दोस्तो हमलोग अक्सर अपने मोबाइल से फ़ोटो या अन्य फाइल्स को डिलीट करते रहते है ताकि हमारा मोबाइल साफ-सुथरा रहे। पर कभी-कभी गलती से हमलोग अपने जरूरी फ़ोटो को डिलीट कर देते है जो हमारे लिए इम्पोर्टेन्ट होता है।
जिसका पछतावा हमे बाद में होता है और हम चाहते है कि किसी तरह हमारा डिलीट हो चुका फ़ोटो वापस आ जाये। जिसके लिए हम पैसे भी देने के लिए तैयार हो जाते है ताकि हमारा फ़ोटो रिकवर हो जाये।
पर अब आपको फ़ोटो वापस लाने के लिए किसी को भी पैसे देने की जरूरत नही है क्योकि आज मैं आपको डिलीट फोटो वापस लाने का ऐप्स के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप आसानी से सालों पुराना डिलीट फ़ोटो वापस ला सकते है।
Delete Photo Wapas Laane Wala Apps – डिलीट फोटो वापस लाने वाला एप्स
अक्सर लोग सोचते हैं कि डिलीट की गई फ़ोटो केवल PC या लैपटॉप की मदद से ही रिकवर की जा सकती है लेकिन यह आपकी गलतफहमी है। आज के समय में कई ऐसे Android ऐप्स उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप 2 साल पहले डिलीट हुई फ़ोटो भी वापस ला सकते हैं।
हालाँकि Play Store पर कई ऐसे फेक ऐप्स भी है जिनसे फ़ोटो रिकवर नहीं हो पाती है। लेकिन इस लेख में हम आपको केवल उन्हीं ऐप्स के बारे में बताएंगे जो वास्तव में काम करते हैं
यह भी पढ़े-
- फ़ोटो और वीडियो छुपाने वाला ऐप्स
- Photo से वीडियो बनाने वाला Apps
- Photo खिंचने वाला Apps
- फ़ोटो का बैकग्राउंड बदलने वाला ऐप
1. Dumpster
यदि आप 2 मिनट के अंदर में अपना फ़ोटो रिकवर करना चाहते है तो आपको Dumpster app का इस्तेमाल करना चाहिए जो फ़ोटो के साथ-साथ वीडियो भी वापस लाने में मदद करता है और पूरी तरह से कारगर भी है।
यह आपके फोन में एक Recycle bin की तरह भी काम करता है जिससे आप कोई भी फ़ोटो हटाते है तो वो सबसे पहले Dumpster में पड़ा रहता है उसके 30 दिन बाद ही इस ऐप से वो फ़ोटो डिलीट होता है।
हालाँकि आप जब चाहे तब उस डिलीट फ़ोटो को आसानी से वापस ला सकते है क्योकि यह Deep Scan Recovery का प्रयोग करता है जिससे आपके फ़ोन के किसी भी हिस्से में कोई फ़ोटो या वीडियो होता है तो यह उसे ढूंढकर निकालता है।
इसीलिए लोग Dumpster को ज्यादा प्रेफर करते है क्योकि इससे 99% Chance होता है कि आपका डिलीट फ़ोटो वापस आ जाए। उसके साथ मे यह आपके Data को प्रोटेक्ट करने के लिए Files को Hide करने का भी विकल्प देता है।
जिससे आपकी निजी फ़ोटो या वीडियो गुप्त रहती हैं। इसके अलावा आप उन फ़ाइलों को रिकवर होने से रोकने के लिए भी सेटिंग कर सकते हैं जिससे यदि आप भविष्य में अपना फ़ोन बेचते हैं तो भी कोई आपका डेटा रिकवर नहीं कर पाएगा।
Dumpster app का इस्तेमाल कैसे करे-
स्टेप-1 सबसे पहले आप Play Store से Dumpster app को डाउनलोड करे और इसे Open करे।
स्टेप-2 इसे Open करने के बाद आप Deep Scan Recovery ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप-3 जैसे ही आप Deep Scan पर क्लिक करेंगे तो यह आपके फ़ोन को तुरंत Scan कर लेगा और सभी Deleted Photo आपके सामने आ जायेगी। आपको जो भी फ़ोटो Recover करना है उसपर क्लिक करे।
स्टेप-4 अब आपको Restore का विकल्प देखने को मिल जाएगा तो जैसे ही आप Restore पर क्लिक करेंगे तो यह Deleted Photo आपके फ़ोन में Save हो जाएगा।
App Name | Dumpster |
Size | 15 Mb |
Rating | 4.1 Star |
Download | 50 Million+ |
2. File Recovery – Photo Recovery
यदि आप कभी भी अपना फ़ोटो खोना नही चाहते है तो आज ही इस Photo Wapas Laane Wala App का इस्तेमाल करे क्योकि यह Permanent डिलीट फ़ोटो को वापस लाने की क्षमता रखता है।
इससे आप सिर्फ फ़ोटो ही नही बल्कि Video, Audio, PDF और अन्य तरह की जितने भी Files मोबाइल में होता है उन सभी को वापस ला सकते है और इसका इस्तेमाल भी करना आसान है एक बच्चा भी इसका Use कर सकता है।
मुझे इसकी सबसे अच्छी बात यह लगता है कि Quick Recovery देखने को मिलता है जिसमे 1 मिनट से पहले ही सभी फ़ोटो को Scan कर लेता है और सभी Deleted Files को हमारे सामने Show कर देता है और One Click में फ़ोटो रिकवर होता है।
उसके साथ मे दोस्तो इसका इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता भी नही है बल्कि Offline ही सभी काम हो जाता है और Recovery के लिए सभी फ़ोटो Internal Storage में Save हो जाता है।
App Name | File Recovery – Photo Recovery |
Size | 17 Mb |
Rating | 4.4 Star |
Download | 10 Million+ |
3. Deleted Photo Recovery App
दोस्तो आज-कल फ़ोटो वापस लाने के लिए इसका इस्तेमाल भी लोगो द्वारा बढ़ चढ़कर किया जा रहा है जिसका अंदाज़ा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि इसे अभी तक 10 Million+ यानी कि एक करोड़ से भी ज्यादा लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जा चुका है।
जिन्होंने बहुत ही सकारात्मक Review लिखा है इसीलिए आप बिना संकोच किये इस एप्पलीकेशन का उपयोग कर सकते है। हालाँकि मैने अपने रिसर्च के दौरान एक फोटो को जानबूझकर परमानेंट डिलीट कर दिया था।
ताकि हम यह जाँच सके कि यह वाकई में डिलीट फ़ोटो को वापस लाता भी है या नही तो मुझे काफी चौकाने वाला रिजल्ट देखने को मिला जिसमे मैने पाया कि मेरा डिलीट फ़ोटो तो वापस आ ही चुका था जो मैने जानबूझकर डिलीट किया था।
उसके साथ मे वो अन्य सभी फ़ोटो Recover हो गए थे जो मैने सालों पहले उड़ाया था और सबसे मजे की बात तो यह था कि कुछ ऐसे भी फ़ोटो वापस आ गए थे जो मुझे याद भी नही था कि मैने कब डिलीट किया थ।
App Name | Deleted Photo Recovery App |
Size | 9.1 Mb |
Rating | 4.1 Star |
Download | 10 Million+ |
4. DiskDigger
दोस्तो यह बात बोलने में। मैं बिल्कुल भी नही हिचकिचाऊंगा की DiskDigger हमारे लेख का सबसे पॉपुलर ऐप है और जो लोग शुरू से स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे है वो निश्चित रूप से DiskDigger के बारे में जानते होंगे क्योकि यह साल 2012 में ही गूगल Play Store पर पब्लिश किया गया था।
तब दोस्तो उस समय डिलीट फ़ोटो लाने के लिए दूसरा कोई भी एप्पलीकेशन मौजूद नही था इसीलिए ज्यादातर लोग DiskDigger का इस्तेमाल किया करते थे और सच बोलू तो मैने अपनी जिंदगी में पहला डिलीट हो चुका फ़ोटो इसी ऐप से वापस लाया था।
इसमे आपको सभी चीजें बढ़िया मिलती है पर इसकी Scanning Process बहुत ज्यादा Slow है जिसमे लगभग 10 से 15 मिनट का समय लग जाता है उसके साथ मे यह डिलीट फ़ोटो के साथ-साथ आपके फ़ोन में मौजूद सभी फ़ोटो को Scan कर देता है।
जिससे फ़ोन में उपलब्ध फ़ोटो और Deleted फ़ोटो साथ मे देखने को मिलता है जिससे हमें Confusion हो जाती है कि कौन-सी Deleted Photo है लेकिन इसबात में कोई शक नही है कि यह अपने काम को करने में माहिर है।
App Name | DiskDigger |
Size | 4 Mb |
Rating | 3.3 Star |
Download | 100 Million+ |
5. File Recovery – Restore Photos
दोस्तो जैसा इसका नाम File Recovery है बिल्कुल उसी प्रकार यह आपके मोबाइल से सभी Files को Recover करता है जिसमे Images, Video, Audio और Documents का नाम शामिल है और यह Live Recovery करता है।
यानी कि जो भी Photo या Video वापस आता है उसका Live Preview देख और Restore भी कर सकते है। वही इसको Manage करना भी आसान हो जाता है क्योकि सभी Images, Video, Audio का Folder बना हुआ है।
उसी में Recovery चलता रहता है जिससे हमें अपनी जरूरत का फाइल्स ढूंढने में समस्या नही आती है जिससे हमें एक बेहतरीन User Experience मिलता है हालाँकि Free होने की वजह से बहुत सारे Ads देखने को मिलता है।
पर आप यकीन मानिए आपको बिल्कुल भी परेशानी नही होगी क्योकि Recovery का Process Background में लगातार चलता रहेगा जो आपके डिलीट फ़ोटो वापस लाने में बाधा पैदा नही करेगा।
App Name | File Recovery – Restore Photos |
Size | 11 Mb |
Rating | 4.1 Star |
Download | 1 Million+ |
6. Recover Files – Restore All
यह एक ऐसा फोटो वापस लाने वाला ऐप है जिसको मैं खुद Recommend करना चाहूँगा क्योकि इसमे आपको भर-भर के फ़ीचर्स देखने को मिल जाएगा जो ऊपर बताए गए किसी भी ऐप्स में उपलब्ध नही था।
जैसे कि यह 3 प्रकार का Scan ऑप्शन प्रोवाइड करता है। जिसमे सबसे पहला Simple Scan है जिससे आप तुरंत डिलीट फ़ोटो रिकवर कर सकते है वही Deep और Super Scan भी देखने को मिलता है जिसका उपयोग आप एक महीने पहले या 1 साल पुराना डिलीट फ़ोटो वापस लाने के लिए कर सकते है।
उसके अलावा सभी Files के लिए अलग-अलग Folders भी बना हुआ है जो अपनी प्रकृति के अनुसार अपने जगह पर चला जाता है और Recent Files भी उपलब्ध जिससे Previous Recover Files देखने को मिलेगा।
App Name | Recover Files – Restore All |
Size | 19 Mb |
Rating | 4.3 Star |
Download | 1 Million+ |
7. Delete Photo & Video Recovery
जैसा कि आपको इसका नाम सुनकर ही समझ आ गया होगा कि इसकी मदद से आप फ़ोटो के साथ-साथ वीडियो भी रिकवर कर सकते है और इसका इस्तेमाल करना भी आसान है। आपको सिर्फ Scan Button पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आप आँख भी बंद कर लेते है तो भी आपका फ़ोटो और वीडियो वापस आ जायेगा और आप किसी भी Files को Restore करने से पहले उसका Preview भी देख सकते है जिससे जो काम की Files होगी उसे ही Recover किया जाए।
क्योकि अक्सर कई सारे एप्पलीकेशन Photo Recover करने का Option तो देते है पर उनमे Preview का विकल्प देखने को नही मिलता है जिसकी वजह से फालतू Deleted Files भी Recover हो जाती है।
जिससे फालतू में हमारा समय बर्बाद होता है क्योकि उन फालतू फ़ोटो को डिलीट भी करना पड़ता है पर इस एप्पलीकेशन में आपको Preview का ऑप्शन देखने को मिलता है जो हमारे काम को आसान बनाता है।
App Name | Delete Photo & Video Recovery |
Size | 8.5 Mb |
Rating | 4.1 Star |
Download | 5 Million+ |
8. Deep Scan Photo Recovery
यह ऐप तब इस्तेमाल किया जाता है जब लोगों के पास फ़ोटो वापस लाने के लिए कोई विकल्प उपलब्ध नहीं होता है। यानी की जब लोग फ़ोटो रिकवर करने के लिए हर तरीका आज़मा चुके होते है फिर भी उनका फ़ोटो रिकवर नहीं हो पाता है।
तब उनके पास डिलीट हुई फ़ोटो वापस लाने के लिए यही आखिरी विकल्प बचता है क्योंकि यह ऐप डीप स्कैनिंग करता है। जिससे फ़ोटो चाहे मोबाइल के किसी भी कोने में मौजूद हो यह उसे ढूंढ निकालता है।
मैं इतने दावे के साथ इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि एक बार मेरे साथ भी फ़ोटो रिकवर करने से जुड़ी एक घटना हुई थी। एक बार जब मैं अपनी Gmail आईडी में लॉगिन करना चाह रहा था तो मुझे उसका पासवर्ड याद नहीं था। मेरी आदत है कि मैं पासवर्ड याद नहीं रखता बल्कि उसका स्क्रीनशॉट ले लेता हूँ।
मैंने उस Gmail के पासवर्ड का स्क्रीनशॉट लिया था लेकिन गलती से जब मैं अपने मोबाइल से फालतू के स्क्रीनशॉट डिलीट कर रहा था तो उस पासवर्ड का स्क्रीनशॉट भी डिलीट हो गया।
काफी समय बाद जब मैंने फिर से उस Gmail आईडी में लॉगिन करने की कोशिश की तो पासवर्ड का स्क्रीनशॉट नहीं मिल रहा था। मैंने हर तरह के उपाय आज़माए लेकिन फ़ोटो वापस नहीं आया। तब मैंने इस ऐप का इस्तेमाल किया और इसी की मदद से वह पासवर्ड का स्क्रीनशॉट रिकवर हो सका।
App Name | Deep Scan Photo Recovery |
Size | 11 Mb |
Rating | 4.4 Star |
Download | 5 Million+ |
9. Photo Recovery, File Recovery
फ़ोटो रिकवरी के मामले में यह ऐप सभी से बेहतर साबित होता है क्योंकि यह फॉर्मेट किए गए फोन से भी डिलीट हुई फ़ोटो को रिकवर करने की क्षमता रखता है। यानी अगर फ़ोन का पूरा डेटा वाइप हो चुका हो तब भी यह ऐप फ़ोटो को वापस ला सकता है।
इसीलिए अगर आप अपने फोन का पासवर्ड भूल जाते है तो बिना किसी चिंता के अपने फोन को हार्ड रिसेट कर सकते हैं। यह ऐप सभी डिलीट हो चुकी फ़ोटो को वापस लाने में आपकी पूरी मदद करेगा।
यह App आपको Automatic Scanning का फीचर देता है जिसे चालू करने के बाद यदि आप रात को सो भी जाते है तो भी आपका फोटो रिकवर हो सकता है क्योंकि यह समय-समय पर आपके फोन को बैकग्राउंड में स्कैन करता रहता है।
जिसकी वजह से अगर आपको कभी भी डिलीट हुए फोटो रिकवर करने की जरूरत पड़ती है तो आपको सिर्फ एक बटन दबाना होता है। एक सेकंड के अंदर ही सभी डिलीट हुए फोटो रिकवर होकर आपकी आँखों के सामने आ जाते हैं।
App Name | Photo Recovery, File Recovery |
Size | 9.2 Mb |
Rating | 4.1 Star |
Download | 10 Million+ |
10. Recover Deleted Photos
यदि आप अलग-अलग फॉर्मेट्स में फोटो वापस लाना चाहते है तो यह एप्लिकेशन आपके लिए ही लाया गया है क्योंकि यह लगभग सभी प्रमुख फॉर्मेट्स को सपोर्ट करता है जैसे कि JPEG, PNG, WebP, GIF, PDF आदि।
इसीलिए यह एप्लिकेशन पेशेवरों द्वारा काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और इसका एक उदाहरण मैं खुद हूँ क्योंकि मैं अपने ब्लॉग के लिए WebP इमेज फॉर्मेट्स का उपयोग करता हूँ। इसके अलावा कभी-कभी ब्लॉग की महत्वपूर्ण तस्वीरें गलती से डिलीट हो जाती हैं।
जिन्हें वापस लाने के लिए मुझे इसी ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है क्योंकि दूसरे ऐप्स में केवल JPG और JPEG फॉर्मेट्स की तस्वीरें ही रिकवर हो पाती हैं लेकिन WebP फॉर्मेट की तस्वीरें रिकवर करने के लिए यह ऐप सबसे अच्छा है।
App Name | Recover Deleted Photos |
Size | 24 Mb |
Rating | 4.2 Star |
Download | 1 Million+ |
यह भी पढ़े-
FAQs
पुराने फोटो वापस लाने के लिए कौन सा ऐप है ?
पुराना डिलीट फ़ोटो वापस लाने के लिए Dumpster एक शानदार Apps है।
क्या कोई फ्री ऐप है जो पुरानी तस्वीरों को पुनर्स्थापित करता है ?
जी हाँ गूगल Play Store पर हज़ारो Apps मौजूद है जिससे आप डिलीट फ़ोटो वापस ला सकते है पर उनमे सबसे अच्छा File Recovery – Photo Recovery App है
डिलीट फोटो को कैसे वापस लाया जा सकता है ?
सबसे पहले आप अपने Phone का Recycle Bin से फ़ोटो वापस ला सकते है उसके अलावा Google Photo या Delete फ़ोटो वापस लाने वाला Apps का इस्तेमाल करे।
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें मैने Android की सबसे अच्छा Delete Photo Wapas Laane Wala Apps की जानकारी दी है। सच बोलू तो मुझे अपने Research में यही 10 Apps दमदार लगा है।
बाकी सब फालतू है इसीलिए डिलीट फ़ोटो वापस लाने का काम इन 10 Apps से आसानी से हो जाएगा तो दोस्तो आपके मन मे इस लेख से संबंधित किसी भी तरह का सवाल है तो मुझसे बेजीझक पूछ सकते है। मैं आपके सवालो का जवाब जरूर दूँगा।
Leave a Reply