरह हम हिंदी को Phonetic Keyboard के माध्यम से लिख सकते है बिल्कुल उसी प्रकार इन सभी भाषाओं को भी टाइप किया जा सकता है।

इसमे Live Translate का विकल्प देखने को मिलता है जो Keyboard में इंटीग्रेटेड होता हैं जिससे आप कोई भी शब्द लिखते है तो वह आपके चुने हुए भाषा मे ट्रांसलेट हो जाता है जो आपको विदेशी लोगो से चैटिंग करने में सहूलत प्रदान करता है।

App NameGboard
Size45 Mb
Rating4.3 Star
Download5 Billion+

4. Google Indic Keyboard

google indic keyboard

Google Indic Keyboard उनलोगों के लिए लाया गया है जो हिंदी लिपि को सीधे टाइप नही कर सकते है लेकिन अंग्रेजी कीबोर्ड पर टाइप करना जानते है तो उनके लिए यह ट्रांसलिटरेशन मोड देता है जिससे आप रोमन लिपि में टाइप करते है उसे यह हिंदी में बदल देता है।

इसमे आपको Voice Typing का ऑप्शन भी देखने को मिलता है जिस से बोलकर लिख सकते है। ऐसा करने से आपके समय की बचत भी होगी क्योकि यह बिल्कुल Accurate Voice को Recognize करता है इसीलिए लिखावट सुद्ध होती है।

यहाँ तक कि मुझे जब कभी भी आर्टिकल लिखने का मन नही करता है तो मैं Voice Typing Features का उपयोग करता हूँ जिससे मैं आपके लिए शानदार आर्टिकल कम समय मे लिख पाता हूँ।

इसका लंबे समय तक उपयोग करने से यह आपके टाइपिंग पैटर्न को समझता है जिसके बाद आप कोई भी शब्द लिखते है तो उसके आगे का शब्द Suggest करता है जिससे आपको बार-बार पूरा शब्द लिखना नही पड़ता है।

App NameGoogle Indic Keyboard
Size36 Mb
Rating4.4 Star
Download100 Million+

5. Bobble AI Keyboard 

जैसा की आप सभी जानते होंगे कि आजकल AI का समय चल रहा है जिसकी वजह से सभी Apps AI का फ़ीचर्स दे रहे है इसीलिए Typing Karne Wala App में भी AI का Integration देखने को मिल रहा है जिससे टाइपिंग स्पीड नॉर्मल कीबोर्ड की अपेक्षा ज्यादा देखने को मिलता है।

उसके साथ मे तरह-तरह Fonts आपके लेखन को पहले के मुकाबले में और भी रोमांचत बनाता है इसीलिए इसमे आपको बहुत सारे स्टाइलिश फ़ॉन्ट्स देखने को मिल जाएगा जिसे आप सेलेक्ट कर लेते है तो उसके बाद कुछ भी लिखेंगे तो वह आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया फ़ॉन्ट्स में देखने को मिलेगा।

इस तरह के Fancy Fonts व्हाट्सएप्प पर चैटिंग के दौरान बहुत ज्यादा उपयोग में लिया जाता है और आपने अक्सर अपने दोस्तों को इन Fancy Fonts का उपयोग करते देखा होगा जिसे आप Free Fire और BGMI जैसे Games में अपना नाम लिखने के लिए भी कर सकते है।

साथ ही जो लोग WhatsApp और Instagram पर चैट करना पसंद करते है उनके लिए रंगीन फोंट्स की लंबी सूची उपलब्ध है। आप जो भी शब्द लिखेंगे उसी शब्द के लिए रंगीन फोंट्स का सुझाव मिलेगा। 

App NameBobble AI Keyboard
Size34 Mb
Rating4.5 Star
Download50 Million+

6. Microsoft SwiftKey AI Keyboard

आप सभी ने Microsoft का नाम तो जरूर सुना होगा जिनके मालिक का नाम Bill Gates है तो यह Keyboard app उन्ही के द्वारा प्रस्तुत किया गया है जिसे अभी तक 100 करोड़ से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया गया है।

इसमे आपको Copilot का इंटीग्रेशन देखने को मिल जाता है। अगर आपको नही पता कि यह क्या है तो आपको बताना चाहूँगा की Copilot Microsoft का AI Function है जो Microsoft के सभी Products में देखने को मिलता है।

इसीलिए इस Keyboard app में भी यह AI देखने को मिलता है जो हमारे Typing Style को Learn करता है और हमारे Behavior को समझता है जिसके बाद यह हमारी चॉइस के अनुसार Text, GIF, Emoji आदि चीजो का Suggetion देता है।

यह कितना ज्यादा Advance Keyboard है। इसका अंदाजा आप इसीबात से लगा सकते है कि आप जो भी Word लिखते है उस Word के अनुसार Emoji Suggest करता है जैसेकि आप Pen लिखेंगे तो Pen का इमोजी आपके कीबोर्ड पर दिखाई देगा। 

जिससे आपको इमोजी ढूंढने के लिए ज्यादा मेहनत करना नही पड़ेगा बल्कि आपको जिस भी इमोजी की जरूरत पड़ेगी उस इमोजी का नाम टाइप करेंगे तो वह आपको स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

App NameMicrosoft SwiftKey AI Keyboard
Size18 Mb
Rating4.4 Star
Download1 Billion+

7. Indic Keyboard Swalekh Flip

indic keyboard swalekh flip

यह कीबोर्ड ऐप खासतौर पर भारत के लोगो को ध्यान में रखकर बनाया गया है क्योकि हम सभी जानते है कि भारत दुनिया का सबसे जनसंख्या वाला देश है जिसका संविधान 22 भाषाओं को Recognize करता है।

जिसमे हिन्दी, उर्दू, बंगाली मराठी, पंजाबी, तेलुगु, तमिल आदि का नाम शामिल है तो आपको इसमे इन्ही 22 भाषाओ का सपोर्ट देखने को मिलता है और इन सभी भाषाओ को कीबोर्ड में बदलने के लिए Flip नाम का विकल्प देखने को मिलता है।

जिसपर क्लिक करने के बाद आपको यह सभी 22 भाषाओं की लिस्ट देखने को मिलेगा। आपको जिस भी लैंग्वेज में टाइप करने है उस लैंग्वेज को Choose करना होगा उसके बाद आप अपने द्वारा चुने गए भाषा मे टाइपिंग कर सकते है।

अपने पसंदीदा लैंग्वेज को चुनने के बाद भी आपको 3 प्रकार के टाइपिंग मोड्स देखने को मिलता है जिसमे सबसे पहला और आसान Phonetic है और दूसरे में अंग्रेजी और तीसरे स्थान पर आपके द्वारा चुना गया लोकल लैंग्वेज। जैसे कि हमने हिन्दी को चुना हैं।

App NameIndic Keyboard Swalekh Flip
Size8 Mb
Rating4.1 Star
Download1 Million+

FAQs

हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऐप कौन सा है ?

Desh Hindi Keyboard एक कमाल का हिंदी में टाइपिंग करने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल आप बेजीझक कर सकते है।

क्या कोई फ्री टाइपिंग ऐप है ?

जी हाँ हमने आपको ऊपर में जितने भी एप्पलीकेशन के बारे में बताया है वो सभी फ्री ऐप है।

क्या इन ऐप्स में वौइस् टाइपिंग का ऑप्शन होता है ?

हाँ इनमे Voice Typing का ऑप्शन होता है जिससे आप अपनी आवाज़ से हिंदी में टाइप कर सकते है।

अंतिम शब्द

आज मैने आपको Hindi Me Typing Karne Wala Apps के बारे में बताया है तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।

अगर आपके मन मे आज के आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरह का प्रश्न है तो मुझसे पूछ सकते है मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूंगा। 

Share This Post

Related Posts


  • TOP 8 Photo बनाने वाला Apps
  • मोबाइल का Screen Recording करने वाला Apps
  • free fire me naam likhne wala apps
    टॉप 5 फ्री फायर में नाम लिखने वाला ऐप्स (2025)

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « मोबाइल से Poster और Banner बनाने वाला Apps
Next Post: मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने वाला Apps »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.