appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

TOP 5 इंग्लिश को हिंदी में करने वाला Apps

By Tawar

Hello दोस्तों आज मैं आपको English Ko Hindi Me Karne Wala apps के बारे में बताने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप English को बहुत आसानी से Hindi में और Hindi को English में बदल सकते हैं जैसे कि प्लेट से मिठाई उठाकर खा रहे हों।

दुनिया पहले के मुकाबले अब कहीं ज़्यादा क़रीब होती जा रही है जिसमे अनुवादक ऐप का महत्वपूर्ण भूमिका है जिनके आने के बाद लोगों के बीच जो विभिन्न तरह की भाषाओं को लेकर दूरियां थी वह अब धीमे-धीमे खत्म होते हुए नजर आ रहा है।

क्योकि लोग अब इन Translation app की मदद से चुटकियों में किसी भी लैंग्वेज को हिन्दी मे बदल देते है जिससे हम पूरी दुनिया के साथ जुड़े रहते है चाहे इंग्लिश हो हिंदी करना हो या बंगाली को स्पेनिश यह सभी कार्य हमारे द्वारा बताए गए ऐप की मदद से कर सकते है।

तो अगर आपको सही से इंग्लिश पढ़ने या लिखने नही आती है तो भी चिंता की बात नही है क्योकि आप सिर्फ बोलकर अपनी भाषाओं का अनुवाद कर सकते है और उसे सुन सकते है।

Table of Contents

Toggle
  • English Ko Hindi Me Karne Wala Apps
    • 1. HiTranslate
    • 2. Google Translate
    • 3. iTranslate Language and dictionary
    • 4. All Language Translator
    • 5. Speak and Translate All Language
    • FAQ- कुछ ख़ास सवालों का जवाब-
    • 1. मोबाइल में इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट कैसे करें ?
    • 2. फ़ोटो खींचकर इंग्लिश को हिंदी कैसे करें ?
    • 3. मैं सभी भाषाओं का अंग्रेजी में अनुवाद कैसे कर सकता हूँ ?
    • 4. क्या गूगल ट्रांसलेट 100% सही है ?
    • अंतिम शब्द :

English Ko Hindi Me Karne Wala Apps

जैसा कि हम जानते हैं, अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा है और विज्ञान तथा तकनीक की भाषा भी है। विश्व की विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय जगहों पर अंग्रेजी का प्रयोग होता है। हर कोई, चाहे वह किसी भी क्षेत्र का हो, अंग्रेजी में संवाद करना चाहता है।

इसीलिए आज मैं आपको ऐसे 5 Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपनी भाषाओं का अनुवाद कर सकते है। तो चलिए लेख को शुरू करे।

  • पढ़ने वाला Apps
  • इंग्लिश को उर्दू में ट्रांसलेट करने वाला Apps
  • Train देखने वाला Apps
  • Screen Recording करने वाला Apps

1. HiTranslate

English-ko-hindi-me-karne-wala-apps

अगर आप भी किसी ऐसे App की तलाश में है जिसकी मदद से Offline Mode में भी English को Hindi में Translate किया जाए तो यह खासकर आपके लिए है जहाँ से आप किसी भी भाषाओं का अनुवाद ऑफलाइन मोड में कर सकते है

भाषा की बाधाओं को तोड़ें और पूरे दुनिया के लोगों से जुड़ें इस प्लेटफ़ॉर्म के जरिए जहाँ आपको पूरे दुनिया मे बोली जाने वाली 135 भाषाओं को अनुवाद करने का विकल्प मिलता है जिसमें हिंदी, बंगाली और उर्दू भी शामिल हैं।

आपको यहाँ पर Conversation Translation का भी ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप Messenger के जरिए किसी भी व्यक्ति से उनकी मातृभाषा में बात कर सकते है भले ही आपकी मातृभाषा कुछ भी हो।

App NameHi Translate
Size14 Mb
Rating4.3 Star
Download500 Million+

2. Google Translate

English-ko-hindi-me-karne-wala-apps-download

भाषाओं को ट्रांसलेट करने में दुनिया मे अगर कोई Famous App है तो उसका नाम सिर्फ गूगल ट्रांसलेट है जिसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 100 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

Google Translate 108 भाषाओं के बीच टाइपिंग के द्वारा अनुवाद करने का सुविधा प्रदान करता है जिसमें विशेष भाषा अंग्रेजी है आप अंग्रेजी को किसी भी अन्य 107 भाषाओं में अनुवाद कर सकते है।

अगर आपके पास कोई Image है और उस Image में लिखी हुई Text को किसी अन्य भाषा मे ट्रांसलेट करना चाहते है तो बस उस Image को Camera वाले विकल्प पर क्लिक कर के यहाँ Upload करें और उसका पूर्ण अनुवाद किसी भी अन्य भाषा में पाएं।

App NameGoogle Translate
Size24 Mb
Rating4.4 Star
Download100 Crore+

3. iTranslate Language and dictionary

Translator-app

अगर आप आवाज से आवाज में संवाद करना चाहते है तो इस iTranslate का उपयोग जरूर करें क्योंकि आपको यहां Voice Translate का विकल्प मिलता है जिसके जरिए आप बोलकर किसी भी भाषा मे अपनी भाषा का अनुवाद कर सकते है और सबसे ख़ास बात की इस विकल्प का लाभ आप ऑफलाइन मोड में भी उठा सकते है।

यह आपके लिए उस समय और भी ख़ास हो जाता है जब आप यात्रा पर होते है तो उस समय आप इस विकल्प का भरपूर लाभ उठा सकते है और साथ ही आपको यहां पर डिक्शनरी भी मिलता है जिसकी मदद से आप एक शब्द का अनुवाद कई शब्दों में कर सकते है।

आपको यहां हैंडराइटिंग कर के भी 96 भाषाओं का अनुवाद करने का विकल्प मिलता है जिसमे आपको बस अपनी उंगलियों की मदद से अपनी शब्दों को ड्रॉ करना है यह विकल्प उन भाषाओं के लिए ज़्यादा उपयोगी है जिसे टाइप करना कठिन है।

App NameI Translate
Size58 Mb
Rating4.0 Star
Download50 Million+

4. All Language Translator

Hindi-ko-english-karne-wala-app

अगर आप किसी ऐसे अनुवादक की तलाश में है जो सभी भाषाओं का अनुवाद आपकी लोकल भाषाओं के सरल शब्दों में करें जो आपको बेहतर समझ आएं तो यह आपके लिए एक अच्छा एप्प साबित हो सकता है क्योंकि आप यहाँ से दुनिया मे बोली जाने वाली सभी पॉपुलर भाषाओं का अनुवाद कर सकते है।

अगर आप किसी यात्रा पर है और वहां की भाषा आपके पल्ले नही पड़ रहा है तो उस समय आपके लिए यह और भी ख़ास हो जाता है क्योंकि इसके अंदर ऐसे दर्जनों उपयोगी फ़ीचर्स मौजूद है जो आपकी यात्रा को और भी सुगम और सरल बनाता है।

अगर आप मुझ से ये पूछें कि बाकी एप्प्स से इसमें क्या खास है तो मैं कहूंगा कि आपको यहां AI Text Translator का विकल्प मिलता है जो ट्रांसलेटर की प्रक्रिया को काफी तेज और सरल बनाता है।

App NameAll Language Translator
Size15 Mb
Rating4.1 Star
Download5p Million+

5. Speak and Translate All Language

यह App खासतौर पर उन उपयोगकर्ताओं के लिए बनाया गया है जिन्हें अक्सर दुनिया की विभिन्न भाषाओं का अनुवाद करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, यह ऐप आपकी आवाज को तुरंत कैच करता है और उसे आपकी पसंदीदा भाषा में अनुवाद करता है।

इस App का यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल है जिससे हर कोई इसका आसानी से उपयोग कर सकता है। इसके साथ आप जुड़कर दुनिया के अन्य भाषाओं को आसानी से अनुवाद कर के उसे समझ सकते है।

यह केवल एक अनुवादक ही नहीं है, बल्कि यह दुनिया की प्रमुख भाषाओं में डिक्शनरी का विकल्प भी प्रदान करता है जिससे आप अपनी किसी भी शब्द का अनुवादित अर्थ समझ सकते है।

App NameSpeak translate
Size26 Mb
Rating4.3 Star
Download10 Million+
  • इन्हें भी पढ़ें
  • Hindi में टाइप करने वाला Apps
  • PDF बनाने वाला App
  • गाड़ी नंबर चेक करने वाला App
  • Photo बनाने वाला Apps

FAQ- कुछ ख़ास सवालों का जवाब-

1. मोबाइल में इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट कैसे करें ?

अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से इंग्लिश को हिंदी में अनुवाद करना चाहते है तो इसके लिए आप Google Translate या Hitranslate जैसे Apps का इस्तेमाल कर सकते है।

2. फ़ोटो खींचकर इंग्लिश को हिंदी कैसे करें ?

अगर आप किसी Image का फोटो खींचकर उसमें लिखे हुए English Text को हिंदी में ट्रांसलेट करना चाहते है तो इसके लिए आप Itranslate App का उपयोग कर सकते है। जहाँ से आप बड़े ही आसानी से फ़ोटो खिंचकर इंग्लिश को हिंदी कर सकते है।

3. मैं सभी भाषाओं का अंग्रेजी में अनुवाद कैसे कर सकता हूँ ?

अगर आप पूरी दुनिया मे बोली जाने वाली भाषाओं का अंग्रेजी में अनुवाद करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास अनगिनत Apps मौजूद है लेकिन उसमें अगर ख़ास Apps की बात करें तो Hitranslate और Google Translate है जिनकी मदद से आप सभी भाषाओं का अनुवाद अंग्रेजी में कर सकते है।

4. क्या गूगल ट्रांसलेट 100% सही है ?

मैं आपके जानकारी के लिए बताता चलू की Google Translate हो या कोई भी अन्य Translate Apps हो इनके द्वारा किया गया Translate 100% सही नही होता है। तकरीबन 80-90% तक ही सही होता है।

अंतिम शब्द :

उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा जिसे पढ़ने के बाद इंग्लिश को हिन्दी ट्रांसलेट में किसी भी तरह की समस्या नही आ रही है क्योकि आप केवल अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद ही नही कर सकते है

बल्कि हिंदी से अंग्रेजी में भी अनुवाद कर सकते है साथ ही Voice और Photo Scan Translation Tools भी देखने को मिलता है जो ट्रांसलेशन की प्रकिर्या को काफी सरल बनाते है तो सही में आपको यह जानकारी Useful लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Share This Post

Related Posts


  • free fire me naam likhne wala apps
    टॉप 5 फ्री फायर में नाम लिखने वाला ऐप्स (2025)
  • TOP 5 गेम बनाने वाला Apps
  • सबसे अच्छा फ़ोटो और वीडियो छुपाने वाला Apps

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « TOP 6 पढ़ने वाला Apps
Next Post: TOP 5 गेम और ऐप छुपाने वाला Apps »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.