appkaise
  • Home
  • Apps
Apps

मोबाइल का कचरा साफ करने वाला Apps

By Tawar

mobile ka kachra saaf karne wala apps

क्या आपका स्मार्टफोन भी हैंग करता है खासकर जब आप गेम खेलते हैं? तो अब आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योकि आज मैं आपको Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आपका फ़ोन कभी भी Hang नही होगा।

दोस्तों हमारे फोन में कई तरह का डेटा होता है जो हमें दिखाई नहीं देता लेकिन वह बैकग्राउंड में लगातार प्रोसेस होता रहता है। इससे हमारे फोन का प्रोसेसर हमेशा व्यस्त रहता है और जब हमें असल में इसकी जरूरत होती है तब यह अपना पूरा प्रदर्शन नहीं दे पाता।

इसका नतीजा यह होता है कि जब हम कोई गेम खेलते है तो वह हैंग होने लगता है या किसी भी ऐप को खोलने में बहुत समय लग जाता है। इससे फोन धीमा हो जाता है लेकिन आप अपने फोन को सही तरीके से साफ करें तो ये सभी समस्याएँ खत्म हो सकती हैं और आपका फोन फिर से नए जैसा काम करने लगेगा।

Table of Contents

Toggle
  • Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps – मोबाइल का कचरा साफ करने वाला ऐप्स
    • 1. CCleaner 
    • 2. AVG Cleaner
    • 3. Phone Cleaner
    • 4. Cleaner Antivirus VPN
    • 5. 1Tap Cleaner
      • FAQs
    • 1. मोबाइल साफ करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
    • 2. क्या कोई फ्री फोन क्लीनर है ?
    • 3. क्या फोन क्लीनर ऐप सेफ है ?
    • 4. क्या फोन क्लीनर ऐप्स वास्तव में काम करते हैं ?
    • अंतिम शब्द

Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps – मोबाइल का कचरा साफ करने वाला ऐप्स

अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर अपने फोन को साफ करके उसे नए जैसा कैसे बना सकते हैं? तो दोस्तों इसके लिए आप Kachra Saaf Karne Wala Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो आपके फोन की जंक फाइल्स को हटाता है और अनचाही बैकग्राउंड प्रोसेसिंग को रोकते हैं जिससे आपका फोन बेहतर प्रदर्शन करने लगता है। 

1. CCleaner 

ccleaner

CCleaner भी एक कमाल का ऐप है जिसका इस्तेमाल आप मोबाइल का कचरा साफ करने के लिए कर सकते है और मै अभी भी इसका इस्तेमाल करता रहता है। हालाँकि मेरे मोबाइल में पहले से यह ऑप्शन उपलब्ध है।

फिर भी इसमे मुझे Extra फ़ीचर्स देखने को मिलता है जो मेरे फ़ोन को साफ रखने में मदद करता है और मोबाइल की Performance को बहुत ज्यादा बढ़ा देता है इसीलिए मैं BGMI जैसे Games को High Graphics पर खेल लेता हूँ।

तो अगर आप भी एक Gamer है और आपको भी मेरी तरह Fast Gaming का Experience उठाना है तो आप CCleaner का इस्तेमाल कर सकते है और यह आपको Automatic Clean Up का भी विकल्प प्रदान करता है।

जिसको चालू कर देने के बाद आपको बार-बार खुद से मोबाइल का कचरा साफ नही करना पड़ेगा बल्कि यह आटोमेटिक अपना काम करता रहेगा और इसे आप किसी खास काम से पहले भी सेट कर सकते है। जैसे कि आपको Games खेलने से पहले कचरा साफ चाहिए तो इसे आप सेट कर सकते है।

App NameCCleaner
Size18 MB
Rating4.3 Star
Download100 Million+

Download

2. AVG Cleaner

kachra saaf karne wala apps

AVG Cleaner को लगभग वो सभी लोग जानते है जिनका मोबाइल अक्सर हैंग करता है क्योकि फ़ोन हैंग का एकमात्र समाधान AVG Cleaner है क्योकि इसका इस्तेमाल करने के बाद आपको कभी भी फ़ोन हैंग की समस्या नही आएगी।

क्योकि यह मोबाइल का कचरा साफ करने के लिए Deep Scanning करता है और इसे थोड़ा भी कचरा या Duplicate Files नजर आता है तो उसे डिलीट कर देता है क्योकि यह फ़ोन को साफ करने के लिए किसी भी हदतक जा सकता है।

हालाँकि यह जो भी कचरा Detect करता है उसे डिलीट करने से पहले आपका परमिशन लेता है उसके बाद ही आगे का काम अंजाम देता है इसीलिए आपको इसबात का चिंता नही करना पड़ेगा कि यह आपके Important Files को कचरा समझकर कही डिलीट ना करदे।

क्योकि यह आपको सभी फाइल्स का प्रीव्यू दिखाता है और जब आप पूरी तरह से संतुष्ट हो जाते है उसके बाद ही आपका मोबाइल साफ किया जाता है और हज़ारो एमबी का डेटा कुछ ही सेकंड के अंदर में साफ हो जाता है जो आपके फ़ोन के हेल्थ को बूस्ट करता है।

App NameAVG Cleaner
Size18 MB
Rating4.4 Star
Download50 Million+

Download

3. Phone Cleaner

phone cleaner

Phone Cleaner लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला Apps है। जिसका अंदाज़ा आप इसीबात से लगा सकते है कि इसे Play Store पर 4.6 की Star Rating मिला हुआ है। आम तौर पर इतना अच्छा Star Rating उसी एप्पलीकेशन को मिलता है।

जो अपने फील्ड में कुछ असाधारण काम किया होता है तो कुछ इसी प्रकार Phone Cleaner में हमे असाधारण विकल्प देखने को मिलता है जो हमारे फ़ोन के लाइफ को बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान करता है। जैसेकि यह हमें Whatsapp Cleaner का ऑप्शन देता है।

जिससे व्हाट्सएप्प द्वारा जितने भी फालतू के फ़ोटो, वीडियो और जंक फाइल्स हमारे मोबाइल में मौजूद होता है उसे यह साफ करता है और फ़ोटो या वीडियो के अलावा भी हमारे व्हाट्सएप्प पर अलग-अलग तरह के फाइल्स आते रहते है।

जो हमारे किसी काम के नही होते है जैसेकि Links और Stickers उन सभी को यह Scan करता है और आपको साफ करने का Suggest देता है। अगर यह आपके किसी भी काम का नही होता है तो आप इन्हें साफ कर अपने मोबाइल का भला कर सकते है।

App NamePhone Cleaner
Size13 MB
Rating4.6 Star
Download10 Million+

Download

4. Cleaner Antivirus VPN

cleaner antivirus vpn

जैसा कि आपको इसका नाम सुनकर ही समझ आ गया होगा कि यह मोबाइल साफ करने के साथ-साथ आपको Antivirus का सुरक्षा प्रदान करता है और VPN भी देता है और उससे भी कमाल की बात तो यह है कि ये सभी चीजें बिल्कुल Free में मिलेगी।

बस आपको थोड़ी बहुत एड्स देखने को मिल सकता है जो ठीक है बाकी आपको VPN देखने को मिलता है जिससे आप सुरक्षित इंटरनेट ब्राउज़िंग कर सकते है और Antivirus आपके फ़ोन से घातक वायरस को साफ करता है।

यह आपके फ़ोन से सभी तरह के Viruses को डिटेक्ट करता है और उन्हें Background में साफ करता रहता है इसीलिए आपको Viruses के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नही है और वैसे भी फ़ोन कंपनी वाले अपना सिक्योरिटी सिस्टम प्रदान करते है।

जिससे फ़ोन में आसानी से वायरस आता भी नही है पर आपका फ़ोन स्लो चल रहा है तो ऐसी स्तिथि में यह ऐप आपकी मदद कर सकता है और यह आपको आसान File Manager देता है जिससे हम अपने Files और Folders को क्लीन रख सके।

App NameCleaner Antivirus VPN
Size14 MB
Rating4.7 Star
Download10 Million+

Download

5. 1Tap Cleaner

mobile saaf karne wala apps

यह एक बहुत ही पुराना Mobile Ka Virus Saaf Karne Wala Apps है जो साल 2011 में ही Play Store पर पब्लिश किया गया था। हालाँकि यह उस समय के मुकाबले में काफी बदल गया है क्योकि हमेशा इसमे अपडेट आते रहता है।

जिसकी वजह से हमे नए फीचर्स मिलता रहता है पर अभी भी इसका User Interface बहुत ही साधारण है। जिसमे ज्यादा Color वगेरह देखने को नही मिलेगा बल्कि सिर्फ काम की चीजें मिलेंगी। इसीलिए इसका साइज भी कम है।

इसमे आपको Homepage पर ही सभी तरह के Cleaner देखने को मिलेगा जिन्हें आपको One By One Clean करना होगा क्योकि इसमे Automatic Cleaning का विकल्प नही मिलता है जिससे हमें थोड़ा ज्यादा मेहनत करना पड़ता है।

App Name1Tap Cleaner
Size5.7 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

Download

FAQs

1. मोबाइल साफ करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

मोबाइल साफ करने के लिए CCleaner सबसे अच्छा App है।

2. क्या कोई फ्री फोन क्लीनर है ?

हाँ, बहुत सारे फ्री फ़ोन क्लीनर ऐप है पर उनमे सबसे ज्यादा मुफ्त AVG Cleaner है।

3. क्या फोन क्लीनर ऐप सेफ है ?

जी हाँ यह सभी बिल्कुल सेफ है क्योकि Play Store पर सुरक्षित ऐप्स ही होते है।

4. क्या फोन क्लीनर ऐप्स वास्तव में काम करते हैं ?

जी हाँ यह वास्तव में हमारे फ़ोन का कचरा साफ करते है जिससे हमारा मोबाइल फ़ास्ट हो जाता है और हैंग जैसी समस्या से हमे छुटकारा मिलता है।

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूँ कि आज के बाद आपका फ़ोन कभी भी हैंग नहीं करेगा और मक्खन की तरह स्मूथ चलेगा क्योंकि मैंने आपको Play Store के सबसे अच्छे मोबाइल का कचरा साफ़ करने वाले ऐप्स के बारे में बताया है।

अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी तो अपने अनुभव हमारे साथ ज़रूर साझा करें और ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी उपयोगी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Share This Post

Related Posts


  • video ko slow motion karne wala apps
    Video को Slow Motion करने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • Top 5 Aadhar Card चेक करने वाला Apps

Tawar

आप सभी का appkaise.com में सवागत है मेरा नाम Tawar है और मै एक पेशेवर ब्लॉगर के साथ-साथ एक Content Creator भी हूँ। यहाँ पर मै Apps और Technology से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हूँ।

Previous Post: « TOP 10 Face Change करने वाला Apps
Next Post: सबसे अच्छा फ़ोटो और वीडियो छुपाने वाला Apps »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

अन्य लेख:


  • Top 5 भविष्य बताने वाला Apps
  • Top 5 हिसाब रखने वाला Apps
  • English को Urdu में ट्रांसलेट करने वाला Apps (Best 5 Apps)
  • Top 5 खाता चेक करने वाला Apps
  • TOP 5 Video बनाने वाला Apps
  • मोबाइल से MB चेक करने वाला Apps

Footer

appkaise Footer logo

आप सभी का हमारे ब्लॉग Appkaise.com में सवागत है। मेरा नाम तवर सिंह है और मै यहाँ आपको Android Apps, Technology और Android से जुडी हर तरह की जानकारी साझा करता हु।

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2024–2025 - appkaise All Rights Reserved.