
Hello दोस्तों आज मैं आपको इस लेख में Urdu Likhne Wala Apps के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने स्मार्टफोन की मदद से घर बैठे अपने अंदर सही उच्चारण और वाक्य के साथ उर्दू बोलने और लिखने की कला विकसित कर सकते है।
उर्दू अपनी तहजीब और खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में जानी और पहचानी जाती है। उर्दू को दुनिया के सबसे मीठी भाषा मे से एक माना जाता है। यह भाषा अपने बोलने वाले को न केवल संवाद करने का क्षमता देता है बल्कि अपनी भवनाओं को खूबसूरत तरीके से व्यक्त करने का विकल्प भी प्रदान करता है।
एक समय था जब उर्दू पूरी दुनिया में शाही भाषा के दर्जा से मशहूर था। उर्दू जो हिंदी, अरबी, तुर्की और फारसी भाषा के मिलने से बनने वाला एक तहज़ीबी भाषा है। और इस भाषा को सीखने का शौक हर उस व्यक्ति को है जो अपनी संवाद को खूबसूरत तरीक़े से व्यक्त करना चाहते है।
Urdu Likhne Wala Apps
आज की इस डिजिटल युग में इंटरनेट ने पूरी दुनिया को अपनी कब्ज़ा में कर चुका है आज से पहले जिन कामों को करने में, सीखने में महीनों गुजर जाते थे। अब वह काम इंटरनेट से चलने वाली एप्प्स के माध्यम से मिनटों किया जा सकता है।
और आज इसी छोटे से दिखने वाले एप्प्स के माध्यम से उस भाषा को लिखना सीखने वाले है जो अपनी तहज़ीबी ख़ूबसूरति के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। तो आई दोस्तो समय को बिना बर्बाद किये हुए Urdu Me Likhne Wala App के बारे में जानते है।
1. Memries Learn Language

आज Memries के जरिए पूरी दुनिया के 70 Million से भी अधिक लोग रोजाना कोई न कोई भाषाओं को बोलना और लिखना सिख रहे है। और अपने अंदर एक नया भाषा को लिखने की कला विकसित कर रहे है। अगर आप रोजाना थोड़ा समय Memries के साथ बिताते है। तो आप बहुत ही जल्द सही शब्दावली के साथ उर्दू लिखना सिख सकते है।
यह आपकी डिजिटल शिक्षक के रूप में आपकी मदद करता है। यह उपयोकर्ता को उर्दू शब्द और वाक्य के सही उच्चारण के साथ उर्दू सीखने का मौका देता है। और साथ ही वयस्कों के लिए ऑडियो का भी विकल्प मौजूद है जिसके सहारे वह आसानी से उर्दू को सुनकर और इसके साथ बोलकर सिख सकते है।
यह आपको प्रभावी तरीक़े से जल्दी उर्दू लिखना सिखाने के लिए हर प्रयास करने के लिए सक्षम है। यह आपको पहले उन शब्द और वाक्य को लिखना सिखाने का कोशिश करता है जिसका उपयोग अक्सर बातचीत के दौरान किया जाता है। आप इसके जरिए अपनी संवाद की कला को भी निखार सकते है।
App Name | Memries App |
Size | 19 Mb |
Rating | 4.5 Star |
Download | 10 Million+ |
2. Learn Urdu Language

इस प्लेटफॉर्म को खासतौर पर उनलोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो उर्दू लिखना हालही में शुरू किए है उनके लिए यह कोई वरदान से कम नही है क्योंकि इसके अंदर व फ़ीचर्स मौजूद है जिसकी मदद से आप उर्दू भाषा के अंदर डूब सकते है। और अपने अंदर उर्दू भाषा सीखने के कौशल को नया आयाम दे सकते है।
इसके अंदर मौजूद मिनी-गेम्स और इंटरैक्टिव लर्निंग तकनीकों का उपयोग कर के आप फ़टाफ़ट उर्दू बोलना और पढ़ना सिख सकते है। अगर आप पहले से ही उर्दू भाषा के बारे में जानते है और अब आप उन वाक्यांश को लिखना सीखना चाहते है तो आप इसे एक बार जरूर इस्तेमाल करें।
क्योंकि इसके अंदर ऐसे-ऐसे मज़ेदार वाक्यांश और उर्दू के शब्द मौजूद है जो आपकी संवाद में चार चाँद लगा देगा अगर यकीन न हो तो एक बार आजमा कर जरूर देखें। आपकी प्रगति को बढ़वा देने के लिए यहां क्विज का भी शानदार इंतेज़ाम किया गया है।
App Name | Learn Urdu Language |
Size | 38 Mb |
Rating | 4.2 Star |
Download | 50 k+ |
3. Urdu Kayda

इस App को हिंदी से उर्दू सीखने के लिए बनाया गया है। अगर आप हिंदी बोलना पढ़ना और लिखना जानते है तो फिर यह आपको उर्दू सिखाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए सक्षम है। इसकी मदद से आप आसानी से हिंदी से उर्दू के मूल बातों को जान सकते है। और उर्दू लिखने में अपनी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।
उर्दू शब्द को पहचानने और सही उच्चारण के साथ उर्दू बोलने के लिए मजेदार ग्राफिक्स का भी विकल्प मौजूद है। उपयोकर्ता का अनुकूल इंटेफ़ेस होने के कारण इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। उच्चारण सुधारने के लिए स्पीकिंग एक्सरसाइज का भी विकल्प मौजूद है।
आप इसकी मदद से उर्दू लिखना भी सिख सकते है उर्दू लिखने के लिए फिंगर ट्रेसिंग का विकल्प मौजूद है जो आपके लिखवाट अभ्यास को और बेहतर बनाता है। साथ ही आपके ज्ञान को परखने के लिए फ्लैशकार्ड्स का भी फ़ीचर्स मौजूद है।
App Name | Urdu Kayda |
Size | 48 Mb |
Rating | 4.4 Star |
Download | 5 Lakh+ |
4. Simply Learn Urdu

अगर आप तेज़ और प्रभावी ढंग से उर्दू सीखना चाहते है तो आप इसे एक बार जरूर उपयोग करें क्योंकि यह आपको प्रभावी ढंग से उर्दू सिखाने के लिए 300 से भी ज्याद उर्दू वाक्यांश उपलब्ध कराता है। और साथ ही कौशल की समीक्षा के लिए उर्दू क्विज का भी बेहतरीन फ़ीचर्स मौजूद कराता है।
पारंपरिक उर्दू भाषा पाठ अक्सर थकाऊ होता है इसलिए इसे मजेदार बनाने के लिए पहेलियों, गेम्स, चैलेंज और क्विज़ का शानदार विकल्प प्रदान किया गया है। यह आपको केवल उर्दू बोलना ही नही बल्कि उसे लिखना और समझना भी सिखाता है।
रोज़मर्रा की बातचीत का अभ्यास को मजबूत करने के लिए आप चैटबॉक्स का उपयोग कर सकते है। आप यहां अपनी पसंदीदा वाक्यांश और शब्द को सेव भी कर सकते है ताकि आप उसे आसानी से दुबारा देख सकें और पढ़ सकें। यह आपको उर्दू से अंग्रेजी और अंग्रेजी से उर्दू में अनुवाद करने का भी विकल्प प्रदान करता है।
App Name | Simply Urdu Learn |
Size | 9.9 Mb |
Rating | 3.4 Star |
Download | 1 Lakh+ |
5. Learn Urdu
यह उर्दू लिखने का सबसे बेहतरीन Apps हो सकता है क्योंकि इसे चलाने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नही है आप इसे ऑफ़लाइन मोड़ में इस्तेमाल कर सकते है और बेहतर ढंग से उर्दू लिख और सिख सकते है। इससे आप केवल उर्दू ही नही बल्कि आप 32 और अन्य भाषाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
3000 से भी अधिक सामान्य उर्दू शब्द यहां मौजूद है जो आपकी उर्दू लिखवाट की सुद्धता को और भी सही करता है यह आपके लिए उस वक़्त और भी ख़ास हो जाता है जब आप उस क्षेत्र का यात्रा करते है जहाँ का क्षेत्रीय भाषा उर्दू होता है।
उर्दू अक्षरों को लिखना सीखने के लिए आधुनिक फिंगर ट्रेसिंग तकनीक का भी ऑप्शन मौजूद है जिसके जरिए आप उर्दू के विभिन्न वाक्यांश और शब्द को आसानी से लिख सकते है। आप इसे Google Play Store से Download कर सकते है। और अनुकूल उपयोकर्ता इंटरफ़ेस के साथ इस्तेमाल कर सकते है।
App Name | Learn Urdu |
Size | 18 Mb |
Rating | 4.2 Star |
Download | 1 Lakh+ |
FAQs
1. सबसे अच्छा उर्दू लिखने वाला ऐप्प कौनसा है ?
सबसे अच्छा उर्दू लिखने वाला एप्प्स मेरे हिसाब से Learn Urdu है।
2. उर्दू टायपिंग के लिए किस एप्प का इस्तेमाल किया जाता है ?
उर्दू टायपिंग के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाला अप्प Google indic Keyword है।
अंतिम शब्द :
तो मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तों की आपको Urdu Likhne Wala Apps के बारे में दी गई जानकारी की मदद से आप अपने लिए बेहतरीन उर्दू लिखने वाला एप्प्स तलाश कर लिए होंगे। मुझे यकीन है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
ताकि आपके सहारे व भी उर्दू लिखना और बोलना सिख ले। अगर इस लेख से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल हो तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे, हम आपकी सवाल का जवाब देना का कोशिश करेंगे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद, आपका दिन सुभ हो।
Leave a Reply