appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

मोबाइल से Coding सीखने वाला Apps

By Tawar

क्या आप Coding सीखना चाहते है पर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नही है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्योकि आज मैं आपको Coding Sikhne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप बिलकुल शुरुआत से कोडिंग सिख सकते है वो भी अपने स्मार्टफोन से। 

coding sikhne wala apps

अक्सर लोगों को लगता है कि Coding केवल कंप्यूटर या लैपटॉप से सीखा जा सकता है पर यह बात आज के समय मे बिल्कुल गलत है। हाँ मैं मानता हूँ कि आज से 10 साल पहले ऐसा सोचना बिल्कुल जायज था।

क्योकि उस समय हर किसी के पास स्मार्टफोन नही था और किसी के पास यह था भी तो कोडिंग सीखने वाला ऐप्स नही होते थे। जिससे हम मोबाइल से कोडिंग सिख सके। पर आज के समय मे हमारे पास स्मार्टफोन, इंटरनेट और कोडिंग ऐप्स जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध है।

इसीलिए आप अपने दिमाग से यह बात निकाल दीजिए कि Coding केवल कंप्यूटर से सीखी जा सकती है बल्कि आप इसबात की गाठ बांध लीजिये की Coding तो अब सिर्फ मोबाइल से ही सीखना है चाहे दुनिया इधर से उधर हो जाये।

Table of Contents

Toggle
  • Coding Sikhne Wala Apps
    • 1. Mimo
    • 2. Sololearn 
    • 3. Programming Hub
    • 4. Enki
    • 5. Codecademy Go
    • 1. कोडिंग सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ?
    • 2. मोबाइल में घर पर कोडिंग कैसे सीखें ?
    • 3. मोबाइल में फ्री में कोडिंग कैसे सीखें ?
    • अंतिम शब्द

Coding Sikhne Wala Apps

तो इसी सकारात्मक सोच के साथ हम अपने लेख की शुरुआत करते हैं। मोबाइल से कोडिंग सीखने के अनगिनत फायदे है जिन्हें उंगलियों पर गिनाना मुश्किल है। हालांकि मैं आपको इनमें से कुछ फायदे जरूर बताऊंगा। सबसे पहला और बड़ा फायदा यह है कि आप जब चाहे और जहाँ चाहे कोडिंग सीख सकते है।

क्योंकि कंप्यूटर से coding सीखने का सबसे बड़ा नुकसान यही है कि इसे हम केवल तभी सीख सकते है जब हम घर पर हो और कंप्यूटर हमारे पास हो। लेकिन मोबाइल के साथ यह समस्या नही होती। आप कही घूमने गए हों, छत पर बैठे हो या बिस्तर पर लेटे हुए हों तब भी आसानी से Coding सीख सकते हैं। 

1. Mimo

Coding सीखने के मामले में यह दुनिया का नंबर वन ऐप है जिससे आप HTML, CSS, Java Script, Python, SQL आदि Programming Language सिख सकते है और इन सभी को सीखने के लिए आपको Daily घंटो का समय देने की जरूरत नही है।

बल्कि आप रोजाना 5 मिनट का समय भी निकाल लेते है तो आप बहुत जल्दी Coding सिख सकते है पर आपको Consistency के साथ रोजाना कुछ न कुछ समय Coding सीखने में देना होगा तभी आप एक सफल Coder बन पायेंगे।

अन्यथा आप सोचे कि 5 दिन में एक बार Mimo app खोलने से Coding सिख जाए तो यह संभव नही होने वाला है बल्कि आपको Consistency बनाये रखना होगा क्योकि मैने खुद इससे थोड़ी बहुत HTML और Css सीखी है।

इसीलिए मैं आपको अपना निजी अनुभव शेयर कर सकता हूँ। इससे आपको Coding सीखने में समय तो लगता है पर सच तो यह है कि आप इससे जो भी सीखेंगे वो हमेशा के लिए याद रहने वाला है क्योकि एक कांसेप्ट को घुमा-घुमाकर बताया जाएगा जो आपके दिमाग मे छप जाएगा।

App NameMimo
Size22 Mb
Rating4.6 Star
Download10 Million+

2. Sololearn 

solo learn

आज-कल Coding सीखने के मामले में यह भी लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है क्योकि इसमे 20 से भी ज्यादा लोकप्रिय Programming Languages सीखने को मिल जाता है जिसमे से कुछ लैंग्वेज पूरी तरह से मुफ्त है जैसे कि HTML, CSS, Javascript, PHP

वही जो Languages Paid है वो पूरी तरह से Paid नही है बल्कि Basic Level की Coding Free में पढ़ सकते है जो Beginners के लिए काफी है क्योकि Coding में Basic या Advance नही होता है बल्कि यह तो सिर्फ कहने की बात है।

बल्कि यह तो निरंतर प्रयास और एक्सपीरियंस का गेम है। आप Coding को जितना ज्यादा समय देंगे यह आपको उतना ही Advance बनाएगा इसीलिए मेरी माने तो आप Basic Level की Coding सीखने में ही अपना ध्यान केंद्रित करे।

App NameSololearn
Size24 Mb
Rating4.5 Star
Download10 Million+

3. Programming Hub

coding sikhne ke liye best apps

अगर आपको Coding सीखना एक Boring Subject लगता है तो Programming Hub आपके लिए ही लाया गया है जिससे कोडिंग सीखना बिल्कुल ऐसा महसूस होता है जैसे की आप कोई मजेदार गेम खेल रहे हों।

इसमे आपको Theory के साथ-साथ Practical Skill पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है क्योकि Coding एक ऐसा विषय है जिसमे Theory चाहे जितना पढ़ लिया जाए Coding नही सीखा जा सकता है बल्कि आप जब तक Practical नही करेंगे।

तब तक आपको Coding का सही ज्ञान नही होगा इसीलिए इसमे आपको Lesson wise Coding सिखाया जाता है की Heading Tag कैसे लिखा जाता है और Paragraph लिखने के लिए कौन-सा Tag उपयोग होता है। यह सभी आपको प्रैक्टिकल करना होता है तभी Lesson आगे की तरफ बढ़ता है।

App NameProgramming Hub
Size13 Mb
Rating4.7 Star
Download5 Million+

4. Enki

enki

यह एक ऐसा कोडिंग सीखने वाला ऐप है जिसमें AI का उपयोग किया गया है और यह कहना गलत नही होगा कि इसमें AI के माध्यम से कोडिंग सिखाई जाती है। इसकी मदद से वह Programming Language जिसे सीखने में हमें 6 महीने लगते। अब केवल 3 महीने में सीखी जा सकती है।

इसमे आपको Personalized Learning Feed देखने को मिलता है जो आपके नॉलेज के हिसाब से Coding सिखाती है और समय समय पर पढ़े हुए कोड का Exercise करवाती है जिससे आपका Revision भी होता रहता है।

और इस एप्पलीकेशन के Algorithm को भी पता चलता है कि आपने कितना Coding सीखा है और आप कहाँ अटक रहे है उसी के अनुसार आपको Feed में Personalized Learning का मौका मिलता है।

App NameEnki
Size14 Mb
Rating4.6 Star
Download1 Million+

5. Codecademy Go

Codecademy Go

Programming सीखना बड़ी बात नही है बल्कि इसे याद रखना बड़ी बात है क्योकि मैं ऐसे कई सारे लोगो को जानता हूँ जिन्होंने हज़ारो रुपये खर्च करके Coding सीखा था पर उन्हें वेबसाइट बनाने के लिए कहा जाए तो उन्हें कुछ नही आता है या वह सब भूल गए है।

इसीलिए आपको हज़ारो रुपये खर्च करने की आवश्यकता नही है बल्कि आप Codecademy Go एप्पलीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आप रोजाना कोडिंग के महत्वपूर्ण टॉपिक्स और कॉन्सेप्ट्स को दोहरा सकते है।

इससे Revision करने का भी अनोखा तरीका देखने को मिलता है बिल्कुल Whatsapp Status टाइप में। मतलब की जिस तरह Whatsapp पर Status देखने को मिलता है बिल्कुल उसी तरह पढ़े हुए कोड का Revision देखने को मिलता है जो कमाल की बात है।

App NameCodecademy Go
Size20 Mb
Rating4.5 Star
Download1 Million+

FAQs-

1. कोडिंग सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ?

Coding सीखने के लिए सबसे अच्छा Mimo app है।

2. मोबाइल में घर पर कोडिंग कैसे सीखें ?

मोबाइल से घर पर कोडिंग सीखने के लिए आप Mimo और Sololearn जैसे Coding सीखने वाला Apps का इस्तेमाल कर सकते है।

3. मोबाइल में फ्री में कोडिंग कैसे सीखें ?

मोबाइल से Free Coding सीखने के लिए Sololearn एप्पलीकेशन का उपयोग कर सकते है।

अंतिम शब्द

आज आपने जाना Coding sikhne Ke Liye Best apps के बारे में। जिसकी मदद से आप मोबाइल से बिल्कुल Free में Programming की सभी Languages सिख सकते है चाहे वह HTML, CSS या Javascript ही क्यों ना हो।

अगर दोस्तो आपके मन मे आज के लेख से संबंधित किसी भी तरह का सवाल है तो बेजीझक पूछ सकते है मैं आपके सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करूँगा तब तक अपना और अपनों का ख्याल रखे।

Share This Post

Related Posts


  • photo par shayari likhne wala apps
    मोबाइल से फ़ोटो पर शायरी लिखने वाला Apps
  • मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने वाला Apps
  • game aur app chupane wala apps
    TOP 5 गेम और ऐप छुपाने वाला Apps

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « TOP 5 Math Solve करने वाला Apps
Next Post: TOP 5 उर्दू सीखने वाला Apps »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.