appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

सबसे अच्छा COMPUTER सीखने वाला Apps

By Tawar

क्या आप कंप्यूटर सीखना चाहते है जिससे आपको भविष्य में कंप्यूटर से संबंधित जॉब मिल सके तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ Computer सीखने वाला Apps के बारे में जिससे आप आसानी से कंप्यूटर सीख सकते है।

यह Apps आपको कंप्यूटर के Basic Knowledge से लेकर Advance Level तक का Knowledge सिखाएगा वह भी अपनी मातृभाषा हिंदी में जिसके लिए आपको एक रूपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

क्योंकि आपने देखा होगा कि हम कही Computer Class करने जाते हैं तो वहाँ पर Computer की Basic Course के लिए कम से कम ₹2000 से ₹3000 लिए जाते हैं जो काफी मोटी रकम है और हर कोई इतना पैसा नहीं लगा सकता है। 

इसीलिए हमने यह लेख लिखा है ताकि आप बिल्कुल Free में और आसानी से Computer सिख सके यहाँ आपको Beginners और Advanced सभी तरह के Levels मौजूद है जिससे हर कोई अपने Level के हिसाब से सिख सके।  

यह आपके लिए उपयोगी इसीलिए भी है क्योकि यह आपको Practical Experience भी दिलाता है इसमे Interactive Tutorials, Quizzes और Practical Exercises शामिल है जिससे आप Theory के साथ-साथ Practical Knowledge भी Gain कर सकते है। 

Table of Contents

Toggle
  • Computer सीखने वाला Apps
    • 1. Computer Course in Hindi
    • 2. Learn Computer And Programming 
    • 3. Computer Course App Offline
    • 4. STP Computer Education
    • 5. Computer Course Basic To Advance
    • अंतिम शब्द

Computer सीखने वाला Apps

computer-sikhne-wala-apps

तो चलिए अब समय की अहमियत को समझते हुए आगे बढ़ते है और जानते है कंप्यूटर सीखने वाला ऐप के बारे में। इससे कंप्यूटर चलाना तो सिख ही जायेंगे उसके साथ में महत्वपूर्ण Programming Skill आपके पास आ जायेगी जैसे की Html, Css और Javascript। 

उसके साथ मे Microsoft Word, Excel, Office आदि Software को चलाना सिख जायेंगे जिससे आपको कहि भी आसानी से जॉब मिल जाएगा तो चलिए लेख को शुरू करते है।

1. Computer Course in Hindi

computer course in hindi

हमारे लिस्ट का जो सबसे पहले एप्लीकेशन है उसका नाम Computer Course In Hindi है जिसका मतलब यह है कि आप इससे  हिंदी में कंप्यूटर सीख सकते हैं तो इससे सुविधाजनक बात और क्या हो सकती है। 

इससे आप Microsoft Office और Excel सीख सकते हैं जिसका पूरा एक Dedicated Section बना हुआ है वहाँ पर आपको Video Tutorials भी मिल जाएंगे और Pdf में Notes भी दिया गया है। 

जिससे आप Video को बिना देखे केवल Notes की मदद से भी Theory सिख जायेंगे वही आपके पास एक Pc या Laptop मौजूद है तो Video देखकर Step By Step Computer सीखना आसान हो जाएगा।

इसमे आपको Computer से संबंधित बहुत सारे Course मिल जायेंगे जो बिल्कुल Practical Knowledge होगा नाकि सिर्फ Theory कराया जाएगा वही आपको किसी भी प्रकार का Certificate नही मिलने वाला है।

बल्कि आपको Original Computer का Skill सिखाया जाएगा तो यहाँ आपको कंप्यूटर की सामान्य जानकारी, विंडोज़, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एम. एस. एक्सेल, एम. एस. पावर पॉइंट, एडोब फोटोशॉप, एडोबी पेजमेकर, कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट, हार्डवेयर, प्रिंटर की जानकारी, आदि Course का Dedicated Section बना हुआ है।

आपको इनमे से जो भी चीज सीखना है उसके अंदर आपको Detailed में उसी Specific Course की Theory और Practical सीखने को मिलेगा। तो मेरे हिसाब से आपको इस ऐप का लाभ जरूर उठाना चाहिए।

App NameComputer Course in Hindi
Size16 MB
Rating4.4 Star
Download1 Million+

2. Learn Computer And Programming 

learn computer and programming

यह भी आज कल लोगो द्वारा काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि अभी तक इसको 1 Millions लोगो द्वारा Download किया जा चुका है।

उसके साथ मे दोस्तो 4.5 की धांसू Star Rating भी मिला हुआ है और आप जानते ही होंगे की इतना ज्यादा बढ़िया स्टार रेटिंग सभी को नही मिलता है। इसका मतलब है कि लाखों लोग इसके माध्यम से कंप्यूटर सिख रहे है।

इससे आप कंप्यूटर तो सिख ही सकते है उसके साथ मे Programming Languages सिख सकते है जैसे कि C++, HTML, CSS, Java आदि Programming भाषा सिखाया जाता है।

App NameLearn Computer And Programming
Size4.8 MB
Rating4.5 Star
Download1 Million+

3. Computer Course App Offline

computer course app offline

अगर आप Beginners से Advance Level तक का Computer सीखना चाहते है तो यह एप्पलीकेशन केवल आपके लिए ही लाया गया है जहाँ आपको Full Computer Course करवाया जाता है।

सबसे मजे की बात तो यह है कि इस App का इस्तेमाल आप Offline भी कर सकते है। आपको सिर्फ इसको इनस्टॉल करने की आवश्यकता है उसके बाद आपका काम आसान हो जाएगा।

यह आपको 2 महत्वपूर्ण भाषाओं में कंप्यूटर सीखने का अवसर प्रदान करता है। जिसमे जो पहले है वो Hindi और दूसरे में English आपको जो भी Language Suitable लगता है उसका चयन कर सकते है।

App NameComputer Course App Offline
Size7.5 MB
Rating4.3 Star
Download100 K+

4. STP Computer Education

computer sikhne ka app

अगर आपको Legit Way में Online Computer की Course बिल्कुल Free में करना चाहते है तो STP Computer Education आपकी पहली पसंद हो सकती है।

जिससे आप Computer Course की Certificate भी प्राप्त कर सकते है जिसके माध्यम से आपको आसानी से किसी भी Company में Job मिल सकता है।

इसमे Computer से संबंधित जितने भी Course बने हुए है उनका Dedicated Section बना हुआ है जैसे कि Basic Computer, ADCA, Tally Prime, Web Development, Advance Excel, Graphics Designing इत्यादि।

App NameSTP Computer Education
Size9.1 MB
Rating4.8 Star
Download100 K+

5. Computer Course Basic To Advance

computer course basic to advance

जैसा कि दोस्तो आपको इस एप्पलीकेशन के नाम से ही समझ आ गया होगा कि इसकी मदद से हम बिल्कुल शुरुआत से कंप्यूटर का Fundamental पढ़ सकते है जिसके पश्चात आसानी से कंप्यूटर चलाना सिख जाएंगे।

इसमे आपको Computer Notes भी देखने को मिल जाता है जो खास स्टूडेंट्स के लिए लाया गया है जिसकी मदद से छात्र चाहे तो अपने कंप्यूटर एग्जाम की तैयारी काफी आसानी से कर सकते है।

इसका User Interface काफी Easy देखने को मिलता है जिसका उपयोग एक बच्चा भी कर सकता है। क्योकि आपको इसमे कंप्यूटर से संबंधित जो भी चीजे सीखना है उसका Dedicated सेक्शन बना हुआ है।

App NameComputer Course Basic To Advance
Size11 MB
Rating4.5 Star
Download100 K+

अंतिम शब्द

तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा जिसमें हमने आपको बताया कंप्यूटर सीखने वाला ऐप्स के बारे में जिसकी सहायता से आप काफी जल्दी घर बैठे कंप्यूटर चलाना सिख जाएंगे।

Share This Post

Related Posts


  • मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने वाला Apps
  • मोबाइल बेचने और खरीदने वाला Apps (2025)
  • हिन्दी में Typing करने वाला Apps

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « फ़ोन से रिज्यूम बनाने वाला Apps
Next Post: किसी भी सवाल का जवाब देने वाला Apps »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.