appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

Best 5 खाना ऑर्डर करने वाला Apps

By Tawar

आज की इस भागदौड़ वाली जिंदगी में समय के अभाव होने के कारण लोग हर चीज़ को ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे, या ऑफिस में कम समय में प्राप्त करना चाहते है। और ऐसे में Khana Order Karne Wala Apps इन लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है।

क्योंकि इन एप्प्स के माध्यम से मिनटों में अपनी पसंदीदा खाना को कोशों मिल दूर से ऑनलाइन के जरिए प्राप्त किया जा सकता है। इन एप्प्स के आने के बाद हमारी जीवनशैली काफ़ी हदतक आसान हो गया है। हालांकि इनका उपयोग अगर सन्तुलित तरीक़े से किया जाए तो बेहतर है।

वरना जहाँ इनका फायदा है वही इनका कई नुकसान भी है तो आप इन खाना आर्डर करने वाला प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कम ही किया करें। इस लिस्ट में कुछ ऐसे एप्प्स के बारे में भी आपको जानकारी मिलने वाला है जिनका खुद का ये दावा है कि अगर खाना 30 मिनट के अंदर नहीं पहुँचा तो खाना बिल्कुल मुफ्त होगा।

Table of Contents

Toggle
  • Khana Order Karne Wala Apps
    • 1. Swwigy
    • 2. Zomato
    • 3. Foodpanda
    • 4. RailRestro
    • 5. Dominos Pizza
    • FAQs
    • 1. गाँव में खाना कैसे ऑर्डर करें ?
    • 2. घर बैठे खाना कैसे ऑर्डर करें ?
    • 3. मैं फ्री में खाना कैसे आर्डर करूँ ?
    • अंतिम शब्द :

Khana Order Karne Wala Apps

दोस्तों जहाँ आज से कुछ साल पहले स्वादिष्ट और मज़ेदार खाना खाने के लिए हमें मिलों दूर की दूरियां तय करनी पड़ती थी। वही इन Khana Order Karne Wala Apps के आने के बाद पसंदीदा और स्वादिष्ट भोजन खाने के लिए अब हमें इन दूरियां को तय नही करनी पड़ती है।

अब हम बस एक क्लिक में अपनी पसंदीदा खाना को मिनटों में प्राप्त कर सकते है। जिन एप्प्स के बारे में, मैं आपको बताने वाला हूँ व सभी तेजी से डिलेवरी सेवा के लिए जाने जाते है। तो आईए दोस्तों शुरू करते है।

  • Logo बनाने वाला Apps
  • हिंदी में टाइपिंग करने वाला Apps

1. Swwigy

Khana-order-karne-wala-apps

स्विगी में आपका स्वागत है, जो ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग, ग्रॉसरी, डाइनिंग, पिकअप और डिलीवरी सुविधा का एकमात्र समाधान है! खाना ऑर्डर करें, तुरंत ग्रॉसरी डिलीवरी पाएं और अन्य जरूरी सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त करें।

अगर आप इसे पहली बार यूज़ करेंगे तो आपको पहले ऑर्डर पर निश्चित डिस्काउंट मिलने वाला है और साथ ही आप यहां से लेट-नाइट डिलीवरी सुविधा का लाभ उठा सकते है। अपने शहर में मैकडॉनल्ड्स और बर्गर किंग जैसे शीर्ष स्थानीय रेस्टोरेंट से भी अपनी पसंदीदा खाना मंगवा सकते है।

अभी Swiggy के साथ 40000 से भी ज़्यादा रेस्टोरेंट्स जुड़े हुए है आप अपनी पसंदीदा रेस्टोरेंट्स को खोजकर अपना ऑर्डर कर सकते है। अगर आप एचडीएफसी बैंक या क्रेडिट कार्ड्स के माध्यम से भुगतान करते है। तो आपको 15% तक का छूट मिल सकता है।

सबसे ख़ास बात की आपको यहां पर स्विगी जीनियस का विकल्प मिलता है जो अभी भारत के 70 से ज्याद शहरों में उपलब्ध है आप इसके जरिए से आप अपने शहर में किसी भी चीज़ को पिकप और डिलेवरी करवा सकते है।

App NameSwwigy
Size11 Mb
Rating4.3 Star
Download100 Million+

2. Zomato

Khana-order-karne-wala-apps-download

अब Zomato 3 लाख से ज़्यादा लिस्टेड रेस्टोरेंट के साथ उपलब्ध है। आप भारत के सबसे पसंदीदा और भरोसेमंद फ़ूड ऐप के साथ जुड़कर अपने आस-पास के बेहतरीन खाने का मज़ा लें सकते है, जोमैटो जो 2008 से भूखे ग्राहकों को खुश कर रहा है!

आप लाइव ऑर्डर ट्रैकिंग विकल्प के जरिए अपने खाने को Live ट्रैक कर सकते है। अगर खाना ऑर्डर करने से लेकर डिलेवरी तक के किसी भी तरह का कोई परेशानी आती है तो आप Zomato के Customer Care का सहायता ले सकते है जो 24*7 आपके लिए उपलब्ध है।

अगर आप बाहर जाकर खाना खाने के बारे में सोच रहे है तो आप यहाँ से Rating के मदद से अच्छे रेस्टोरेंट्स का चयन कर सकते है आप इसके जरिए पसंदीदा रेस्टोरेंट्स में अग्रिम टेबल बुक भी कर सकते है। Zomato पूरे भारत में ही नही बल्कि अब UAE में भी उपलब्ध है।

अगर आप घर पर खाना बनाने के बारे में सोच रहे है लेकिन किराने का समान उपलब्ध नही है तो आप इसके जरिए से किराने का भी समान ऑर्डर कर सकते है। जैसे- फल और सब्ज़ियाँ, आटा-चावल-दाल, डेयरी-ब्रेड-अंडे, स्नैक्स, इन जैसे 5,000 से ज़्यादा उत्पाद यहां से खरीद सकते है।

App NameZomato
Size31 Mb
Rating4.5 Star
Download100 Million+

3. Foodpanda

लकड़ी से बने पिज्जा, क्लासिक बर्गर या फ्राइड चिकेन का मज़ा लेना चाहते है तो आप Foodpanda को अवश्य डाउनलोड करें। आप इसके साथ जुड़कर राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय व्यंजनों का स्वाद घर बैठे चख सकते है। आप इसके साथ जुड़कर एक पंडा के जैसे जी सकते है।

चाहे कोई भी अवसर हो, हम आपकी सेवा के लिए हर पल कार्यकर्त है। चाहें जन्मदिन की पार्टी हो, अप्रत्याशित मेहमान आए हो, टिफिन ले जाना भूल गए हो, अच्छा महसूस नहीं कर रहे हो, या खाना बनाने के लिए बहुत थके हुए हो,या खुद को ट्रीट देना चाहते हैं

तो चिंता न करें हम आपके लिए हर पल, हर जगह मौजूद है। अगर आप एक शाकाहारी व्यक्ति है मीठ, मछली नही खाते है तो आपके लिए Panda पर मौजूद है शाकाहारी रेस्टोरेंट्स का विकल्प जहाँ से आप अनेकों प्रकार के शाकाहारी भोजन का ऑर्डर कर सकते है।

आप आसान भोजन और किराने की डिलीवरी के लिए इसे एक बार जरूर अजमाएं, इसे आप Google Play Store पर Search कर के आसानी से Download कर सकते है।

App NameFoodpanda
Size24 Mb
Rating3.9 Star
Download100 Million+

4. RailRestro

Free-khana-order-karne-wala-apps

नख़रे वाला बेटा हो या डायटिंग वाली बेटी, डायबिटीज दादा जी हो या वेजेटेरियन मामा जी सबको मिलेंगे उनके पसन्द का खाना उनके सीट पर, अब आपकी रेल यात्रा को और भी आरामदायक और मज़ेदा बनाने के लिए RailRestro हर पल आपकी सेवा में तैयार है।

4.4 रेटिंग के साथ 60 लाख से ज़्यादा उपयोगकर्ताओं द्वारा विश्वसनीय रेस्टोरेंट्स से अपनी पसंदीदा खाना का ऑर्डर कर सकते है। देश के किसी भी रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन यात्रा के लिए भोजन बुक कर के अपनी यात्रा को और भी शानदार बना सकते है।

इसके साथ, यात्री भारत भर के 450 से अधिक प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों में ऑनलाइन भोजन ऑर्डर कर सकते हैं। ट्रेन फूड कंपनी को ट्रेनों में समय पर भोजन की डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए डिलीवरी को अपना योगदान समर्पित किया है।2000+ FSSAI-अनुमोदित रेस्तराँ  से ट्रेनों में ऑनलाइन भोजन ऑर्डर कर सकते हैं।

App NameRailRestro
Size8.8 Mb
Rating4.2 Star
Download1 Million+

5. Dominos Pizza

Pizza-order-karne-wala-apps

Pizza और Burger के शौकीन लोगों के लिए Dominos एक वरदान से कम नही है। क्योंकि Domino’s का दावा है अगर Pizza 30 मिनट के अंदर आपके पास नही पहुचता है तो आपको व पिज़्ज़ा बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा इसके लिए आपको एक रुपया भी देने की जरूरत नही होगी।

यहाँ से आप अपने हिसाब पिज़्ज़ा कस्टमाइज कर सकते है अलग-अलग टॉपिंग चुनें और उन्हें ठीक वैसे ही कस्टमाइज़ करें जैसा आप चाहते हैं। यहां से आप सभी प्रकार की पिज़्ज़ा ऑर्डर कर सकते है। जैसे- चीज़ बर्स्ट पिज़्ज़ा, चिकन विंग्स, इंग्लिश चेडर और चीज़ पिज़्ज़ा इत्यादि।

आप इसके जरिए से भारत के 380+ शहरों में आस-पास के रेस्तराँ से अपना पिज़्ज़ा ऑर्डर कर सकते हैं। मेनू में अलग अलग विकल्पों को देखें और नए और ज़्यादा नए व्यंजनों को  चखे। तो आप अपनी पसंदीदा पिज़्ज़ा ऑर्डर करें और घर बैठे स्वादिष्ट डोमिनोज़ पिज़्ज़ा का आनंद लें।

App NameDominos Pizza
Size20 Mb
Rating4.6 Star
Download100 Million+
  • इन्हें भी पढ़ें –
  • पढ़ने वाला Apps
  • मोबाइल का कचरा साफ करने वाला Apps
  • फ़ोटो बनाने वाला Apps
  • Game और Apps छुपाने वाला Apps

FAQs

1. गाँव में खाना कैसे ऑर्डर करें ?

गाँव में खाना ऑर्डर करने के लिए आप Swwigy या Zomato App का मदद ले सकते है। लेकिन अगर आप गांव से खाना ऑर्डर करते है तो इसके लिए आपको डिलेवरी चार्ज ज्यादा देना पड़ता है।

2. घर बैठे खाना कैसे ऑर्डर करें ?

अगर आप घर बैठे खाना ऑर्डर करना चाहते है तो आप Zomato, Swwigy, Dominos जैसे Apps के जरिए घर बैठे खाना मंगवा सकते है।

3. मैं फ्री में खाना कैसे आर्डर करूँ ?

फ्री में तो आप किसी भी Application के जरिए खाना ऑर्डर नही कर सकते है। लेकिन आप जब पहली बार Swwigy या Zomato Apps ऑर्डर करेंगे तो आपको निश्चित डिस्काउंट मिलेगा।

अंतिम शब्द :

तो मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तों की आपको Khana Order Karne Wala Apps के बारे में दी हुई सभी जानकारी  बेहद पंसद आई होगी। और आप अपने लिए एक अच्छा खाना आर्डर करने वाला अप्प्स का चयन जरूर कर लिए होंगे।

तो इस लेख को उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो ऑनलाइन खाना मंगवाने की चाहत रखते है। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद, आपका दिन सुभ हो।

Share This Post

Related Posts


  • हिन्दी में Typing करने वाला Apps
  • video ko slow motion karne wala apps
    Video को Slow Motion करने वाला Apps
  • सबसे अच्छा फ़ोटो और वीडियो छुपाने वाला Apps

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « TOP 7 घर का नक्शा बनाने वाला Apps
Next Post: TOP 5 कार्टून बनाने वाला App »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.