दोस्तों आज मैं आपको इस Blog Post में Call Detail Nikalne wala Apps के बारे में बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप किसी का भी Call Detail बड़े ही आसानी से निकाल सकते है।
आजकल, कॉल हिस्ट्री प्रबंधन हमारे दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और ऐसी स्थिति में कॉल, मैसेज का पूरा विवरण आसानी से प्राप्त करना हमारे लिए पहले कठिन था लेकिन कॉल हिस्ट्री एप्प के आने के बाद ये सभी प्रक्रिया बहुत ही सरल हो गया है।
कॉल हिस्ट्री एप्प्स की मदद से अब हम कॉलिंग गतिविधियों का रिकॉर्ड और विवरण आसानी से प्राप्त कर सकते है और उसे किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते है लेकिन मैं जिन Apps के माध्यम से आपको कॉल डिटेल्स निकालने के बारे में बताने वाला हूँ उनमें कुछ Apps Paid होगा।
Call Detail Nikalne Wala Apps
महत्वपूर्ण सूचना: इस लेख में बताया गया किसी भी Apps, का इस वेबसाइट से कोई संबंध नही, यदि किसी Apps को उपयोग करने के पश्चात किसी भी तरह कोई नुकसान होता है या प्रीमियम पैक खरीदने पर आपको वांछित सेवाएं प्राप्त नहीं होती हैं,
तो इसके लिए यह वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी तो अपने रिस्क पर अप्प्स इस्तेमाल करें। तो आइए समय को बिना बर्बाद किये हुए लेख में आगे की ओर बढ़ते है।
1. E2Pdf
E2Pdf इस श्रेणी में एक बहोत ही पॉपुलर और प्रोफेशनल एप्प है जिसे आपने एक बार इस्तेमाल करना सही ढंग से सिख लिया तो आप यक़ीन मानो आप किसी का भी Call Details, SMS Details जैसे कई प्रकार की Backup को आप इस App से मिनटों में प्राप्त कर सकते है
आपको यहां CALL STATISTICS का विकल्प मिलता है जिसके माध्यम से आप डायल की गई, रिसीव की गई, मिस्ड कॉल और अस्वीकार की गई कॉल की दैनिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी निश्चित तिथि अवधि सिमा का कुल कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है।
और सबसे ख़ास बात की आप इस E2PDF App का इस्तेमाल निःशुल्क कर सकते है इसे उपयोग करने के लिए आपको एक रुपया भी देने का कोई जरूरत नही है यह बिल्कुल ही मुफ्त एप्लीकेशन है।
App Name | E2Pdf |
Size | 24 Mb |
Rating | 4.0 Star |
Download | 10 Million+ |
2. Truecaller
अब आप सोच रहे होंगे कि Truecaller से हम किस प्रकार से कॉल डिटेल निकलेंगे तो आप Truecaller के जरिए कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम, पता जैसे कई प्रकार की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है। यह एप्प हमारे लिए उस समय और भी ज़्यादा Usefull साबित होता है जब हमें कोई Known या spam Number से कॉल करता है।
Truecaller एकमात्र ऐसा एप्प है जो आपकी संचार को सुरक्षित और प्रभावी बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए सक्षम है। आपको यहां कालिंग फ़ीचर्स का विकल्प मिलता है जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों से मुफ्त में बातचीत कर सकते है।
इसके अलावा आप यहां से कॉल हिस्ट्री, कॉल लॉग, संपर्क, संदेश, ब्लॉक सूची और सेटिंग्स का Google Drive में बैकअप प्राप्त कर सकते है। अगर आप इसे उपयोग करना चाहते है तो Google Play Store से Download कर सकते है।
App Name | Truecaller |
Size | 47 Mb |
Rating | 4.4 Star |
Download | 100 करोड़ + |
3. Call History Any Number
दुनियाभर में किसी भी व्यक्ति की वास्तविक कॉल डिटेल्स प्राप्त करने के लिए यह आपको किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री की पूरी जानकारी देता है। इससे आप किसी भी व्यक्ति की कॉल डिटेल्स, कॉन्टैक्ट डिटेल्स, कॉलिंग हिस्ट्री, यूजर सर्च, कॉल रिकॉर्डिंग्स, डिवाइस जानकारी प्राप्त कर सकते है।
यह ऐप आपके कॉल का unlimited रिकॉर्ड रखता है। एंड्रॉइड में आमतौर पर केवल 500 कॉल का रिकॉर्ड होता है, लेकिन यह ऐप पुराने कॉल रिकॉर्ड को भी सुरक्षित रखता है जिससे आप आसानी से कॉल हिस्ट्री का विश्लेषण कर सकते है।
आप यहां से कॉल्स डिटेल को पीडीएफ, ईमेल या XL फाइल में एक्सपोर्ट कर सकते है इन सभी चीजों के अलावा भी एक एक बहुत ही ख़ास चीज़ इस एप्प के अंदर मौजूद है वह है फेक कॉल आप यहां से किसी भी व्यक्ति को फेल कॉल भी कर सकते है।
App Name | Call History Any Number |
Size | 2.7 Mb |
Rating | 3.0 Star |
Download | 1 Million+ |
4.Call History : Get Call Details
अगर आप अपनी Girlfriend का Call History निकालना चाहते है तो आप इस App का इस्तेमाल करना बिल्कुल ही न भूले क्योंकि आप केवल इस एप्प की मदद से कॉल हिस्ट्री ही नही बल्कि आप Whatsapp Voice Call, Video Call, Message का हिस्ट्री निकाल सकते है।
यह एप्प उनलोगों के लिए और भी खास है जो किसी भी व्यक्ति का Call Details सिर्फ उनका मोबाइल नंबर डालकर निकालना चाहते है आप यहां से नंबर के माध्यम से कॉल डिटेल्स मात्र कुछ ही सेकण्डों में प्राप्त कर सकते है।
लेकिन इस एप्प में एक समस्या भी है आप इसे मुफ्त में इस्तेमाल नही कर सकते है इसे उपयोग करने के लिए आपको इसका premium package लेना होगा तब आप इन सभी Features का इस्तेमाल कर पाएंगे।
App Name | Call History |
Size | 9.4 Mb |
Rating | 3.2 Star |
Download | 1 Million+ |
5.Call History Any Number Details
Call History एक ऐसा एप्प है जो आपके कॉल का पूरा रिकॉर्ड रखता है इसे इनस्टॉल करने के जस्ट बाद ही यह आपका कॉल का रिकॉर्ड रखना शुरू कर देता है इसके अंदर भी आपको फेक कॉल का विकल्प मिलता है जिससे आप किसी दूसरे नंबर को फेक नंबर से स्वैप कर सकते है।
इसका यूज़र्स इंटरफ़ेस भी बहुत ही सरल है जिसे कोई भी आम उपयोकर्ता इस्तेमाल कर सकता है और किसी भी व्यक्ति का कॉल डिटेल्स Mobile Number के माध्यम से निकाल सकता है।
आपके जानकारी के लिए बताता चलू आप इस ऐप्प का भी इस्तेमाल मुफ़्त में नही कर सकते है अगर आप चाहते है इसके माध्यम से कॉल हिस्ट्री निकालना तो आपको इसका प्रीमियम पैक खरीदना होगा
App Name | Call History Any Number Details |
Size | 12 Mb |
Rating | 4.0 Star |
Download | 5 Lakh + |
- इन्हें भी पढें –
FAQ- कुछ ख़ास सावलो का जवाब-
1. दूसरे की मोबाइल की कॉल डिटेल अपने मोबाइल में कैसे देखे ?
दूसरे की मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने के लिए आप Google Play Store पर मौजूद Call History Nikalne wala App की मदद से निकाल सकते है जिसमे E2pdf मुख्य एप्प है।
2. कॉल डिटेल रिकॉर्ड कैसे निकाले जाते है ?
कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकालने के लिए आप E2PDF App का इस्तेमाल कर सकते है इसके माध्यम से आप अपनी Phone की सालों पुराना कॉल डिटेल्स निकाल सकते है।
3. क्या मैं किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री चेक कर सकता हूँ ?
दूसरे की कॉल हिस्ट्री चेक करने के लिए आप Call Histroy App का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका प्रीमियम पैकेज खरीदना होगा। तब जाकर आप किसी अन्य व्यक्ति का कॉल डिटेल्स अपने फ़ोन से निकाल सकते है।
अंतिम शब्द:
तो मैं उम्मीद करता हु दोस्तों की आपको इस लेख में बताएं गए Call Detail Nikalne Wala Apps के बारे में दी हुई जानकारी की मदद से आप किसी भी व्यक्ति का कॉल हिस्ट्री आसानी से निकाल सकते है। अगर इससे संबंधित किसी तरह का कोई सवाल हो,
तो उसे Comment Box में अवश्य पूछे मैं जवाब देने का कोशिश करुँगा। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आपका दिन सुभ हो।
Leave a Reply