appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

TOP 5 उर्दू सीखने वाला Apps

By Tawar

अगर आप उर्दू सीखना चाहते है लेकिन आपको ऊर्दू सिखाने वाला कोई नही मिल रहा है तो चिंता की कोई बात नही है क्योकि आज मैं आपको Urdu sikhne wala apps के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप 3 महीने में उर्दू के मास्टर बन जायेंगे।

कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने स्कूल में उर्दू सब्जेक्ट चुन लेते है लेकिन उन्हें उर्दू पढ़ना और लिखना नहीं आता। इसकी वजह से वे काफी परेशान हो जाते हैं और उर्दू की क्लास में भी मज़ा नहीं आता।

उन्हें इस बात पर शर्मिंदगी महसूस होती है कि वे इतने बड़े हो गए है फिर भी उर्दू नहीं जानते। इसी शर्म के कारण वे उर्दू की क्लास में जाना भी नहीं चाहते। लेकिन अब आपकी इस समस्या का समाधान आपको इस लेख में मिलने वाला है।

Table of Contents

Toggle
  • Urdu Sikhne Wala Apps – उर्दू सीखने वाला ऐप्स
    • 1. उर्दू कायदा भाग 1
    • 2. Urdu Sikhe | उर्दू सीखे
    • 3. Ling – Learn Urdu Language
    • 4. Urdu Qaida Part 2 
    • 5. Noorani Qaida In Urdu (audio)
    • अंतिम शब्द

Urdu Sikhne Wala Apps – उर्दू सीखने वाला ऐप्स

urdu sikhne wala apps

आज के डिजिटल जमाने में उर्दू सीखना अब उतना मुश्किल नहीं रहा। कई ऐसे शानदार Urdu sikhne Ke Liye app मौजूद है जो आपको उर्दू पढ़ने, लिखने और बोलने में मदद करते है। इनसे उर्दू सीखना आसान भी होता है साथ ही मज़ा भी बहुत आता है।

क्योकि आपको बिल्कुल शुरुआत से उर्दू सिखाया जाता है जिन्हें उर्दू का ‘अ’ भी नही आता है वो लोग भी आसानी से उर्दू में मास्टरी हासिल के सकते है इसीलिए आप लेख को पूरा पढ़े।

1. उर्दू कायदा भाग 1

urdu kayda bhag 1

अगर आपको बिल्कुल भी उर्दू नही आती है और आप बिल्कुल Zero से उर्दू सीखना चाहते है तो आप इस App का इस्तेमाल कर सकते है। इससे आप (अलिफ, बा, ता) से शुरुआत कर सकते है जो उर्दू का शुरुआती अक्षर होता है।

जिस तरह इंग्लिश में A b c d होता है बिल्कुल उसी प्रकार उर्दू में यह अक्षर होते है जिनको जाने बिना उर्दू सीखना मुमकिन नही है इसीलिए यह ऐप Beginners के लिए सबसे अच्छा है।

इसका Learning Process बड़ा ही Simple है जो खासतौर पर छोटे-छोटे बच्चों को उर्दू पढ़ने के लिए बनाया गया है जैसे बच्चों को “अलिफ़ से अनार” और “बे से बतख़” सिखाया जाता है। हर हरफ़ (अक्षर) के साथ उससे जुड़ी एक रंगीन तस्वीर और उसकी सही आवाज़ होती है।

जैसे “अलिफ़” के साथ अनार की तस्वीर और उसकी आवाज़ “बे” के साथ बतख़ की तस्वीर और उसकी आवाज़। इस तरीके से बच्चे न सिर्फ़ हरफ़ पहचानते हैं बल्कि उनके मतलब को भी जल्दी समझ जाते हैं।

App Nameउर्दू कायदा भाग 1
Size48 Mb
Rating4.3 Star
Download500 K+

2. Urdu Sikhe | उर्दू सीखे

urdu sikhe

यदि आप हिन्दी से उर्दू सीखना चाहते हैं तो यह एप्पलीकेशन आपके लिए ही लाया गया है जिसमें आपको उर्दू के हरफ़ (अक्षरों) से लेकर शब्दों और वाक्यों तक सब कुछ आसान तरीके से सिखाया जाता है। 

शुरुआत में आपको हिन्दी के माध्यम से उर्दू के हरफ़ और उनके सही उच्चारण की जानकारी दी जाती है जिससे आप उन्हें आसानी से समझ सकें। इसके बाद धीरे-धीरे आपको उर्दू के शब्द और वाक्य बनाना सिखाया जाता है।

इसमें हर Lesson को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि वह आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़ा हो। जैसे सलाम, दुआएं और आम बातचीत के वाक्य। इसके अलावा इसमे आपको रोज Exercises और होमवर्क दिए जाते है ताकि आप जो सीखें उसे तुरंत अभ्यास में ला सकें।

App NameUrdu Sikhe | उर्दू सीखे
Size7.1 Mb
Rating4.7 Star
Download100 K+

3. Ling – Learn Urdu Language

urdu sikhne ke liye app

उर्दू सीखने के लिए यह एक Professional App है जिसमें 200 से भी ज्यादा Lessons उपलब्ध हैं। ये Lessons Beginners से लेकर Advanced लेवल तक डिज़ाइन किए गए है ताकि हर प्रकार के सीखने वाले इसका लाभ उठा सकें। 

इसकी खास बात यह है कि इसमें “Talk Practice” का विकल्प भी दिया गया है जिससे आप Locals के साथ बातचीत करके अपनी Speaking Skills को बेहतर बना सकते हैं। लाइव बातचीत के ज़रिये आप न केवल उर्दू बोलने का अभ्यास कर सकते है बल्कि उनकी संस्कृति और बोलचाल के तरीकों को भी समझ सकते हैं और इसमें Vocabulary Building, Daily Conversations, और Writing Practice जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

(Vocabulary Building) शब्दावली बढ़ाने वाले फीचर के ज़रिए आपको रोज़मर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले नए-नए शब्द सिखाए जाते हैं। हर शब्द के साथ उसका सही उच्चारण और उपयोग के उदाहरण दिए जाते है जिससे आप उन्हें याद रखने में आसानी महसूस करेंगे।

(Daily Conversations) दैनिक बातचीत वाले फीचर के तहत आपको उन वाक्यों और शब्दों का अभ्यास कराया जाता है जो आमतौर पर बातचीत में उपयोग होते हैं। जैसे कि किसी से सलाम-दुआ करना, रास्ता पूछना, खरीदारी करना या दोस्तों से बात करना। यह फीचर आपकी बोलचाल की भाषा को इतना बेहतर बना देता है कि आप उर्दू में आत्मविश्वास के साथ संवाद कर सकते हैं।

(Writing Practice) लिखने का अभ्यास फीचर उन लोगों के लिए है जो उर्दू में लिखना सीखना चाहते हैं। इसमें आपको सही तरीके से अक्षरों को जोड़कर शब्द और वाक्य लिखना सिखाया जाता है। साथ ही इसमें छोटे-छोटे अभ्यास दिए गए हैं जिससे आपकी लेखन शैली और गति दोनों में सुधार होता है।

App NameLing – Learn Urdu Language
Size28 Mb
Rating4.2 Star
Download50 K+

4. Urdu Qaida Part 2 

urdu kayda part 2

अगर आपने उर्दू कायदा भाग 1 ऐप का इस्तेमाल किया है तो उर्दू कायदा भाग 2 आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। यह उन बच्चों के लिए बनाया गया है जो उर्दू सीखने में और बेहतर बनना चाहते हैं।

उर्दू कायदा भाग 2 की खासियत यह है कि इसमें उर्दू के साथ-साथ हिंदी और इंग्लिश का भी पूरा सपोर्ट मिलता है। यह उन बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद है जो एक साथ कई भाषाओं को सीखना चाहते हैं। 

उर्दू सीखने के लिए इसमें हर अक्षर, शब्द और वाक्य को विस्तार से समझाया गया है जिससे बच्चों की उर्दू में पकड़ मजबूत होती है। हिंदी का सपोर्ट बच्चों के लिए एक बड़ा सहारा बनता है क्योंकि हर उर्दू शब्द और वाक्य का हिंदी अनुवाद दिया गया है।

इससे बच्चे आसानी से उर्दू के मतलब और उपयोग को समझ सकते हैं। साथ ही इंग्लिश का विकल्प भी मौजूद है जो बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाषा का ज्ञान प्रदान करता है। 

हर वाक्य और शब्द का इंग्लिश अनुवाद होने से बच्चे तीनों भाषाओं को साथ में सीख सकते हैं। यह फीचर बच्चों को बहुभाषी बनने में मदद करता है और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है। तीन भाषाओं का यह अनोखा संयोजन बच्चों के सीखने को आसान और मजेदार बना देता है।

App NameUrdu Qaida Part 2
Size43 Mb
Rating4.7 Star
Download10 K+

5. Noorani Qaida In Urdu (audio)

noorani qayda in urdu

इससे उर्दू सीखना बड़ा ही आसान होने वाला है। शुरुआत में आपको उर्दू के बेसिक अक्षर जैसे अलीफ, बे, ते और उनके सही उच्चारण को सिखाया जाता है। इसके साथ ही जेर, ज़बर और पेश जैसे व्याकरणिक निशानों की भी जानकारी दी जाती है जो उर्दू भाषा की नींव को मजबूत करते हैं।

इसकी खास बात यह है कि आपको हर अक्षर और शब्द को न सिर्फ सुनने का मौका मिलता है बल्कि वीडियो फॉर्मेट में देखकर समझने की सुविधा भी दी जाती है। उदाहरण के लिए जब आप अलीफ को सीखते है तो वीडियो में आपको उसका सही लिखने का तरीका उच्चारण और उसका उपयोग भी दिखाया जाता है।

वीडियो में हर अक्षर के साथ उदाहरण और उनके उपयोग भी बताए जाते है जैसे अलीफ से शुरू होने वाले शब्द और उनके सही उच्चारण को कैसे किया जाए। इसके अलावा इस ऐप में आपको छोटे-छोटे Quiz और अभ्यास भी दिए जाते है ताकि आप जो सीख रहे है उसे तुरंत आज़माकर परख सकें।

App NameNoorani Qaida In Urdu (audio)
Size61 Mb
Rating4.8 Star
Download100 K+

अंतिम शब्द

आशा करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा जिसमें आपने जाना Urdu Sikhne Ka Apps के बारे में। जिससे हर तरह के लोग उर्दू सिख सकते है चाहें आप बिल्कुल शुरुआत से सीखना चाहते हो या आपको थोड़ी बहुत उर्दू आती हो।

यह ऐप्स हर किसी के लिए Useful है। अगर आपके मन मे इस लेख से संबंधित किसी भी तरह का सवाल है तो मुझे कमेंट के माध्यम से बता सकते है। मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूँगा। तब तक अपना और अपनों का ख्याल रखे।

Share This Post

Related Posts


  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • TOP 10 डिलीट फ़ोटो वापस लाने वाला Apps
  • TOP 5 कार्टून बनाने वाला App

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « मोबाइल से Coding सीखने वाला Apps
Next Post: मोबाइल से उर्दु लिखने वाला Apps »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.