appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

फ़ोन से रिज्यूम बनाने वाला Apps

By Tawar

अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे है पर आपको नौकरी लेने में समस्या आ रही है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्योकि आज मैं आपको resume banane wala apps के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप 100% Perfect रिज्यूम बना सकते है।

जो आपको नौकरी लेने की रेस में सबसे आगे खड़ा कर देगा क्योकि आज-कल कंपनियों के पास इतना समय नही होता है कि वह हर किसी का रिज्यूम One By One चेक कर सके इसीलिए वे ATS (Applicant Tracking System) का उपयोग करते है। 

ATS एक ऐसा सिस्टम है जो आपके रिज्यूम को स्कैन करता है और उसमे दिए गए कीवर्ड्स (जानकारी) के आधार पर उम्मीदवारों का चुनाव करता है तो अगर आपका रिज्यूम ATS Friendly नही होगा तो आपका रिज्यूम शुरुआत में ही Reject हो सकता है।

Table of Contents

Toggle
  • Resume Banane Wala Apps |रिज्यूम बनाने वाला ऐप्स
    • 1. Resume Builder App, CV Maker
    • 2. Canva
    • 3. CV Engineer
    • 4. Workruit Resume Builder
    • 5. Professional Resume Builder 
    • 6. Resume Builder App
      • FAQs
    • 1. रिज्यूम बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ?
    • 2. रिज्यूम कैसे बनाएं मोबाइल से ?
    • 3. रिज्यूमे बनाने के लिए मुझे किस वेबसाइट का उपयोग करना चाहिए ?
    • अंतिम शब्द

Resume Banane Wala Apps |रिज्यूम बनाने वाला ऐप्स

resume banane wala apps

पर दोस्तो आपको ज्यादा टेंशन लेने की आवश्यकता नही है क्योकि मैं आपको न केवल रिज्यूम बनाने वाला ऐप के बारे में बताऊँगा बल्कि वे सभी ATS के लिए पूरी तरह Optimize किये गए होते है।

पर आपको इसबात का भी ध्यान रखना होगा कि रिज्यूम केवल ATS फ्रेंडली होने से काम नही चलेगा बल्कि वो Interviewer Friendly भी होना चाहिए क्योकि Interviewer आपके रिज्यूम को पढ़कर ही आपसे सवाल पूछते है ऐसे में आपको बिल्कुल सही जानकारी रिज्यूम में डालने की आवश्यता है तो चलिए लेख को शुरू करे।

1. Resume Builder App, CV Maker

resume builder app cv maker

यदि आप ATS फ्रेंडली रिज्यूम बनाना चाहते है तो यह  resume banane wala app आपके लिए ही लाया गया है जिससे रिज्यूम बनाने के लिए आपको ज्यादा दिमाग और समय लगाने की आवश्यकता नही है बल्कि आप कम समय मे प्रोफ़ेशनल रिज्यूम क्रिएट कर सकते है।

क्योकि इसमे आपको बिल्कुल शुरुआत से रिज्यूम बनाना नही पड़ता है बल्कि पहले से बने बनाये 100+ रिज्यूम टेम्पलेट देखने को मिलता है जो ATS Friendly और Interviewer को प्रभवित करने के लिए बनाया गया है।

और यह खास इसीलिए भी हो जाता है क्योकि जो लोग पहले से नौकरी प्राप्त कर चुके है उनके रिज्यूम से प्रभावित होकर टेम्पलेट बनाया गया है जिससे सफलता मिलने का Chance बढ़ जाता है और यह बड़े-बड़े साक्षात्कारकर्ता द्वारा भी Suggest किया जाता है।

इसीलिए यह रिज्यूम बनाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है और मैं ऐसे कई सारे लोगो को जानता हूँ जिन्होंने इसी ऐप का उपयोग करके इंटरव्यू दिया था और उनको First Attempt में ही सफलता मिल गई थी।

और वो आज के समय मे अच्छी खासी सैलेरी के साथ नौकरी कर रहे है इसीलिए आप आँख बंद करके भी इससे रिज्यूम बना सकते है और आपको एक कड़वा सच कहूँ तो जो चीज मुफ्त में मिलती है उसकी हम कद्र नही करते है।

यानी कि आप इसी ऐप की तरह रिज्यूम किसी से बनवाते है तो वह आपसे हज़ारो रुपये ले लेता है पर यह मुफ्त में उससे भी अच्छा रिज्यूम बनाता है तो कोई भी इसका इस्तेमाल नही करना चाहता है क्योकि यह बिल्कुल फ्री है।

App NameResume Builder App, CV Maker
Size8.6 Mb
Rating4.5 Star
Download10 Million+

2. Canva

Canva एक ऐसा एप्पलीकेशन है जिसने ग्राफ़िक डिजाइनिंग की दुनिया को पूरी तरह से हिलाकर कर रख दिया है क्योकि यह ग्राफ़िक डिजाइनिंग से संबंधित जितने भी कार्य होते है वो सभी कार्य अकेला ही कर सकता है चाहे आपको रिज्यूम बनानी हो या आप Poster, Logo या Thumbnail बनाना चाहते हो।

ये सभी काम केवल Canva की मदद से किये जा सकते है इसीलिए इसे All-in-One ऐप भी कहा जाता है और हर वो व्यक्ति जो ग्राफ़िक डिजाइनिंग से जुड़ा हुआ है उसके फ़ोन में यह एप्पलीकेशन जरूर होता है।

जैसे मेरा ही उदाहरण ले लीजिए मैं एक ब्लॉगर हूँ इसीलिए मुझे अपने ब्लॉग के लिए Logo और Featured image बनाने की आवश्यकता अक्सर पड़ती है यही वजह है कि Canva हमेशा मेरे फ़ोन में मौजूद रहता है।

अगर हम इससे रिज्यूम बनाने की बात करे तो यह इसके लिए बच्चों का खेल है क्योकि आपको हज़ारो की संख्या में रिज्यूम टेम्पलेट की पूरी लिस्ट देखने को मिल जाएगा जिसमे से कुछ फ्री और कुछ पेड है पर आपको फ्री में ही इतने सारे रिज्यूम मिल जाएगा कि आपको पेड की तरफ जाने की जरूरत नही पड़ेगी।

और सबसे मजे की बात तो यह है की आप इन रिज्यूम को अपनी जरूरत अनुसार पूरी तरह कस्टमाइज कर सकते है। आपको जो भी सेक्शन पसंद नही आता है उसे हटा सकते है उसके जगह पर आपको कुछ एक्स्ट्रा इनफार्मेशन डालनी है तो वो भी कर सकते है। यानी कि आपको पूरी स्वतंत्रा मिलती है कि आप अपने जरूरी अनुसार जैसा चाहे वैसा रिज्यूम बना सके।

App NameCanva
Size9.6 Mb
Rating4.6 Star
Download100 Million+

3. CV Engineer

resume banane ka app

अगर आप कम समय मे टॉप लेवल का रिज्यूम बनाने की सोच रहे है तो आपको CV Engineer का उपयोग जरूर करना चाहिए क्योकि यह Android Authority और Cnet जैसे कंपनियों द्वारा Recommend किया जाता है इसीलिए आप इसपर अपना भरोसा जता सकते है।

इसमे आपको CV Templates की पूरी Library देखने को मिलता है जो High Paying जॉब में काम आता है और आप सभी जानते होंगे कि US और UK में इस तरह के जॉब आसानी से मिल जाते है इसीलिए अगर उन देशों में नौकरी लेना चाहते है

तो वहाँ रिज्यूम बनाने से काम नही चलेगा बल्कि वहाँ CV की आवश्यकता पड़ती है तो आपको भी एक परफेक्ट सीवी अपने फ़ोन में बनाकर रखना चाहिए ताकि समय पड़ने पर विदेश में नौकरी करने का मौका गवाना नही पड़े।

यह देखने मे रिज्यूम की तरह ही लगता है पर रिज्यूम से ज्यादा जानकारी CV में लिखी होती है जो भर्तिकर्ताओ को आवेदक के बारे में ज्यादा जानकारी देती है इसीलिए हाई लेवल के जॉब में सीवी की आवश्यकता पड़ती है।

App NameCV Engineer
Size6 Mb
Rating4.4 Star
Download1 Million+

4. Workruit Resume Builder

यह एक प्रोफेशनल Resume Banane Ka App है जो उनलोगों के लिए लाया गया है जो नौकरी लेने के लिए थोड़ा Serious है क्योकि इसमे आपको AI (Artificial Intelligence) देखने को मिलता है और AI की उपयोगी तो हम सभी पहले से जानते है।

इससे रिज्यूम बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह देखने को मिलेगा की आपको प्रूफ रीडिंग करवाने की जरूरत नही पड़ेगी और नाही Grammar मिस्टेक देखने को मिलेगा क्योकि AI द्वारा सभी चीजें बिल्कुल परफेक्ट देखने को मिलेगा।

इसमे रिज्यूम को ATS फ्रेंडली बनाने के लिए Score System देखने को मिलेगा है जो 0 से 100% तक रहता है। अगर आपके रिज्यूम में किसी भी तरह की मिस्टेक या गड़बड़ी होगी तो आपका Score 100% कभी नही होगा 

इसका मतलब यह होगा कि आपका रिज्यूम ATS फ्रेंडली नही है और उसमे सुधार की आवश्यकता है और ऐसा नही है कि आपको खुद मिस्टेक ढूंढना पड़ेगा बल्कि AI आपको Suggest करेगा कि रिज्यूम में कहाँ-कहाँ सुधार की आवश्यता है और जब Score 100% को Touch कर जाए तो आप समझ लीजिए कि आपका रिज्यूम परफेक्ट बन चुका है।

App NameWorkruit Resume Builder
Size30 Mb
Rating4.1 Star
Download1 Million+

5. Professional Resume Builder 

resume banane wala

Professional Resume Builder का इस्तेमाल जिन लोगों ने भी किया है उनके लिए यह भाग्यशाली साबित हुआ है। यानी कि वे लोग नौकरी पाने में सफल हुए हैं। शायद यही कारण है कि 30 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इसे 4.8 की शानदार स्टार रेटिंग दिया है।

इसमे आपको बहुत ज्यादा टेम्पलेट देखने को नही मिलता है पर जो भी टेम्पलेट उपलब्ध है वो आपके भर्तिकर्ता को प्रभावित करने और आपको नौकरी दिलाने के लिए काफी है। 

यह फ्री होने के बावजूद इसमें एक भी एड नहीं दिखाई देता जिससे इसका User Experience बहुत ही शानदार होता है। इस अनुभव को वही लोग बेहतर तरीके से समझ सकते हैं जिन्होंने इस ऐप का इस्तेमाल करके रिज़्यूम बनाया है।

App NameProfessional Resume Builder
Size11 Mb
Rating4.8 Star
Download1 Million+

6. Resume Builder App

resume builder app

आजकल रिज़्यूम बनाने के लिए यह ऐप तेजी से लोकप्रिय हो रहा है जिसमें 130 से भी अधिक फॉर्मेट उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि इससे रिज़्यूम बनाने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की कोई आवश्यकता नहीं होती क्योंकि यह ऑफलाइन भी काम करता है।

इससे रिज्यूम तो बना ही सकते है उसके साथ मे रिज्यूम को जब चाहे तब अपडेट कर सकते है और जो भी Unwanted Section आपको समझ नही आ रहा होगा उसे हाईड कर सकते है और कमाल की बात तो यह कि इससे रिज्यूम को शेयर करना सबसे ज्यादा आसान होने वाला है।

क्योकि आपको रिज्यूम का Personalised URL देखने को मिल जाता है जिससे आप URL को किसी भी Browser में Open करते है तो आपका रिज्यूम ऑनलाइन दिखाई देगा जोकि किसी के साथ भी आसानी से शेयर किया जा सकता है।

App NameResume Builder App
Size13 Mb
Rating4.4 Star
Download5 Million+

FAQs

1. रिज्यूम बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ?

Resume बनाने के लिए Canva सबसे अच्छा ऐप है।

2. रिज्यूम कैसे बनाएं मोबाइल से ?

मोबाइल से रिज्यूम बनाने के लिए आपको रिज्यूम मेकर ऐप का इस्तेमाल करना होगा जो आपको गूगल Play Store पर देखने को मिलेगा।

3. रिज्यूमे बनाने के लिए मुझे किस वेबसाइट का उपयोग करना चाहिए ?

रिज्यूम बनाने के लिए आप Resume.com या Canva.com की वेबसाइट पर जा सकते है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको resume banane wala apps की जानकारी पसंद आई होगी जिसमे मैने रिज्यूम बनाने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा किया है ताकि आपको इससे संबंधित किसी भी तरह की समस्या नही आये।

उसके अलावा अगर आपके मन मे आज के लेख से संबंधित किसी भी तरह का प्रश्न है तो बेजीझक कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते है। मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूँगा।

Share This Post

Related Posts


  • Top 5 Call Details निकालने वाला Apps
  • TOP 5 राशन कार्ड चेक करने वाला Apps
  • मोबाइल का Screen Recording करने वाला Apps

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « टॉप 5 फ़ोटो साफ करने वाला Apps (2025)
Next Post: सबसे अच्छा COMPUTER सीखने वाला Apps »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.